बिहारअन्यअपराधघटना

बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, गोली लगने से 3 लोगों की मौत।

बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, गोली लगने से 3 लोगों की मौत।

 

 

 

पटना:– बिहार

 

 

 

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई है। गोलीबारी की इस घटना में गोली लगने से तीन लोगों की मौत की खबर है। इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है हालांकि ग्रामीण कहते हैं कि गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई है। घटना बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट की है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर जमकर फायरिंग हुई। जिसमें गोली लगने से तीन लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक मरने वाले में दो भोजपुर के रहने वाले हैं, जबकि एक पटना के मनेर थाना क्षेत्र का रहने वाला था। हालांकि पूरे मामले पर बिहटा थानाध्यक्ष सनोवर खान ने कहा है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और बालू घाट पर गोलीबारी की घटना से अनभिज्ञता जताई है।

बता दें कि बिहार में बालू को लेकर आए दिन गोलीबारी की वारदातें सामने आती रही हैं। बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर अबतक कितने ही लोगों की जान जा चुकी है। पिछले साल भी इसी अमनाबाद घाट पर हुई गोलीबारी की घटना में कई लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई थी लेकिन वर्चस्व को लेकर फायरिंग और हत्या का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}