नीमचमध्यप्रदेश
समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 27 मार्च 2023

पार्षद श्रीमती पोरवाल के प्रयास से गणेश मंदिर परिसर में दो गेट लग, मंदिर परिसर होगा पूर्ण विकसित*
नीमच । इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 की सक्रिय पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल की सक्रियता से गणेश मंदिर परिसर के आसपास के रहवासियों की विशेष मांग पर मंदिर परिसर को विकसित करने का क्रम प्रारंभ हो चुका है, इसी कड़ी में पार्षद श्रीमती पोरवाल ने रविवार की प्रातः 8:00 बजे गणेश मंदिर परिसर का निरीक्षण कर कुछ कमियों को और दूर करने के लिए निर्णय लिया की अति शीघ्र बगीचे को विकसित किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार, बाग बगीचा प्रभारी जमुना लाल पाटीदार, महावीर जैन द्वारा पार्षद की मांग पर बगीचे में दो गेट बगीचे में लगाए गए हैं । एक चकरी वाला गेट एवं दूसरा बड़ा गेट को लगाकर क्षेत्रवासियों को सौगात दी है । भक्तों एवं बच्चों के बैठने के लिए दो कुर्सियां लगाई गई है मंदिर परिसर में लगी फरशीकरण को भी अति शीघ्र ठीक कराई जाएगी। बगीचे में पूजा के योग्य आने वाले पौधे लगाए जायेंगे, मंदिर परिसर में हाईमाक्स लगाया जाएगा । विद्युत की साज-सज्जा की जाएगी । मंदिर परिसर में गेट लगने से वार्ड वासियों में हर्ष व्याप्त है सभी ने नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा एवं क्षेत्रीय पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
=====================
गणपति नगर गणेश गार्डन में सम्पन्न हुआ एक दिवसीय गरबोत्सव
नीमच। मां दुर्गा की आराधना के पर्व नवरात्रि पर धार्मिक बंधुओं द्वारा कई धार्मिक आयोजन किए जाते है। भक्त माता की भक्ति में लीन रहते है। 9 दिनों में धार्मिक बंधुओ द्वारा विभिन्न प्रकार से मॉं की आराधना कि जाती है। इंदिरा नगर के पास स्थित गैस गोदाम गणपति नगर क्षेत्र के गणेश गार्डन में गणपति विकास समिति द्वारा शनिवार को रात्रि 8 बजे से एक दिवसीय गरबोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के रहवासियो ने डीजे पर गरबा गीतो पर दी गई शानदार प्रस्तुति ने समा बांध दिया। एक से बढ़कर एक गरबा की प्रस्तुति हुई। महिलाओं के साथ पुरूषों ने भी गरबा किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धार्मिक बंधु उपस्थित रहे
नीमच। मां दुर्गा की आराधना के पर्व नवरात्रि पर धार्मिक बंधुओं द्वारा कई धार्मिक आयोजन किए जाते है। भक्त माता की भक्ति में लीन रहते है। 9 दिनों में धार्मिक बंधुओ द्वारा विभिन्न प्रकार से मॉं की आराधना कि जाती है। इंदिरा नगर के पास स्थित गैस गोदाम गणपति नगर क्षेत्र के गणेश गार्डन में गणपति विकास समिति द्वारा शनिवार को रात्रि 8 बजे से एक दिवसीय गरबोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के रहवासियो ने डीजे पर गरबा गीतो पर दी गई शानदार प्रस्तुति ने समा बांध दिया। एक से बढ़कर एक गरबा की प्रस्तुति हुई। महिलाओं के साथ पुरूषों ने भी गरबा किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धार्मिक बंधु उपस्थित रहे
========================