भोपालमध्यप्रदेश
नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक समेत 6 कर्मचारी निलंबित

सरकार को 2 करोड़ का आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप
भोपाल। मध्यप्रदेश नगरीय विकास और आवास विभाग ने एक संयुक्त संचालक समेत 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इन कर्मचारियों अधिकारियों पर 2 करोड़ 5 लाख रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाने के मामले में दोष साबित होने के बाद प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन और आवास के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
निलंबित होने वाले अफसर में संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन और विकास रीवा आरपी सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद चाकघाट संजय सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद गुढ़ के एन सिंह शामिल हैं। इनके साथ पंचायत कालीन कर्मियों के नियम विरुद्ध संविलियन के मामले में की गई शिकायत जांच में सही पाई गई थी। इनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला पंचायत सीईओ को निर्देश जारी किए गए हैं।