
पुलिस चालान की रस्म अदाई तो दुर तक नही पर मुंह दिखाई तक नही,,,!
नगर में बढ़ते यातायात से आमजन परेशान यातायात व्यवस्था में जीरो आलोट पुलिस नगर के मुख्य मार्ग से लेकर बाजारो में हमेशा जाम लगने से परेशान हो रहा आमजन कारगिल चौराहे से लेकर विठ्ठल मंदिर मार्ग पर दुकानदारो व्दारा रोड पर रखे गए सामान तथा हाथ ठेला दुकानदार व्दारा जंहा मर्जी पढी वहा अपनी दुकानदारी चला रहे है। यह स्थित जगदेवगंज कृषि उपज मंडी से नगर परिषद कार्यालय, बस स्टैंड, कन्याशाला रोड, संजय चौक, राजेन्द्र चौक, लखारा कुई, विठ्ठल मंदिर कुम्हार नाका तथा अंजुमन कॉलोनी रोड जंहा सिविल हाॅस्पीटल भी इस मार्ग पर होने से गंभीर मरीजो को लाने ले जाने में बड़ी परेशानी उठाना पड़ती है। कन्याशाला विधालय के आसपास प्रतिदिन हाथ ठेला गाड़ी तथा अनाज व्यापारी व्दारा रोड पर खरीदी गई उपज को रखने और हाथ ठेला गाड़ीयो पर धन्धा करने वालो से जाम लगा रहता है। यहा पैदल चलने मे परेशानी झेलना पढ़ती है। यही हाल बस स्टैंड पर बना हुआ है बसो के रुकने के स्थान पर फलफुट तथा गोलगप्पे के नाम पर जहर पिला रहें पानी पतासे वाले चटपटे खट्टे पानी के नाम पर पानी में इमली की चटनी के नाम पर टाटरी नामक जहर मिलाकर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड कर रहें है। दुकानदारो ने बस स्टैंड सहित पुरे नगर के मुख्य बाजार में यातायात प्रभावित कर रखा है। राष्ट्रीयपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने संचालित शराब दुकान से बस स्टैंड का यातायात प्रभावित हो रहा है। नगर में चहुंओर अतिक्रमण होने और रोज जाम की स्थित बने पर भी नगर परिषद के जवाबदार मठाधीश आंखे बुंद कर बैठे है। पुलिस भी बेधड़क तेज रफ्तार से दौड़ रही मासूम जिंदगी इस सत्र के स्कूल भी खुलने वाले है। ज्ञात हो कि नगर में तेज रफ्तार से कई बार एक्सिडेंट हो चुके है।