मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 30 अप्रैल 2024 मंगलवार

इनरव्हील क्लब शक्ति मंदसौर का गठन
रत्ना बसेर अध्यक्ष,संगीता जैन सचिव मनोनीत

मन्दसौर। इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 304 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती बीना शाह की मंदसौर आधिकारिक यात्रा के दौरान इनरव्हील क्लब शक्ति मंदसौर का गठन किया गया। नवीन क्लब के अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती रत्ना बसेर एवं सचिव पद हेतु श्रीमती संगीता जैन को मनोनीत किया गया।
डिस्ट्रीक चेयरमेन श्रीमती शाह ने नवीन अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनरव्हील क्लब महिलाओं की बेहतरी और समाज के उत्थान के लिए कई वर्षों से कार्य कर रही है। मुझे आशा है कि इनरव्हील क्लब शक्ति महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये समाज में अधिक से अधिक कार्य करेगी।
नवीन अध्यक्ष श्रीमती रत्ना बसेर ने बताया कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है। उसे वे पूरी ईमानदारी व लगन के साथ निभाएंगी। समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए नया क्लब इनरव्हील के उद्देश्यों की पूर्ति करेंगी। आपने कहा कि जल्द ही सक्रिय सदस्यों की कार्यकारिणी बनाई जाएगी।
नवीन क्लब एवं नये पदाधिकारियों को इनरव्हील सदस्यों ने बधाई दी है।

==============

सभी अभ्यर्थी व्यय लेखा रजिस्टर को बहुत अच्छे से संधारित करें : सामान्य प्रेक्षक श्री सिद्दीकी

सभी राजनीतिक दलों के साथ व्यय लेखा संधारण की बैठक संपन्न

मंदसौर 29 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत चुनाव चिन्ह आवंटन के पश्चात सभी
राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के साथ व्यय लेखा संधारण, व्यय लेखा के नियम, निर्देश से अवगत कराने के
लिए के बैठक सुशासन भवन सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री सिद्दीकी, व्यय
प्रेक्षक श्री दास, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग
सुजानिया, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री परमार, सभी
एआरओ, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सभी सहायक व्यय प्रेक्षक, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री सिद्दीकी द्वारा निर्देश देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी
व्यय लेखा संधारण बहुत अच्छे से करें। लेखा रजिस्टर में एंट्री प्रतिदिन की जानी चाहिए। उसमें किसी भी
प्रकार की लापरवाही ना करें। इसके साथ ही चुनाव के दौरान सभी नियमों और कानून का पालन करें। पूरी
प्रक्रिया का पालन करते हुए सभी चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण करें। कोई भी कार्य बिना अनुमति के नहीं किया
जाए। सभी कार्यों के लिए समय सीमा में अनुमति ली जाए।
व्यय लेखा रजिस्टर का मिलान एवं समीक्षा तीन बार की जाएगी। जिसमें 3 मई, 7 मई एवं 11 मई
को जांच होगी। इसमें सभी दलों के उपस्थित होना जरूरी है। समय पर लेखा प्रस्तुत करें। प्रस्तुत नहीं करने
पर निर्वाचन नियमानुसार कार्यवाही होगी। 10 हजार से अधिक का भुगतान कैश में नहीं किया जाना
चाहिए। 10 हजार से ऊपर का भुगतान ऑनलाइन तरीके से हो। जितनी भी अनुमतियां ली जा रही हैं, उनको
भी अच्छे से संधारित करें। अगर कोई शिकायत है, तो उसके लिए सीविजिल एप्प का उपयोग करे। केंद्रों पर
पानी की बहुत अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। सभी एआरओ फील्ड में भी देखें तथा सेक्टर अधिकारियों से
समन्वय बनाएं। हमेशा अलर्ट मोड रहे। वोटर इनफॉरमेशन स्लिप का शत प्रतिशत वितरण हो, इस बात का
सभी ध्यान रखें। अंत में उन्होंने कहा मतदान दलों को प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम चला कर 1 बार और अच्छे
से दिखाएं। मतदान दलों को अच्छे से प्रशिक्षण प्रदान करें, जितना अच्छा प्रशिक्षण होगा चुनाव उतना ही
अच्छा होगा।

==============

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जगह-जगह मतदाता जागरूकता के नारे लिखे गये
मंदसौर 29 अप्रैल 24/ स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के
निर्देशन एवं स्‍वीप नोडल अधिकारी श्री कुमार सत्‍यम के मार्गदर्शन में जिले में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के
लिए जगह जगह दिवार पर नारे लिखे जा रहे है, एवं मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
साथ ही गावं वालों को मतदान के बारे में जानकारी भी दी ज रही है। मतदाताओं को मतदान की शपथ
दिलाई गयी। शपथ लेते हुए सभी ने कहा कि मैं भारत की/का नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते
हुए यह शपथ लेती/लेता हूं कि मैं, अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखूंगी/रखूंगा
तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग,
जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन
2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगी/करूंगा। शपथ की साथ ही ऐसे युवा मतदाता जिनकी उम्र 18
वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है। ऐसे युवा मतदाता से अपील की गई कि
वह फार्म 6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए।

===========================

सभी विभाग स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का व्यापक प्रचार प्रसार करें : कलेक्टर

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 29 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता
में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक एवं निर्वाचन कार्यो की समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित
सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश देते हुए
कहा की स्वीप की गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। स्कूल
शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान के साथ-साथ स्कूली बच्चों के माता-पिता से
घर पर जाकर संपर्क करें। साथ ही मतदाता जागरूकता संदेश के बारे में भी बताएं। महिला एवं बाल विकास
विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता संदेश का व्यापक प्रचार
प्रसार करें। इसके साथ ही घर-घर पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण आहार, गर्भवती महिला की जानकारी
भी एकत्रित करें। नगर पालिका कचरा वाहनों में 13 मई मतदान दिवस के गीत बजवाए। इसके साथ ही
विभागों द्वारा किए जा रहे हैं प्रचार कार्य का कॉल सेंटर के माध्यम से भी लगातार क्रॉस चेकिंग की जाएगी।
मंडी सचिव मंडी में, उपार्जन केन्द्रों एवं सहकारी उचित मूल्य की दुकानों पर भी मतदाता जागरूकता के
पोस्टर लगवाए। जिससे मतदाताओं को 13 मई मतदान दिवस के संबंध में जानकारी हो सके। ऐसे निजी
संस्थान जो मतदान दिवस के दिन मतदाताओं को कोई विशेष छूट प्रदान कर रहे हैं, तो छूट के संबंध में
संस्थान के बाहर ही पोस्टर लगवाए। जिससे मतदाताओं को पता चल सके। मतदान केंद्र पर आधारभूत
सुविधाओं के साथ-साथ गर्मी के कारण मतदाताओं एवं मतदान दलों को कोई परेशानी ना हो, इसका विशेष
तौर पर ध्यान रखा जाए। प्रत्येक मतदान केंद्र पर मेडिकल की टीम भी साथ में भेजी जाए। जो स्वास्थ्य
संबंधी समस्या को समाधान करेगी।

=================

ह‍स्‍ताक्षर अभियान चलाकर किया जा रहा है मतदाताओं को जागरूक

मंदसौर 29 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता जागरूकता गतिविधियां निरंतर
रूप से जारी है। इन गतिविधियों के अंतर्गत हस्‍ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं से मतदान करने की
अपील की जा रही है तथा मतदान करने के लिए हस्‍ताक्षर लिए जा रहे हैं। हस्‍ताक्षर अभियान जिले में
लगातार जारी है। लोकतंत्र में मतदाता की राय सर्वोपरि है। उनके मत से ही जनप्रतिनिधियो का चयन होता
है। मतदान के माध्यम से जितनी अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोक तंत्र मजबूत बनेगा तथा
उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो सकेगा। मतदाता की समझदारी रंग लाएगी-देश को खुशहाल बनायेगी। भारत
निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम में आगामी 13 मई 2024 को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के
मतदान में अपनी भागीदारी निभाने की अपील मतदाताओं से की जा रही है।
=====================
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्‍त मतदान दलों का प्रशिक्षण 2 व 3 मई को
मंदसौर 29 अप्रैल 24/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया
गया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्‍त मतदान दलों का प्रशिक्षण 2
एवं 3 मई को आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण शासकीय महाविद्यालय मंदसौर एवं कुशाभाऊ ठाकरे
प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा।

=====================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 29 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं।  हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

==================

मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को किया जा रहा को जागरूक

मंदसौर 29 अप्रैल 24/ स्‍वीप गतिविधियों के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित
किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के
कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक
किया जा रहा है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं
सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ
ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।

===============
मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जायेगा

मंदसौर 29 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने लोक
प्रतिनिधित्‍व अधिनियम, 1951 की धारा 135-ख की उप धारा (1) अनुसार किसी कारोबार, व्‍यवसाय,
औघोगिक उप क्रम या किसी अन्‍य स्‍थापना में नियोजित प्रत्‍येक व्‍यक्ति को, जो लोकसभा या किसी राज्‍य
की विधानसभा के लिये निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, मतदान के दिन अवकाश मंजूर किया
जाएगा। यदि कोई नियोजक उप धारा (1) या उप धारा (2) के उपबंधों का उल्‍लंघन करेगा, तो ऐसा
नियोजक जुर्माने से, जो पांच यौ रूपये तक का दंडनीय होगा।
अत: जिले में निजी या सार्वजनिक/कार्यरत प्रत्‍येक कामगार को 13 मई 2024 को सवैतनिक अवकाश
दिया जाने हेतु कारखाना/ व्‍यपारियों/ प्रतिष्‍ठान/ संस्‍थान स्‍वामियें को आदेशित किया जाता है। अवकाश
के दिन किसी व्‍यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती या उसमें कोई कमी नहीं की जाएगी।

============

ईवीएम का द्वितीय रेण्‍डमाईजेशन 1 मई

मंदसौर 29 अप्रैल 24/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की ईवीएम का द्वितीय
रेण्‍डमाईजेशन 1 मई को प्रेक्षक महोदय एवं अभ्‍यर्थियों की उपस्थिती में आयोजित होगा। रेण्‍डमाईजेशन 1
मई को नवीन कलेक्‍टर कार्यालय के सभा कक्ष में प्रात: 11 बजे आयोजित किया जायेगा ।

================
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोकतंत्र का आकाशदीप कार्यक्रम 30 अप्रैल को
मंदसौर 29 अप्रैल 24/ स्‍वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकरी जिला पंचायत
मंदसौर द्वारा बताया गया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोकतंत्र का आकाशदीप कार्यक्रम
आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम 30 अप्रैल को सायं 6.30 बजे पीजी कॉलेज ग्राउण्‍ड मंदसौर में आयोजित
किया जाएगा।

====================

मीडिया, प्रशासन व पुलिस के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नूतन स्टेडियम में 3 व 4 मई को
मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन 2 मई को
मंदसौर 29 अप्रैल 24/ स्‍वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकरी जिला पंचायत
मंदसौर द्वारा बताया गया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया
गया है। जिसमें बॉलीवाल प्रतियोगिता 2 मई को सायं 4.30 बजे कॉलेज ग्राउण्‍ड बालक होस्‍टल के पास एवं
क्रिकेट प्रतियोगिता 3 व 4 मई 2024 को सायं 5.30 बजे नूतन स्‍टेडियम मंदसौर में आयोजित की जाएगी।
क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रशासन, पुलिस एवं मीडिया के साथी भाग लेंगे। टीम निर्माण के लिए जिला खेल
अधिकारी मोबाइल +9179871 39485 से संपर्क करें।

===============

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बाईक रैली का आयोजन 1 मई को
मंदसौर 29 अप्रैल 24/ स्‍वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकरी जिला पंचायत
मंदसौर द्वारा बताया गया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बाईक रैली (मय हेलमेट सहित) का
आयोजन 1 मई 2024 को प्रात: 8 बजे महाराणा प्रताप चौराहा से पशुपतिनाथ मंदिर घाट मंदसौर तक
आयोजित की जाएगी।

=============

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ‘चलें बूथ की ओर’ अभियान चलायें

मंदसौर 29 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत प्रदेश में तृतीय एवं चतुर्थ चरण का मतदान क्रमश: 7 मई 2024 एवं 13 मई 2024 को होने जा रहा है। मतदान प्रक्रिया में अधिक सेअधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने  चलें बूथ की ओर अभियान प्रत्येक मतदान केन्द्र परचलाया जाएं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने यह निर्देश संबंधित जिलों के कलेक्टरएवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये हैं।
श्री राजन ने कहा कि कि तृतीय चरण के लिये यह अभियान एक मई एवं चतुर्थ चरण के लिये 7मई को चलाये साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अन्य आयोजन भी करें। अभियान के अंतर्गतप्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ जागरूकता समूह (BAG) के सदस्यों, कैम्पस एम्बेसडर, रहवासी कल्याणसमिति (RWAs), चुनावी साक्षरता क्लब (ELCs), गैर सरकारी संगठन (NGOs), चुनाव पाठशालातथा स्थानीय लोगों के माध्यम से सघन स्वीप गतिविधियां आयोजित कर लोगों को अपने मताधिकारका प्रयोग करने के लिये जागरूक एवं प्रेरित करने की कार्यवाही करें। आयोजित गतिविधियों के उच्चगुणवत्ता के फोटोग्राफ्स एवं वीडियो उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये हैं।
तीसरे चरण के 20456 मतदान केंद्रों पर चलेगा अभियान तीसरे चरण में प्रदेश के 9 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। इसके अंतर्गत आने वाले 20 हजार 456 मतदान केंद्रों पर यह अभियान चलाया जाएगा। इसमें बैतूल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।

चौथे चरण के 18007 मतदान केंद्रों पर चलेगा अभियान

चौथे चरण में प्रदेश के 8 लोकसभा क्षेत्रों के 18 हजार 7 मतदान केंद्रों पर यह अभियान चलायाजाएगा। इसमें देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा लोकसभा क्षेत्र शामिलहैं।

=====================

प्रदेश में नेशनल लोक अदालत 11 मई को

आपसी समझौतों से विवादों का किया जायेगा निराकरण

मंदसौर 29 अप्रैल 24/ प्रदेश में नेशनल लोक अदालत शनिवार 11 मई, 2024 को हाई कोर्ट
परिसर जबलपुर और ग्वालियर, इंदौर बैंच में आयोजित की जा रही है। नेशनल लोक अदालत में सभी
तरह के कम्पाउण्डेवल मामलों के निराकरण का प्रयास किया जायेगा जिसमें मध्यप्रदेश सरकार
पक्षकार है। लोक अदालत में दोनों पक्षकारों की संतुष्टि के साथ लंबित मामलों का निराकरण किया
जायेगा।
लोक अदालत में मुख्य रूप से आपराधिक समझौता योग्य प्रकरण, धन वसूली संबंधित प्रकरण,
मोटर दुर्घटना दावे से संबंधित मामले, श्रम एवं रोजगार विवादों से संबंधित मामले, बिजली, पानी
और अन्य बिल भुगतान से संबंधित मामले, वैवाहिक विवादों से संबंधित मामले (तलाक को छोड़कर),
भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामले, वेतन-भत्ते और सेवानिवृत्ति लाभ के सेवा मामलों से संबंधित
प्रकरणों के साथ राजस्व से संबंधित मामलों के निराकरण के प्रयास भी किये जायेंगे। नेशनल लोक
अदालत के संबंध में विधि-विधायी विभाग द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव
और सचिव को पत्र लिखा गया है।

===================

स्व सहायता समूह की आवश्यक बैठक संपन्न

गरोठ—जनपद पंचायत सभागार में स्व सहायता समूहों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित गतिविधियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समूह को गांव में महिला मतदाता को जागरूक करने हेतु पीले चावल वितरित करने और घर-घर से मतदान करवाने हेतु आग्रह एवं मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई गई। जानकारी महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती राखी बारिया ने दि।

===================

 

==================

शामगढ़-प्रसिद्ध मां महिषासुर मर्दिनी देवी माता जी मेले को लेकर तैयारीया शुरु

ज्ञात हो की ये मेला प्राचीन एवं बहुत ही प्रसिद्ध है उसी को लेकर एक विशाल पशु मेला हर वर्ष लगता है नगर परिषद ईसी को लेकर वृहद तैयारीया कर रही है नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव तैयारीयो को लेकर स्वयं हर कार्य को अपनी देखरेख में कर रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}