भीलवाड़ा। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 104 वर्षीय श्रीमती कंचन देवी पोरवाल का वोट डालने का उत्साह सभी मतदाताओं के लिए प्रेरणा बन गया है। उन्होंने ने अपनी उम्र के पड़ाव को नजरंदाज करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया।
श्रीमती कंचन देवी स्वर्गीय श्री कंवर लाल जी पोरवाल शाहपुरा भीलवाड़ा पोरवाल का वोट डालने का यह उत्साही कदम देशहित में किया गया यह वोट हमें यह याद दिलाता है कि हर नागरिक का योगदान महत्वपूर्ण है और हर किसी को अपना लोकतंत्रिक अधिकार उठाने में सक्रिय होना चाहिए। साथ में उनके पुत्र श्री भगवान स्वरूप जी पोरवाल, पोता संदीप पोरवाल और पड़ोसी धर्मीचंद गगरानी एवं मतदान दल के साथियों ने उन्हें उनके वोट करने में सहायता की इसके लिए मतदान दल का धन्यवाद ज्ञापित किया।