खजुरिया सारंग की कक्षा 10 वी की बालिकाओं का बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
खजुरिया सारंग। एकीकृत शासकीय हाई स्कूल खजुरिया सारंग की कक्षा 10 वी की बालिकाओं का बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन।
खजुरिया सारंग स्थित एकीकृत शासकीय हाई स्कूल खजुरिया सारंग की बालिकाओं द्वारा कक्षा 10 वी बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के परीक्षा परिणाम में पहले पांच स्थानों पर बालिकाओं ने कब्जा जमाया है।
विद्यालय में प्रथम स्थान कु दिव्या पाटीदार (80%),द्वितीय स्थान कु पूनम कुंवर (78%), तृतीय स्थान कु विष्णु मालवीय (77%), चतुर्थ स्थान कु सिद्धेश्वरी (74%)और पंचम स्थान कु. गायत्री धनगर (73%) ने प्राप्त किया।सभी बालिकाओं के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय प्राचार्य डा. सुनीता गोधा मेडम ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।इस अवसर विद्यालय स्टाफ द्वारा भी सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।