तुलसी माता के विवाह समारोह के साथ जीवन भर साथ रहने का 7 जोड़ों ने संकल्प लिया
////////////////////////////////////
एतिहासिक रुप में विश्वकर्मा सुथार समाज विवाह सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब..
देव विश्वकर्मा
मन्दसौर। देवों के देव महादेव पशुपतिनाथ की नगरी की पावन नगरी मन्दसौर में अखिल भारतीय विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण सुथार समाज का 1 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 28-04-2024 को मन्दसौर में आयोजित किया गया।
गायत्री परिवार के द्वारा वैदिक पद्धति से 7 जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लेकर जीवन भर साथ रहने का संकल्प दिलाया गया !
तुलसी विवाह के साथ प्रारंभ हुए सम्मेलन का समापन विदाई समारोह के साथ हुआ! सुबह 7:00 बजे बारात का आगमन हुआ दोपहर 11:30 बजे तोरण एवं वरमाला संस्कार संपन्न हुए। दोपहर 1बजे प्राणीग्रहण संस्कार वैदिक पद्धति से चिपकाना से पधारे आचार्य जनों के द्वारा करवाया गया आयोजन समिति के पदाधिकारीयों द्वारा सम्मेलन में पधारे सभी अतिथिगणों एवं सहयोग प्रदान करने वाले समस्त समाज जनों का फूल माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया मुख्य अतिथियों का आगमन स्वागत एवं वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करने का कार्य हुआ! शाम 4:30 बजे बरातों को आशीर्वाद समारोह के साथ विदाई दी गई
जिसमें मंदसौर नीमच आदि जिलों के वर वधू की शादियां समाज के आशीर्वाद से संपन्न हुई महिला के भोजन की व्यवस्था एवं पुरुष की भोजन की व्यवस्था सुव्यवस्थित तरीके से करवाया जिसमें बालाजी भजन समिति बढ़िया बरखेड़ा को धन्यवाद दिया
चारभुजा नाथ की बारात लेकर शादी रचाने की बोली के द्वारा 31000 हजार रुपए की बोली लगाकर तुलसी माता का विवाह समारोह करने के भाग्यशाली बने माननीय कैलाश अनंत नारायण जी माल्या खेर खेड़ा सम्मेलन के मुख्य अतिथि बने केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय सदस्य विनय जांगिड़ वहा उपस्थित समाज की सभी सदस्य ने जोरदार स्वागत किया और विनय जांगिड़ ने नवविवाहित जोड़े को बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य के कामना की
पदाधिकारी अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा डीडीवेल लिलदा अध्यक्ष मंदिर समिति बंशीलाल पामेचा मंदसौर अध्यक्ष धर्मशाला समिति कालू लाल जी पामेचा मंदसौर कोषाध्यक्ष मांगीलाल जी शर्मा हमरोदिया मंदसौर सचिव प्रभु लाल शर्मा दोइत्रा झलारा सहसचिव निरंजन शर्मा उमरावल कयामपुर उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा तोषनीवाल दलोदा मुकेश शर्मा उमरावल फाखेडा फंटा झावल उपाध्यक्ष कंवरलाल शर्मा उच्छाणा आक्या साखतली उपाध्यक्ष यशवंत शर्मा खंडेलवाल निम्बोद उपाध्यक्ष महेश हमरो दिया गुराडिया गौड उपाध्यक्ष कन्हैया लाल पालेचा रठाना उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा देवरिया लक्कडसा शामगढ़ संगठन मंत्री ओम प्रकाश शर्मा हमरोदिया दलोदा (नंदावता वाले) मीडिया प्रभारी देव विश्वकर्मा गुराडिया गौड प्रचार मंत्री मनोहर लाल शर्मा उच्छाणा बिहपुर प्रचार मंत्री भगत राम शर्मा तामडोलिया लसूडावन है वहां उपस्थित सभी समाज बंधुओ का सम्मेलन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।