घटनामंदसौर जिलाशामगढ़
सड़क दुर्घटना में दूलेसिंह दसोरिया की बहन का निधन

=====================
शामगढ़ : सुवासऱा रोड ओवरब्रिज से पहले नायरा पेट्रोल पंप के सामने एक पिकअप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल महिला गोविन्द बाई पति शंकर सिंह राजपूत उम्र 65 साल गांव रेटहडी तहसील थाना सुवासरा को उपचार हेतु शामगढ़ अस्पताल लाया गया लेकिन महिला की उपचार के दौरान मौत की खबर सामने आई है। मृतका कांगेस नेता दुलेसिंह दसोरिया, दसोरिया के पूर्व सरपंच नारायण सिंह चौहान की बहन थी। वहीं बाइक चालक विक्रम सिंह पिता शंकर सिंह उम्र 30 वर्ष भी घायल है