शामगढ़ नगर परिषद में स्वीप प्लान अंतर्गत गतिविधियां आयोजित

सीएमओ सुरेश यादव, सुपरवाइजर रीना झिजोरिया कि रही अहम भूमिका
शामगढ़-जिला कलेक्टर दिलीप यादव , सहायक निर्वाचन अधिकारी , चंदरसिंह सोलंकी, के निर्देशानुसार डीपीओ पीसी चौहान, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती राखी बारिया के मार्गदर्शन में
सीएमओ शामगढ़ सुरेश यादव, एवं सुपरवाइजर रीना झिंजोरिया के नेतृत्व में शामगढ़ नगर परिषद में मंदसौर लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदाता दीदी एवम मतदाता भैया लोगो का प्रचार प्रसार किया गया । सीएमओ सुरेश यादव द्वारा मतदाताओ को मतदान करने की शपथ दिलवाई गई, एवं उन्हें बताया गया कि 13 मई 2024 को लोकसभा निर्वाचन में मतदान जरूर करें एवं मतदान करने के लिए जो 12 आवश्यक दस्तावेज है, उनके बारे में बताया गया ,वह मतदान करने के लिए साथ में लेकर जरूर जावे ,इस हेतु प्रेरित किया गया। मतदाताओं ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान अवश्य करेंगे, यह संकल्प लिया एवम मतदाता जागरूकता सेल्फी भी ली गई ।
इस अवसर पर सेक्टर अधिकारी बी एल ओ, सुपरवाइजर, नगर परिषद के सुनील, मनोज शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कल्पना चौधरी,चेना खाती, विमला कौर, सबीरा मंसूरी, नसीम बानो ,सुनीता सोनी ,बबीता सिसोदिया ,निशा सोनी, कल्पना डबकरा, संगीता मालवीय,ममता परिहार, ज्योति श्रीवास्तव, हेमलता बसेर,सुनीता श्रीवास्तव , अंजना डायस, हेमलता बसेर, किरण रोडवाल, कला गुजराती , मेरी कुट्टी , अनिता नायक, फुलकुंवर, सोहन पुरोहित, चमा राठौर, द्रोपदी वेद, पुरानदेवी, सोनू पडिहार आदि उपस्थित रहे।