निर्वाचनभोपालमध्यप्रदेश

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में एमपी की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ खत्म

 

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर शाम 6 बजे मतदान खत्म हो गया। इस चरण में होशंगाबाद, रीवा, सतना, खजुराहो, दमोह और टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान हुआ है। इन 6 सीटों पर 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। मध्‍य प्रदेश के कई शहरों में सुबह से ही मतदाताओं में उत्‍साह देखा गया है। अनेक स्‍थानों पर दूल्‍हा-दुल्‍हन विवाह से पहले, बरात से पहले एवं बाद भी वोट डालते पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान जारी है। शाम पांच बजे तक 54.42 प्रतिशत मतदान हुआ है।

*लोकसभा सीट- मतदान का प्रतिशत*
दमोह – 53.66%
होशंगाबाद – 63.44%
खजुराहो – 52.91%
रीवा – 45.02%
सतना – 55.51%
टीकमगढ़ – 56.24%
होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के पिपरिया विधानसभा में सर्वाधिक 68.70 प्रतिशत और सबसे कम रीवा संसदीय क्षेत्र के देवतालाब विधानसभा में 42.04 प्रतिशत मतदान हुआ।

3 बजे तक 46.68 प्रतिशत मतदान

छह संसदीय क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। यहां शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

श्री राजन ने बताया कि सभी छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक 46.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र क्र.-6 टीकमगढ़ (अजा) में 49.84 प्रतिशत, क्र.-7 दमोह में 45.69 प्रतिशत, क्र.-8 खजुराहो में 43.89 प्रतिशत, क्र.-9 सतना में 47.68 प्रतिशत, क्र.-10 रीवा में 37.55 प्रतिशत एवं क्र.-17 होशंगाबाद में 55.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। श्री राजन ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}