लोक तंत्र का महापर्व लोक सभा निर्वाचन शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर स्विप प्लान के तहत की मतदाता को जागरूक

सीतामऊ- लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2024 मंदसौर संसदीय क्षेत्र 23 में होने जा रहन 13 मई को मतदान जिसमे मतदान शत प्रतिशत हो इसके लिए शिक्षको एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने स्विप प्लान के तहत मतदाता लदुना चोराहा पर जागरूकता अभियान चलाया गया इस स्विस प्लान रिटर्निंग अधिकारी स्वाति तिवारी तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा सहित स्विस प्लान कर मतदाता को शत प्रतिशत मतदान जो इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया लदुना चौराहा पर लोकतंत्र में मतदान की अपील के नारे के साथ फोर व्हीलर वाहन एवं टू व्हीलर वाहन पर स्टीकर लगाकर अनुग्रहित किया गया
जिसमे अनुविभागीय अधिकारी सुश्री स्वाति तिवारी तहसीलदार मनोहरलाल वर्मा बीआरसी राकेश आचार्य बीएसी कमल राठौर बलवंत लोहार अशोक चौहान व जनशिक्षा केंद्र सरस कुंवर कन्या उमावि सीतामऊ व सीतामऊ नगर आसपास के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं के द्वारा टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहनो के ऊपर स्टीकर लगाए गए व आम जनता से मतदान की अपील की गई स्टीकर की प्रिंट राधेश्याम लोहार जनशिक्षक जनशिक्षा केंद्र कउमावि सीतामऊ के द्वारा कराई गई