मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति
मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में घर-घर चलो अभियान निरंतर जारी

महंगाई को जो कम कर ना सके है वह सरकार बदलनी है जैसे नारों के साथ स्टेशन क्षेत्र में कांग्रेसजन का सघन जनसंपर्क

मन्दसौर – लोकसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार श्री दिलीप सिंह जी गुर्जर के समर्थन में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर के घर घर संपर्क अभियान के दौरान शनिवार को रेलवे स्टेशन मंडलम क्षेत्र में जनसंपर्क हुआ l यह जनसंपर्क स्टेशन रोड चक्रवर्ती कॉलोनी पारख कॉलोनी प्रेम कॉलोनी,बसेर कॉलोनी आदि क्षेत्रों में किया गया l जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस जनों ने घरेलू गैस के बढ़ते दाम, बढ़ती महंगाई, घटते रोजगार, आदि वर्तमान समस्याओं के बारे में घरेलू कामकाजी महिलाओं, मजदूरो ,व्यापारियों कर्मचारीयो को बताया व कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की l इस अवसर पर पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल,पुष्पा भारती, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख , मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर,जिला कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा ,अजय लोढ़ा, सुरेंद्र कुमावत ,मनजीत सिंह टूटेजा , बलवंत सिंह चौहान , लक्ष्मण मेघनानी,राजेश फरक्या, दिनेश कल्याणी ,कैलाश मनवानी,हेमंत शर्मा, सुनील शर्मा ,विनोद ओझा, राज नारायण लाड़,विजय सिंह सिसोदिया, राजेंद्र सेठिया, श्रीमती बबीता सिंह तोमर,सुनीता बंडी,मधु सालवी, रीना बसेर, वर्षा सांखला, मंडलम अध्यक्षगण सर्वश्री रमेश बृजवानी , पंकज जोशी ,शुभम कुमावत, अजय सोनी ,नितेश सतीदासानी ,वकार खान,विजय जैन,अमीन खान, दिनेश नाई,सेक्टर अध्यक्ष सादिक गोरी, घनश्याम लोहार, मोहनपुरा गोस्वामी ,सुनील गुप्ता ,संजय बारोट, योगेंद्र गोड,अभिमन्यु सिंह मंडलोई, प्रणय धाकड़ ,प्रदीप बड़ोलिया, कन्हैयालाल कुमावत, शुभम जैन, अक्षय सेठिया आदि इस अवसर पर उपस्थित थे l कार्यक्रम के अंत में आभार रेलवे स्टेशन मंडलम अध्यक्ष दशरथ सिंह राठौड़ ने माना l
रविवार 28 अप्रैल को अभिनंदन मंडलम में होगा घर घर जनसंपर्क
शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर एवं अभिनंदन मंडलम अध्यक्ष अजय सोनी ने बताया कि 28 अप्रैल रविवार को अभिनंदन मंडलम में शाम 6 बजे से घर घर जनसंपर्क किया जाएगा ।