सीतामऊ में शिवाय डायग्नोस्टिक एवं सोनोग्राफी सेंटर का हुआ शुभारंभ

सीतामऊ -नगर के सुवासरा रोड पर शनिवार को शिवाय डायग्नोस्टिक एवं सोनोग्राफी सेंटर का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित कई व्यक्ती एवं निजी क्लीनिक संचालक, डॉक्टर उपस्थित रहे। सोनोग्राफी सेंटर में हिमोग्लोबीन (खून), शुगर, लीवर, किडनी हॉर्ट, एलर्जी, थॉयराइड, एच. बी ए.वन. सी, विटामिन की भी जाँच सुविधा मिलेगी, साथ ही सभी प्रकार के एक्सरे की सुविधाएं भी यहां उपलब्ध होने से मरीजों को बडी राहत मिल पाएगी।
सोनोग्राफी व डाग्नोस्टिक सेन्टर के संचालक विजय मोनू राजपुरोहित ने बताया कि यहां पर आने वाले क्षेत्रीय लोगों को अब मंदसौर नहीं जाना पड़ेगा। मंदसौर शहर की सारी सुविधाएं सीतामऊ में ही मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। शुरुवात में मंगलवार और शुक्रवार दो दिन यहाँ गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, हमारी कोशिश है कि आगे हम सीतामऊ में सप्ताह के सातों दिन यह सुविधा मरीजों को प्रदान कर सकें।
बता दे कि सुविधाओं के अभाव में सीतामऊ क्षेत्र से बडी संख्या में मरीजो को मंदसौर, नीमच, रतलाम आदि शहरों में जाना पड़ता है जहां जानकारी के अभाव में मरीजों को घंटो इधर उधर भटकना पड़ता है साथ ही समय ओर पेसो की भी बर्बादी होती है लेकिन अब सीतामऊ में सोनोग्राफी जेसी सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को 40 किलोमीटर दूर मंदसौर जाकर इलाज कराने से निजात मिल सकेगी।