समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 मई 2024
कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्ट्रगॉन] म.प्र.गॉन एवं वन्दे मातरम का गायन हुआ
नीमच 1 मई 2024, जिला कलेक्टर कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्ट्रगॉन एवं वंदेमातरम के गायन से
कार्यो की शुरूआत हुई। राष्ट्रगॉन एवं वन्देमातरम का गायन कलेक्टर श्री दिनेश जैन, सीईओ श्री
गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, की उपस्थिति में हुआ।
इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीति संघवी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, श्रीमती
रश्मि श्रीवास्तव एवं कलेक्ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से
राष्ट्रगॉन एवं वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्चात शासकीय कार्यो की शुरूआत की
गई। कलेक्टोरेट, राजस्व, भू-अभिलेख,श्रम,आदिम जाति कल्याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय,
पुलिस विभाग, जिला जनसम्पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-
कर्मचारीगण उपस्थित थे।
–00–
कलेक्टर श्री जैन ने बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार से किया अधिकारी-कर्मचारी को किया सम्मानित
नीमच 1 मई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए
बेस्ट एम्लाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार योजना के तहत माह अप्रैल-2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले
विभिन्न विभागों के 17 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार का वितरण
कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर नीमच में किया गया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, की
उपस्थिति में कलेक्टोरेट में आयोजित एक कार्यक्रम में 17 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाई
ऑफ दी मंथ के पुरस्कार वितरण समारोह में कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत नीमच श्री गुरूप्रसाद,
जिला कोषालय नीमच श्री बृज मोहन सुरावत, प्राचार्य श्री अनिल व्यास, श्री शंकर शुक्ला, परियोजना
अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद कुमार एक्का ,ग्रामीण आजीविका मिशन के श्री हेमन्त रामावत,
महिला एवं बालविकास विभाग पर्यवेक्षक मनासा सुश्री रानी आर्य, पर्यवेक्षक श्रीमती हेमलता व्यास ,
बीएसी जनपद जावद श्री श्रवण कुमार चंदेल , सहायक वार्डन कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास हरवार
श्रीमती सोनु सफा , आधार मास्टर ट्रेनर रतनगढ़ श्री रामनारायण धनगर एवं 5 उपयंत्रियों को भी
शासकीय कार्यो के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ के
पुरस्कार से सम्मानित किया। तथा ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम के अतंर्गत 18 छात्रावासों संस्थानों को
सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी, सीएमओ नीमच श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव,डिप्टी
कलेक्टर सुश्री किरण आजना, सुश्री मयूरी जोक ,श्री चन्द्रसिंह धार्वे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित
थे।
–00—
नीमच जिले में घर-घर सबसे पहले मतदान फिर जलपान
मतदाता जागरूकता पोस्टर लगाने का अभियान प्रारंभ
कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने चीताखेडा में घर-घर जाकर पोस्टर लगाकर की मतदान करने की अपील
नीमच 1 मई 2024, नीमच जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 13 मई को होने
वाले मतदान में शतप्रतिशत मतदान के प्रति जन जागरूकता के लिए एक मई को घर-घर
मतदाता जागरूकता के पोस्टर, स्टीकर लगाने का अभियान प्रारंभ हुआ। बूथ अवेयनेस ग्रुप के
सदस्यों ने गांव-गांव, घर-घर जाकर सबसे पहले मतदान उसके बाद जलपान का नारा लिखे
पोस्टर्स एवं स्टीकर मतदाताओं के घरों पर चिपकाये और मतदाताओं से 13 मई को मतदान
केंद्र जाकर मतदान करने की अपील की।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री
गुरूप्रसाद ने बुधवार को चीताखेडा पहुंचकर, इंदिरा कॉलोनी में बी.ए.जी.सदस्यों के साथ घर-घर
जाकर, 13 मई को मतदाताओं से मतदान करने के संबंध में चर्चा की और उनके घरों के बाहर
अपने हाथों से सबसे पहले मतदान उसके बाद जलपान, नीमच करेगा मतदान 13 मई 2024 का
नारा लिखे पोस्टर्स एवं स्टीकर चिपकाये एवं मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। इस
मौके पर सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय, जनपद नीमच के सीईओ श्री राजेन्द्र
पालनपुरे सहित बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य, आंगनवाडी कार्यकर्ता, बीएलओ एवं ग्रामीणजन
उपस्थित थे।
-00-
मतदाता जागरूकता के साथ 18 ग्रामीण संस्थाओं को कलेक्टर व्दारा स्वच्छता ग्रीन लीफ प्रमाण पत्र वितरित
नीमच 1 मई 2024, पर्यटन मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय की संयुक्त पहल पर प्रदेश के
ग्रामीण क्षेत्र में आतिथ्य सुविधा प्रदान करने वाले होटल, रिसोर्ट होमस्टे, धर्मशाला इत्यादि स्थानों
पर स्वच्छता की उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग प्रणाली प्रारंभ की
गई है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में कलेक्टर नीमच द्वारा इन संस्थाओं के अतिरिक्त विभिन्न
विभागों के हॉस्टलों में भी स्वच्छता सुविधाओं का आंकलन कराकर स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग
जारी करवाई गई। इन संस्थाओं से सर्वप्रथम निर्धारित प्रारूप में स्व-मूल्यांकन कर अपने-अपने
प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। इन प्रस्तावों को विकासखंड स्तरीय सत्यापन उप समिति द्वारा सर्वे
कर सत्यापित किया गया है।
कलेक्ट्रेट बुधवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, अतिरिक्त
कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड एवं की उपस्थिति में नीमच जिले की श्रेष्ठा पराडाइज कनावटी-
नीमच, श्रद्धा भवन भादवामाता संस्थान, पाटीदार घर्मशाला भादवामाता को ग्रीन लीफ रेटिंग,
वृन्दावन गार्डन होटल एण्ड रिसोर्ट, कस्तुरबा गाँधी बालिका छात्रावास हरवार, कुमावत घर्मशाला
भादवामाता, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस बालिका छात्रावास पडदा, अनुसूचित जाति सीनियर बालक
छात्रावास कुण्डला, शासकीय आदिवासी जुनियर बालक छात्रावास टामोटी, शासकीय आदिवासी
बालक आश्रम धाकडखेडी को ग्रीन लीफ रेटिंग,नेताजी सुभाषचन्द्र बोस बालिका छात्रावास
बामनबर्डी-नीमच, अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास चीताखेडा, पिछडा वर्ग पोस्ट मेट्रिक
बालक छात्रावास भोलियावास, विमुक्त जाति बालक आश्रम बोरदियाकलां, पुरोहित धर्मशाला
घसुण्डी बामनी, मेघवाल धर्मशाला चीताखेडा, विमुक्त जाति बालिका आश्रम आंत्रीमाता, शासकीय
अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास चचोर को 1 ग्रीन लीफ रेटिंग, इस प्रकार कुल 18
संस्थाओं को स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग प्रदान की गई। मतदान करने हेतु मतदाता शपथ भी
दिलाई गई। साथ ही सभी से अपेक्षा की गई कि अपने यहां उपलब्ध सुविधाओं को उत्कृष्ट कर
आगामी समय में 5 ग्रीन लीफ रेटिंग प्राप्त करे और पर्यटन को भी बढ़ावा देने के साथ-साथ
आने वाली 13 मई को मतदान करने हेतु मतदाताओं को प्रेरित करते हुए अपने मताधिकार का
प्रयोग अवश्य करें और मतदान करने में सर्व धर्म समाज के सभी लोगो की सहभागिता
सुनिश्चित करायेगें।
-00-
सहायक रिटर्निंग आफिसर श्री राजेश शाह ने किया समाचार “होम वोटिंग की हकीकत” का खण्डन
नीमच 1 मई 2024, सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं एसडीएम जावद श्री राजेश शाह ने प्रदेश के
एक प्रमुख समाचार पत्र में 30 अप्रेल को नीमच से प्रकाशित समाचार “होम वोटिंग की हकीकत”
कई बुजुर्गो ने विधानसभा में घर से की थी वोटिंग, लोकसभा में की जा रही अनदेखी शीषर्क से
प्रकाशित समाचार का खण्डन करते हुए उक्त समाचार को निराधार एवं तथ्यों से परे बताया
है। एसडीएम श्री राजेश शाह ने बताया कि उक्त समाचार में जिन मतदाताओं के नाम का
उल्लैख किया है, उनकी आयु वर्तमान में 85 वर्ष से कम है, इसलिए बीएलओ को जारी की गई
85 प्लस आयु के मतदाताओं की सूची में उन मतदाताओं का नाम शामिल नहीं है। 80 वर्ष से
कम आयु के मतदाताओ से संबंधित बीएलओं व्दारा होम वोटिंग के लिए सम्पर्क नहीं किया
गया है। आलोरी की भंवरीबाई पति रतनलाल धाकड, ख्यालीराम सोनी, रामसुखी बाई जावद रोड,
भगवानदास मुछाल जावद की वर्तमान में आयु 85 वर्ष से कम है।
अत: सहायक रिटर्निंग आफिसर जावद ने होम वोटिंग की हकीकत शीर्षक से एक दैनिक
समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार को निराधार एवं तथ्यों से परे बताते हुए उक्त समाचार का
खण्डन किया है।
-00-
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं कोषालय अधिकारी श्री सुरावत
बेस्ट एम्पलाई आफ दी मंथ पुरस्कार से सम्मानित- कलेक्टर ने किया सम्मान
नीमच 1 मई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन व्दारा बुधवार को कलेक्टोरेट नीमच में आयोजित
एक सादे समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में
उत्कृष्ट कार्य करने और नीमच जिले को प्रदेश में अव्वल स्थान दिलाने के लिए किए गये
विशेष प्रयासों के फल स्वरूप जिला पंचायत नीमच के सीईओ श्री गुरूप्रसाद को बेस्ट
एम्पलाई आफ दी मंथ का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। साथ ही
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने वेतन भुगतान में प्रदेश में लगातार पांचवी बार प्रथम स्थान
दिलाने पर जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बेस्ट
एम्पलॉई आफ दी मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया है।
-00-
आरोपी बंशीलाल गुर्जर को तीन माह के लिए निरोध में लिये जाने का आदेश
डी.एम.व्दारा आरोपी बंशीलाल के विरूद्ध रा.सु.का. की कार्यवाही
नीमच 1 मई 2024, जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन व्दारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980
की धारा 3 की उपधारा(2) के अंतर्गत आरोपी बंशीलाल उर्फ शिवा पिता रामलाल गुर्जर निवासी
नलवा थाना कुकडेश्वर जिला नीमच को उक्त अधिनियम की धारा 3 की उपधारा(2) के तहत
आदेश दिनांक से तीन माह की अवधि तक निरोध में लिए जाने का आदेश जारी किया है।
आरोपी को केंद्रीय जेल, इंदौर में निरूद्ध रखा जाएगा।
-00-