मंदसौरमंदसौर जिला

श्री  पार्श्वनाथ जिनालय  के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में निकली भव्य रथयात्रा


बड़ी संख्या में समाजजन हुए सम्मिलित

मन्दसौर। श्री पार्श्वनाथ जिनालय आदिनाथ विहार में चल रहे स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को जिनेंद्र प्रभु की भव्य रथयात्रा निकाली गई। रविवार को प्रातः 6 बजे से जिनालय में श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया था। प्रारंभ में जिनालय में प्रतिदिन की समस्त मांगलिक क्रियाएं व नित्य पूजन की गई। उसके पश्चात् जिनेन्द्र प्रभु की पालकी के साथ निकली रथयात्रा ने मार्ग को धर्ममय कर दिया।
ट्रस्ट प्रवक्ता डॉ. चंदा कोठारी ने बताया प्रातः 8.15 बजे से श्रीजी की भव्य रथयात्रा जिनालय परिसर से प्रारंभ हुई जो आदिनाथ विहार, चौधरी कॉलोनी व हरीपुरम क्षेत्र के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः जिनालय पहुंची। रथयात्रा में भगवान की पालकी को श्रावकों ने अपने कंधों पर लेकर नगर भ्रमण कराया। सैकड़ो की संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने रथयात्रा में सहभागिता की। पूरे मार्ग में श्रावकों के निवास के बाहर स्थान स्थान पर श्रीजी की पूजा आरती करते हुए श्रीफल व अर्घ्य भेट किए गए।
धर्मालुजनों ने बैंड बाजा व ढोल की थाप पर गरबा व भक्ति नृत्य किये श्री जी की प्रतिमा के आसपास चंवर भी ढोरे गए। नव मनोनीत जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष श्री भरत कुमार कोठारी, सचिव अशोक कुमार पाटनी व कोषाध्यक्ष सुमतिलाल जैन व सहकोषाध्यक्ष भूपेंद्र कोठारी का श्रावकों ने माला व जैन दुपट्टा पहना कर बहुमान किया।
रथ यात्रा के मंदिर  पहुंचने पर श्रीजी का अभिषेक व मंगल आरती तथा मंत्रित माला भेंट के आयोजन हुए जिसमें अभिषेक शांतिधारा का लाभ श्री अरुण कुमार हरसोला, माला का लाभ श्री महावीर जैन दलोदा तथा मंगल आरती करने का सौभाग्य श्री प्रकाश जैन मोवई वाले को प्राप्त हुआ। शांतिधारा श्री आनंद जैन शास्त्री ने संपन्न करवाई संचालन श्री कोमल प्रकाश जैन ने किया। ट्रस्ट के परामर्शदाता श्री मनोज हीरालाल जैन ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सरावगी समाज अध्यक्ष श्री अनिल बोहरा, नरसिंहपुरा मंदिर अध्यक्ष श्री दिनेश जैन कुचड़ोद, बही पार्श्वनाथ ट्रस्ट अध्यक्ष श्री शांतिलाल बड़जात्या, पार्श्वनाथ जिनालय जूना मंदिर अध्यक्ष विजेंद्र सेठी, महावीर जिनालय अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या, हुमड़ समाज अध्यक्ष दीपक भूता, अभिनंदननाथ जिनालय अध्यक्ष सुरेश जैन, मुनि सेवा समिति अध्यक्ष श्री अरविंद मेहता, सीनियर सिटीजन सोशल ग्रुप अध्यक्ष श्री महावीर कोटडिया, सीमंधर जिनालय के श्री आदीश गर्ग सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए..।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}