नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 28 अप्रैल 2024

 

 

=================

रतनगढ़ में वृहद मतदाता जागरूकता रैली आयोजित

कलेक्टर एवं एस.पी.ने वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान कर, दिलाई मतदान करने की शपथ
नीमच 27 अप्रैल 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री अंकित
जायसवाल की उपस्थिति में रतनगढ़ में प्रशासन द्वारा नगर परिषद रतनगढ़ एवं महिला एवं
बाल विकास विभाग के सहयोग से शनिवार को वृहद मतदाता जागरूकता  रैली नगर रतनगढ़  में
निकाली गई। रैली के समापन अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने मतदाता जागरूकता की शपथ
दिलाई और कलेक्टर एवं एसपी ने वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान भी किया गया। कलेक्‍टर एवं
एसपी ने रतनगढ में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाताओं को दुकान-दुकान,
घर-घर जाकर पीले चावल देकर, मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने का आमं‍त्रण दिया।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं एसपी श्री अंकित जायसवाल ने ग्राम झांतला में मतदाता
जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ दिलाई तथा शतप्रतिशत
मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर एसडीएम श्री  चंद्रसिंह धार्वे एवं एसडीओपी सुश्री निलेश्वरी डाबर, तहसीलदार
सीएमओ एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक  उपस्थित थे।
-00-
कलेक्टर  श्री  जैन एवं एसपी श्री  जायसवाल ने सिंगोली में किया वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान
99 प्रतिशत मतदान करवाने वाले बूथ अवेयरनेस ग्रुप को दिया जाएगा 10 हजार रुपए का अवार्ड
नीमच 27 अप्रैल 2024, आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 13 मई को होने वाले मतदान
दिवस पर 99% मतदान करवाने वाले बूथ अवेयरनेस ग्रुप को 10 हजार रूपये का नगद पुरस्कार
प्रदान किया जाएगा। आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं ग्राम
स्तरीय अमला 1 से 10 मई तक गांव-गांव, घर-घर जाकर, मतदाताओं को पीले चावल देकर
मतदान के लिए आमंत्रित करें। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सिंगोली के सामुदायिक
भवन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
इस मौके पर एसपी श्री अंकित जायसवाल, एसडीएम श्री चंद्रसिंह धार्वे, डीएसपी सुश्री
निलेश्वरी डाबर सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित
थी। कलेक्टर एवं एसपी ने सिंगोली में वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किया और मैदानी ग्राम
स्तरीय अमले और नागरिकों को मतदान करने की शपथ दिलाई।
-00-

कलेक्‍टर एवं एसपी ने किया, बार्डर चेकपोस्‍ट का निरीक्षण
बिलखण्‍डा में मतदान केंद्र का निरीक्षण किया

नीमच 27 अप्रेल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत समीपवर्ती राजस्‍थान एवं म.प्र.की
सीमा पर स्‍थापित बॉर्डर चेकपोस्ट अनेड़ तहसील सिंगोली एवं बॉर्डर चेक पोस्ट बिलखंडा तथा
चेकपोस्ट मानपुर-कांकरिया तलाई फंटा का शनिवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं एसपी श्री
अंकित जायसवाल ने निरीक्षण किया। फ्लाइंग स्क्वाड टीम एवं एसएसटी द्वारा वाहनों की
चेकपोस्ट पर की जा रही जहाज एवं चेकिंग कार्यवाही का जायजा लिया।
कलेक्‍टर एवं एसपी ने ग्राम बिलखण्‍डा में मतदान केंद्र भवन का निरीक्षण किया और
बीएलओ से गत विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत मतदाताओं की संख्‍या व मतदान की
जानकारी ली और बीएलओ को मतदान प्रतिशत बढ़ाकर 100 प्रतिशत मतदान करवाने के लिए
विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम श्री चंद्रसिंह धार्वे, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय,
एसडीओपी सुश्री निलेश्वरी डाबर, तहसीलदार सिंगोली एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-00-

डी.एम.ने किया तीन आरोपियों जिला बदर

नीमच 27 अप्रेल 2024, कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्‍य
सुरक्षा अधिनियम-1990 के तहत दो आरोपियों को तीन माह एवं एक आरोपी को छह माह की
अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है। आरोपी कैलाश पिता नाथुलाल
गुर्जर निवासी नाली गुर्जर थाना रामपुरा को 3 माह तथा आरोपी विशाल पिता मुकेश मेघवाल
निवासी ढाकनी थाना मनासा को 3 माह एवं आरोपी प्रदीप पिता बालकिशन उर्फ बालिया निवासी
भगुवानपुरा, थाना नीमच सिटी को 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी
किया गया है।
उक्‍त चारों आरोपी जिला बदर अवधि में नीमच जिले की राजस्‍व सीमा तथा समीपवर्ती
मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्‍जैन, देवास एवं आगर-मालवा जिले की राजस्‍व सीमा में जिला
बदर अवधि में प्रवेश नहीं कर सकेगें। उक्‍त आरोपियों के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाने में
विभिन्‍न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है।

-00-

पांच आरोपियों को तीन माह तक थाना हाजरी का आदेश

नीमच 27 अप्रेल 2024, कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्‍य
सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा-5(क,ख) के तहत आरोपी मोहम्‍मत रईस पिता एहमद हुसैन
कुरैशी निवासी जामा मस्जिद के सामने मंगलेश्‍वर गली छीपा मोहल्‍ला जावद, पुलिस थाना
जावद, आरोपी प्रकाश पिता हेमराज गायरी निवासी पिपलोन,पुलिस थाना मनासा, आरोपी
राधेश्‍याम पिता रामचंद्र रेगर निवासी वार्ड नम्‍बर 7 रतनगढ ,पुलिस थाना रतनगढ, आरोपी
प्रहदलाद पिता हेमराज गायरी निवासी पिपलोन, पुलिस थाना मनासा एवं आरोपी खुमानसिह
पिता विरमसिह उर्फ बिरमसिह राजपूत निवासी मोया,पुलिस थाना कुकडेश्‍वर, को तीन-तीन माह
के लिए सदाचार बनाये रखने के लिए संबंधित पुलिस थानों में सप्‍ताह में एक दिन थाना
हाजरी का आदेश जारी किया गया है।

-00-

ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल समस्या नहीं आए-श्री गुरूप्रसाद
जिला पंचायत सीईओ ने पेयजल आपूर्ति व्‍यवस्‍था की समीक्षा

नीमच 27 अप्रेल 2024, ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल समस्या न आए इसके लिए जिला पंचायत
सीईओश्री गुरुप्रसाद ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में कार्यपालन यंत्री पीएचई,
जल निगम, जलजीवन मिशन, सीईओ जनपद पंचायत की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए, कि
किसी भी गॉव में पेयजल की समस्या न हो, इसका विशेष ध्‍यान रखे।
बैठक में श्री गुरुप्रसाद ने बताया कि गर्मी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट
गहराने लगता है जिले में पेयजल समस्या वाले गॉवों की समीक्षा कर संबंधित को निर्देशित
किया, कि जिन गॉवों में पेयजल की समस्या है वहॉ पर तत्काल पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था
की जाए। पेयजल की समस्या से निपटने के लिए प्रत्येक गॉव की एक कार्ययोजना तैयार की
जाए। पेयजल व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत में उपलब्ध 15 वॉ वित्त आयोग की राशि का
उपयोग नियमानुसार किया जाए। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन भी
किया जाए।

-00-

नेशनल लोक अदालत में क्लेम प्रकरणों के निराकरण के संबंध बैठक सम्पन्न

नीमच 27 अप्रेल 2024, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा
प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार नीमच जिले में 11 मई, 2024 की नेशनल लोक अदालत का आयोजन
किया जा रहा है। लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक क्लेम प्रकरणों का निराकरण संभव हो,
इस संबंध में शनिवार को प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सुशांत हुद्दार के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक
सेवा प्राधिकरण श्रीमती नजमा बेगम द्वारा बीमा कंपनियों के अधिवक्तागणों एवं क्लेम अधिवक्तागणों
के साथ बैठक ए.डी. आर. सेन्टर भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई। प्राधिकरण के सचिव द्वारा
न्यायालयों में लंबित क्लेम प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण हो सके इस हेतु उपस्थित
क्लेम एवं बीमा कम्पनी के अधिवक्तागणों से चर्चा कर बताया कि वे अपने पक्षकार को लोक अदालत के
माध्यम से प्रकरणों के निराकरण से होने वाले लाभ के बारे में बताये तथा उन्हें प्रेरित करे कि वे लोक
अदालत के माध्यम से न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण करवाये। बैठक में
अधिवक्ता श्री राजेन्द्र पोरवाल, श्री बालकृष्ण शर्मा, श्री नवलसिंह लोध, श्री रूपेश जाधव, एवं श्री रविन्द्र
जैन आदि अधिवक्तागण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 11 मई 2024 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय
नीमच सहित तहसील मुख्यालयों मनासा, जावद एवं रामपुरा में भी किया जा रहा है।

-00-

नेशनल लोक अदालत के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

नीमच 27 अप्रेल 2024, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा
प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार नीमच जिले में 11 मई, 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन
किया जा रहा है। लोक अदालत के माध्यम से बैंक, नगरपालिका, बीएसएनएल एवं विद्युत विभाग के
बकाया राशि वसूली के प्रीलिटिगेशन स्तर के प्रकरणों का भी अधिक से अधिक संख्या में निराकरण
किया जाना है। इस संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री
सुशांत हुद्दार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नजमा बेगम द्वारा जिले के विभिन्न
विभागों के अधिकारीगणों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों को प्रीलिटिगेशन स्तर
के अधिक से अधिक संख्या में प्रकरण निराकरण हेतु लोक अदालत में रखने तथा संबंधित पक्षकारों को
लोक अदालत तिथि से 10 दिवस पूर्व तक सूचना पत्र अनिवार्य रूप से प्रेषित करने तथा अपने उच्च
विभाग से सम्पर्क कर अधिक से अधिक संख्या में राशि वसूली के प्रकरणों का निराकरण करवाने हेतु
आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित विभागों द्वारा दी जाने वाली छूट के संबंध में
अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री
हर्षित बिसेन सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है, कि 11 मई 2024 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय
नीमच सहित तहसील मुख्यालयों मनासा, जावद एवं रामपुरा में भी किया जा रहा है।

-00-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}