रतलामआलोट

सर जमीनें आलोट पर 103 साल बाद सैय्यदना सहाबा तशरीफ़ लाएंगे

 

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

दाऊदी बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब मंगलवार को आलोट आ रहे हैं वे मंगलवार शाम लगभग 5 बजे आएंगे जहां धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत कर रात्रि विश्राम करेंगे, वही बुधवार को सैयदना साहब बुरहानी मस्जिद में वाअज प्रवचन करेंगे उस के बाद समाज जनों के घरों में लोगों के हालचाल जानेंगे सैय्यदना सहाबा के पहली बार नगर आगमन को लेकर बोहरा समाज के साथ आलोट के सभी समाज जनों में खासा उत्साह है समाज के सभी घरों को रोशनी से सजाया गया है , बोहरा बाखल को भी सजाया गया है 103 वर्ष बाद किसी धर्मगुरु के नगर में आने से समाज में खुशी की लहर है क्या बच्चे युवा बुजुर्ग लगें हैं तन मन धन से सैयदना साहब एवं आने वाले अनुयाई की सेवा के लिए सैय्यदना सहाबा के आगमन की व्यवस्था को देखने पहुंचे एडीशनल एसपी राकेश खाका बोहरा बाखल पहुंच कर समाज जानों से व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ रहे एस डी ओ पी शाबेरा अंसारी, आलोट थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गड़रिया पुलिसकर्मी साथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}