मतदाता जागरूकता को लेकर स्विप एक्टिविटी का आयोजन किया गया
गरोठ – (राज पोरवाल) आज मतदाता जागरूकता को लेकर स्विप एक्टिविटी का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड क्रमांक एक में घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया एवं मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान मतदाताओं को पंपलेट भी वितरित किए गए जिसमें यह बताया गया कि मतदाता को किस प्रकार से मतदान करना है। आपको कौन कौन सी सुविधा मतदान केंद्र पर प्रदान की जाएगी। मतदाताओं से आग्रह किया गया कि आप 13 मई को सुबह 7 से 6 बजे के बीच अवश्य अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें एवं एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण करें इस अवसर पर श्री वीरेंद्र मेहता मुख्य नगर पालिका अधिकारी गरोठ, डॉक्टर अशोक बैरागी सेक्टर अधिकारी सेक्टर 19 गरोठ, श्री संजीत आर्य सेक्टर अधिकारी गरोठ श्री दिलीप कछावा श्री अशोक व्यास, श्री सर्वज्ञ शर्मा, बीएलओ एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान एक ढाई वर्ष की छोटी सी बालिका सुश्री अनुश्री बैरागी द्वारा भी मतदाता जागरूक के इस कार्यक्रम में भाग लिया गया।