महिला बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, नही लगा डेड़ माह का टीका 9 अप्रैल को लगाना था टीका

================
मामला शामगढ गरोठ का सामने आया
सीतामऊ- देखने में आया हे की स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है बताया गया की दो माह होने आए हे लेकिन दोनो विभाग की घोर लापरवाही की वजह से अभी तक डेड़ माह यानी 9 अप्रैल दूसरा टीका लगाना था साथ ही तोल भी होना था लेकिन डिलेवरी महिला को नाही दलिया के पैकेट दिए जा रहे हे नाही बच्चे का तोल किया गया जवांबदार अधिकारी भी मोन धारण किए हुवे जब इस विषय को लेकर महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी पीसी चौहान एवं बीएमओ शामगढ राकेश पाटीदार दोनो जवाबदार अधिकारी से जानकारी चाही गई तो दोनो ने अपनी जवाबदारी न समझते हुवे टालम टोल कर जवाब दिया गया लेकिन लापरवाही करने वाले के ऊपर कार्यवाही करने जेसी कोई बात नही बोली गई वही आपको बता दे की महिला बाल विकास परियोजना विभाग के सुपर वाइजर भी अपनी जवाबदारी से पल्ला झाड़ते हुवे जवाब देते नजर आए हे ऐसे में सरकार बड़ी बड़ी बाते करती है लेकिन स्थानीय नेता एवं क्षेत्रीय विधायक की भी अनदेखी सामने नजर आती है क्युकी उनका भी कर्तव्य बनता हे की समय समय पर विभागो की समीक्षा करे लेकिन उनके द्वारा कोई संज्ञान नही लिया जाता हे अब ऐसे में देखना होगा की महिला बाल विकास के कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जिनकी जवाबदारी बनती थी उनके ऊपर ऊंच अधिकारी किया कार्यवाही करते हे ये देखने वाली बात होगी ऐसे कई बच्चे होंगे जो टिके से वंचित हो सकते हे पर जांच करे