चाचवदा साठिया में नील गाय के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे घायल रोजडे़ का ग्रामीणों ने किया उपचार

गरोठ ।ग्राम चाचवदा साठिया मे लावारिस पशु नील गाय (रोजड़ा) के ऊपर कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे नील गांय (रोजड़ा)के बच्चे के पाँव मे व गले पर काटा गया जिससे उसका पूरा पाँव गंभीर हो गया समय पर गांव के युवा लड़के द्वारा उसको कुत्ते के हमले से बचाया गया और ग्राम चचावदा साठिया के विनोद व आकाश परिहार द्वारा युवा शिवसेना जिला प्रभारी दीपक जोशी को फोन कर सुचना दी गई तभी दीपक जोशी मोके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत वन विभाग को सुचना कर मोके पर पहुँचने को कहा उन्होंने तुरंत निकलने की सुचना दी और मोके पर वन रक्षक अर्पित श्रीवास्तव अपने कर्मचारी के साथ पहुंचे और उसको वन विभाग की गाड़ी मे ले जाया गया और उनके द्वारा नील गांय (रोजड़ा) को तुरंत पशु चिकित्सालय पहुँचाया गया ।
इस दौरान गांव के धनराज पाटीदार पटेल,तूफान परिहार, गोपाल परिहार घनश्याम परिहार, श्यामलाल, हरीश,अर्जुन, राजेंद्र, कन्हैयालाल, भेरू,कुलदीप जोशी ,व गांव के कई लोग उपस्थिति रहे व वन रक्षक अर्पित श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दी गई है की उसका इलाज कर दिया गया है वह अब पूरी तरह सुरक्षित है और समय पर उसका इलाज किया जाता रहेगा।