मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 29 अप्रैल 2024

=============
टैक्स बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न
मुकेश पारिख अध्यक्ष एवं सीए आयुष जैन सचिव मनोनीत

मन्दसोर। मंदसौर टैक्स बार एसोसिएशन की सत्र 2024-25 की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु नॉमिनेशन कमेटी की बैठक एसोसिएशन संरक्षक श्री शांतिलाल डोसी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें एसोसिएशन के आगामी वर्ष हेतु अध्यक्ष कर सलाहकार श्री मुकेश पारिख, सचिव सीए आयुष जैन, उपाध्यक्ष श्री अशोक पाटनी, कोषाध्यक्ष सीए अर्पित नागदा, सह सचिव सीए सत्यनारायण काला, स्वागत समिति अध्यक्ष जितेंद्र मित्तल, स्वागत समिति सदस्य सीए सिद्धार्थ अग्रवाल और कविता मिनडा, लाइब्रेरियन मनीष मित्तल को मनोनीत किया।
नवीन अध्यक्ष मुकेश पारिख सहित नवीन कार्यकारिणी को संस्था सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है। यह जानकारी वर्तमान अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राणावत ने दी।

==============

मल्हारगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत कलश यात्रा निकाली गई
मंदसौर 28 अप्रैल 24/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं स्‍वीप नोडल एवं सीईओ जिला
पंचायत श्री कुमार सत्‍यम के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता की विभिन्‍न गति‍विधियां आयोजित
हो रही है। इसी क्रम में आज मल्‍हारगढ में मतदाता जागरूकता अंतर्गत कलश यात्रा निकाली गई। कलश
यात्रा में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। मतदान के महत्‍व के बारे में जानकारी दी गयी
। यात्रा में मतदाता जागरूकता के नारे भी लगाये गये। कलश यात्रा के समापन के पश्‍चात मतदाताओं को
मतदान के शतप्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गयी।

===============

रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक

मंदसौर 28 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 कें अंतर्गत स्‍वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।  इसके अंतर्गत गांव गांव में
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं रंगोली
बनाकर संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला
बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस
कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे
हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।

=================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 28 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

==================
वोटर स्लिप के साथ आइडेंटी कार्ड लाना जरूरी

मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक दस्‍तावेजों में से कोई भी एक दस्‍तावेज दिखाकर मतदाताकर सकेंगे मतदान

मंदसौर 28 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया
गया कि निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए मतदाता
पहचान पत्र के अलावा 12 दस्तावेजों निर्धारित किये गए है। इन दस्तावेजों में से कोई सा भी एक दस्तावेज़
होने पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। इन दस्तावेजों के अंतर्गत मतदाता पहचान पत्र,
आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्‍त पासबुक, पेंशन
दस्तावेज(फोटो सहित), स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, स्मार्ट कार्ड, सेवा पहचान पत्र, आधिकारिक पहचान पत्र
एवं दिव्‍यांग यूनिक आईडी को शामिल किए गए हैं। इनमें से कोई सा भी एक दस्तावेज़ होने पर आपको

अपने मत का प्रयोग करने से कोई भी नहीं रोक सकता है, तो आओ हम सब मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र को
बनाने के लिए सभी मतदान करें ।

================

लोक सभा क्षेत्र मंदसौर के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री दास से मोबाइल 9993400843 पर कर सकते हैं संपर्क

मंदसौर 28 अप्रैल 24/ लोकसभा- 2024 निर्वाचन के अंतर्गत 23 मन्दसौर लोकसभा क्षेत्र के लिए
व्यय प्रेक्षक श्री एसएस दास को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल नंबर
9993400843, ई-मेल soumendu.s.das@incometax.gov.in यह है। व्यय प्रेक्षक मन्दसौर सर्किट
हाऊस में रुके हुवे है, जिनके मिलने का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रहेगा।

===================
लोक सभा क्षेत्र मंदसौर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री सि‌द्दीकी से मोबाइल 9238707632 पर कर

सकते हैं संपर्क

मंदसौर 28 अप्रैल 24/ लोकसभा- 2024 निर्वाचन के अंतर्गत 23 मन्दसौर लोकसभा क्षेत्र के लिए
सामान्य प्रेक्षक श्री अबूबक्कर सि‌द्दीकी पी. को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल
नंबर 9238707632, ई-मेल genralobservermandsaur01@gmail.com यह है। सामान्य प्रेक्षक
मन्दसौर सर्किट हाऊस कक्ष (शिवना) में रुके हुवे है, जिनके मिलने का समय दोपहर 4:30 से 5:30 तक
रहेगा।

=============

विधानसभावार गठित मतदान दलों एवं वीडियोग्राफरों का प्रशिक्षण 30 अप्रैल को
मंदसौर 28 अप्रैल 2024/ नोडल अधिकारी प्रशिक्षण ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024
अनुपस्थित (होम टू होम) आवश्यक सेवाओं श्रेणी वाले मतदाताओं को डाक मत पत्र से मतदान कराए जाने
हेतु विधानसभावार गठित मतदान दलों एवं वीडियोग्राफर का प्रशिक्षण 30 अप्रैल 2024 को कुशाभाऊ
ठाकरे प्रेक्षागृह मंदसौर में प्रातः 11:00 बजे आयोजित होगा l

==========

माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण 30 अप्रैल को

मंदसौर 28 अप्रैल 2024/ नोडल अधिकारी प्रशिक्षण ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के
संबंध में माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण 30 अप्रैल 2024 को सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में शासकीय
महाविद्यालय कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह मंदसौर में दोपहर 2:00 बजे आयोजित होगा ।

=====================

महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड क्षेत्र में आगजनी, विधायक श्री जैन मौके पर पहुंचे, नपा को दी हिदायत

मंदसौर नगर के अति व्यस्ततम क्षेत्र महाराणा प्रताप बस स्टैंड के पास व्यावसायिक कॉम्लेक्स में आग लगने पर मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन ने सक्रियता का परिचय देते हुए तत्काल मौके पर पहुंचे।
विधायक श्री विपिन जैन ने नपा सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह से फायर बिग्रेड के आने पर देरी पर नाराज की जताते हुए कहा कि गर्मी के दिनों में प्रतिवर्ष आगजनी की घटनाएं बढ़ती है किंतु महाराणा प्रताप बस स्टैंड क्षेत्र जो कि मंदसौर नगर के मध्य स्थित है वहां अगर फायर ब्रिगेड आधे घंटे तक नहीं पहुंचती है तो ऐसे में मंदसौर नगर के अन्य दूरस्थ क्षेत्र में आग लग जाने की घटना पर आखिर काबू कैसे पाया जा सकता है?
उन्होंने कहा कि आमजन की सजगता से आगजनी पर काबू पाया गया। मौके पर मौजूद लोगो ने कांच तोड़कर, सीढ़ी लगाकर फंसे लोगो को बाहर निकाला। यह उल्लेखीनय है कि इस बिल्डिंग में आईसीआईसीआई बैंक सहित अन्य कई बड़े व्यवसायिक ऑफिस है जिसके कारण जानमाल की बड़ा नुकसान संभव था।

 

===============

कृषि मंडी बालाजी मंदिर पर हुआ भंडारा

सुबह से शाम तक भक्तों ने ग्रहण की महाप्रसादी

मंदसौर। श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में रविवार को मंदसौर कृषि उपज मंडी में स्थित श्री बालाजी मंदिर पर भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे का आयाेजन मंडी परिवार एवं दशपुर मंडी हम्माल यूनियन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सुबह 10 बजे श्री बालाजी की महाआरती की गई। बालाजी को भोग लगाया गया। इसके बाद महाप्रसादी भंडारे का आयोजन प्रारंभ हुआ। महाआरती में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर भी शामिल हुए। महाआरती के बाद सांसद बंशीलाल गुर्जर ने भक्तों का महाप्रसादी परोसी। हम्माल-तुलावटी पूर्व प्रतिनिधि दिलीप ग्वाला ने बताया की सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ भंडारा शाम तक चलता रहा। बड़ी संख्या में मंडी व्यापारी भी महाआरती एवं भंडारे में शामिल हुए। मंडी कर्मचारी, व्यापारी, हम्माल, तुलावटी सहित आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्तजनों ने महाप्रसादी ग्रहण की।

================

मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध थाना वायडी.नगर पुलिस की बडी कार्यवाही

बालेरो एवं ट्रेक्टर ट्राली से 160 किलोग्राम डोडाचुरा किया जप्त

पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा  निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक  श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 28.04.2024 को सउनि मोहन सिंगार को गुराडिया देदा रलायता रोड पर से सफेद रंग की बोलेरो वाहन का पीछा करते मौके पर सफेद रंग की बोलेरो वाहन एवं एक निले रंग के ट्रेक्टर ट्राली से दोनो से प्रथक प्रथक 04-04 कट्टो मे भरे अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 08 प्लास्टिक के काले कट्टो मे भरा 160 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 320000 रुपये को एनड़ीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुए जप्त कर मौके से दो आरोपीगणों 01. सैफ अलि 02. देवराम भील को गिरफ्तार किया बाद थाना वायडी.नगर पर अपराध क्रमांक 148/2024 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपी के नाम – 01. सैफ अलि 02. देवराम भील

जप्त मश्रुका – 1. कुल 160 किलो मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 320000 रुपये

2. एक ट्रेक्टर ट्राली की किमती 400000 रु

3. एक महिन्द्रा कम्पनी की बोलेरो किमती 800000

सराहनीय कार्य – निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर मय टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

=================

लोकसभा निर्वाचन 2024 पुलिस वारंटियों के विरूद्ध कार्यवाही, जिले के 05 थानों के 08 वारंटीयों का वारंट करवाया तामील

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को वारंटियों (स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया किया गया है। पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुभाग श्री गौतम सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग सुश्री हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों जिले के वारंटियों (स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध आज दिनांक 28.04.24 को कार्यवाही करते जिले के 05 थानों के द्वारा 08 स्थाई वारंटियों के स्थाई वारंट को तामील करवाया गया।

मंदसौर पुलिस द्वारा दिनांक 28.04.24 को वारंटियों(स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध की गई कार्यवाही निम्नानुसार है:-

1- मंदसौर पुलिस, थाना सीतामऊ चौकी साताखेड़ी द्वारा 03 स्थाई वारंट तामील करवाए गए, स्थाई वारंटी शंभुलाल पिता बगदीराम नायक उम्र 50 वर्ष निवासी गोपालपुरा एवम विनोद पिता शंभुलाल नायक उम्र 19 वर्ष निवासी गोपालपुरा थाना सीतामऊ का तामील करवाया गया।

2- मंदसौर पुलिस, थाना भानपुरा द्वारा 01 स्थाई वारंट बजरंग पिता गंगाराम मीणा उम्र 30 वर्ष निवासी मोखमपुरा थाना भानपुरा का तामील करवाया गया।

3- मंदसौर पुलिस, थाना गरोठ द्वारा 01 स्थाई वारंट हीरा उर्फ हीरालाल पिता किशनलाल बांछड़ा उम्र 45 वर्ष निवासी पिपलियाजत्ती थाना गरोठ का स्थाई वारंट तामील करवाया गया।

4- मंदसौर पुलिस, थाना वाई डी नगर द्वारा 01 स्थाई वारंट राजू उर्फ राजेश पिता लालू बरगुंडा उम्र 39 वर्ष निवासी बरगुण्डा मोहल्ला का तामील करवाया गया।

05- मंदसौर पुलिस, थाना नाहरगढ़ द्वारा 02 स्थाई वारंट तामील करवाए गए, स्थाई वारंटी प्रेमप्रकाश पिता मदनसिंह भटनागर निवासी माली मोहल्ला नाहरगढ़ एवम स्थाई वारंटी अरुण पिता प्रेमप्रकाश भटनागर पिता निवासी माली मोहल्ला नाहरगढ़ का तामील करवाया गया।

=================

मंदसौर : कोर्ट परिसर काश्तकार रेस्टोरेंट से पशुपतिनाथ मंदिर पहुंच मार्ग के बीच इरफान पिता सज्जाद अली निवासी भेसा पहाड़ को बिना नम्बर की स्प्लेंडर बाइक पर आए दो सवार ने रास्ता पूछने के बहाने पिस्टल से फायरिंग कर गोली मारी। घायल को जिला चिकित्सालय में उपचार जारी…!

====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}