मंदसौरमध्यप्रदेश

मन्दसौर सीए ब्रांच द्वारा टैक्स ऑडिट के प्रावधानों पर वर्कशॉप का आयोजन

आईसीएआई द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही ऑडिट रिपोर्ट तैयार करें


मन्दसौर। ‘टैक्स ऑडिट प्रारंभ करने के पूर्व हमें कर कानूनों का गहराई के साथ अध्ययन करना नितांत आवश्यक है। यदि टैक्स ऑडिट फार्म में किसी प्रश्न के जवाब में एक से अधिक राय बनती है तो सदैव इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही ऑडिट रिपोर्ट तैयार की जानी चाहिये। टैक्स ऑडिट में हमारी थोड़ी सी लापरवाही हमारे करदाता को तो परेशानी में डाल ही देती है, साथ ही चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट सदस्य के लिये भी परेशानी का सबब बन सकती है।
उक्त विचार आयकर के प्रखर वक्ता इंदौर से पधारे वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए राजेश मेहता ने दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की टैक्स ऑडिट क्वालिटी रिव्यू बोर्ड व मन्दसौर ब्रांच द्वारा आयोजित टैक्स ऑडिट वर्कशॉप को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट्स ऑफ इंडिया की रीजनल कौंसिल के सदस्य व ओजस्वी वक्ता इन्दौर से पधारे सीए कीर्ति जोशी ने पार्टनरशीप फर्म के आयकर निर्धारण से संबंधित प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कर कानूनों की पेचिदगियों को समझे बिना आयकर विवरणी दाखिल कर देने पर पार्टनरशिप फर्म को किस प्रकार से पेनल्टी के रूप में आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आपने उपस्थित सदस्यों की जिज्ञासा को शांत करते हुए पार्टनरशिप फर्म की कर विवरणी दाखिल करते समय किन किन प्रावधानों को ध्यान रखा जाना चाहिये, इस बारे में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण के दौरान ब्रांच चेयरमेन सीए दिनेश जैन ने मन्दसौर ब्रांच द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मन्दसौर ब्रांच लगभग हर सप्ताह एक बड़ा शैक्षणिक सेमिनार आयोजित कर रही है, जिसका लाभ ब्रांच के सदस्यों के साथ साथ उनके करदाताओं को भी प्राप्त हो रहा है।
उक्त वर्कशाप का आयोजन सेंट्रल कौंसिल सदस्य सीए अनुज गोयल के मार्गदर्शन में किया गया। अतिथि का स्वागत ब्रांच चेयरमैन सीए दिनेश जैन, सचिव सीए विकास भंडारी, उपाध्यक्ष सीए राजेश मंडवारिया, कोषाध्यक्ष सीए नयन जैन, सीपीई चेयरमैन सीए वीरेंद्र जैन, कमिटी मेंबर सीए अर्पित नागदा ने माला से किया।
उद्घाटन समारोह में टैक्स बार एसोसिएशन के संरक्षक शांतिलाल डोसी और अध्यक्ष मुकेश पारिख द्वारा भी अतिथि का माला से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सीए मेंबर द्वारा टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारी का स्वागत किया गया। सीए नयन जैन ने सीए राजेश मेहता का परिचय दिया सीए रोहन सोमानी ने सीए कीर्ति जोशी का परिचय दिया। कार्यक्रम में 85 से अधिक मेंबर उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आयकर अधिकारी श्री संजीव कुमार मालिक को सीए दिनेश जैन, सीए विकास भंडारी, सीए वीरेंद्र जैन ने मोमेंटो दिया। सीए राजेश मेहता को सीए नयन जैन, सीए अर्पित नागदा, सीए अंकुश जैन ने मोमेंटो दिया। सीए कीर्ति जोशी को सीए कमलेश पाटीदार, सीए योगेन्द्र जैन, सीए कुलदीप पाटीदार, सीए राजेश जैन ने मोमेंटो दिया। सीए मोटो सांग नंदिनी बैरागी व प्रेक्षा बाफना द्वारा प्रस्तुत किया गया। संचालन सीए आयुष जैन ने किया। आभार सीए अर्पित नागदा ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}