सम्माननीमचमध्यप्रदेश

क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज धर्मशाला ट्रस्ट भादवामाता को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर कलेक्टर ने किया सम्मानित

 

मंदसौर। आरोग्य तीर्थस्थल भादवामाता जिला नीमच में स्थित क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज धर्मशाला ट्रस्ट भादवामाता को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं धर्मशाला परिसर को स्वच्छ बनायें रखने के लिए जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने बुधवार 1 मई को नीमच कलेक्टर कार्यालय में कुमावत धर्मशाला के वर्तमान अध्यक्ष रामेश्वर बारोदिया निवासी जाजली व धर्मशाला मैनेजर भरत शर्मा निवासी भादवामाता को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मालवा की वैष्णोदेवी माँ भादवा भवानी के यहाँ स्थित कुमावत समाज धर्मशाला का निर्माण तत्कालिन अध्यक्ष राधेश्याम मण्डेला जमालपुरा, गोपाल नरानियां अमलावद, जगदीश छापोला रेवास देवडा, कानजी पटेल नरसिंहपुरा मंदसौर के नेतृत्व और वरिष्ठ सदस्य रूपलाल बाथरा के मार्गदर्शन में हुआ था। जिसका लोकार्पण 12 जून 2019 को संपूर्ण शास्त्रीय विधिविधान के साथ हुआ था।
समाज के सुरेन्द्र कुमावत ने बताया कि यह कुमावत समाज के लिए बडी उपलब्धि है और प्रथम बार इस प्रकार का पुरूस्कार जिला प्रशासन की ओर से समाज को मिला है। मैं नीमच जिला प्रशासन का भी धन्यवाद देता हूं जिन्होने समाज के कार्य को देखा और उसे सराहा क्योंकि इससे पूर्व भी समाज ने कई उल्लेखनीय कार्य किये है लेकिन प्रशासन की ओर कभी सराहना नहीं मिली लेकिन इस बार प्रशासन ने कुमावत समाज के कार्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रशस्ति पत्र मिलने पर कुमावत समाज धर्मशाला का निर्माण समिति के वरिष्ठ सदस्य इंजि पवन कुमार खुवार, गोपाल एनिया रेवास देवडा, गोपाल डीडवानीया सेमलीयाहीरा, रतनलाल सीरोटा रामटेकरी, रमेश घोडैला नरसिंहपुरा, स्व. दिलिप भमोलिया, जगदीश घरोला गुराडिया लालमुंहा, वरदीचंद भदानियां, जगदीश उद्यीवाल, कैलाश मरमट, मोहनलाल मोरवार, कचरमल नागोरा, रामरतन कुमावत, गोपाल डँूगरवाल, दुर्गानारायण प्रतापगढ, गोरधनलाल गोरवार, भगत मण्डेला, भंवरलाल कुमावत, जमनालाल पटेल, शिवनारायण भदानियां, सुरेश कुमावत, सुभाष चोरमा, दशरथ नोकवार, रामनारायण जाकड़ा, बाबुलाल कुमावत, दीपक नरानियां, दशरथ कुमावत, भरत अन्यावडा, नंदकिशोर कुमावत पूर्व सरपंच, गोपाल अडानियां नरसिंहपुरा आदि ने समस्त कुमावत समाज को बधाई देते हुए नीमच जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}