मंदसौरमंदसौर जिला
10 मई को आयोजित होने वाले चल समारोह परशुराम जयंती तैयारियां शुरू

श्री परशुराम जन्मोत्सव कार्यालय का हुआ शुभारंभ
मंदसौर। भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव हेतु आगामी 10 मई को आयोजित होने वाले चल समारोह ,स्नेहभोज एवं महाआरती हेतु तैयारियां जोर शोर से जारी है । इस आयोजन को सुचारू और गरिमामयी बनाने के लिए 25 अप्रैल को सायंकाल शक्कर कुइया कॉम्प्लेक्स,चेतन जोशी जी के ऑफिस के पास ,दवा बाजार ,मंदसौर पर कार्यालय का शुभारंभ समाज के संत जन और वरिष्ठों के सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यालय पर समस्त गतिविधियों को सुचारू संचालित करने हेतु प्रतिदिन समाजजन रोजाना शाम पांच से सात बजे तक बैठक करेंगे ।
इस अवसर पर पं. शिवकरण प्रधान, पं. कृष्णवल्लभ शास्त्री, गुर्जर गोड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, विष्णुनारायण कश्यप, पं. दशरथ भाई जी ,विष्णु शर्मा, जितेंद्र व्यास ,सुरेंद्र दीक्षित, पं. अरूण शर्मा, हरिश दवे, रूपनारायण जोशी, नन्दकिशोर शर्मा, पं. नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, दीपक मिश्रा, राजेश दवे, हितेश शुक्ला, दिनेश नागर, पं. रमेशचन्द्र शर्मा, महेश त्रिवेदी, राजेश पाठक, अजय सिखवाल, पुष्करराज शर्मा, मुकेश आचार्य, राजेश शुक्ला, गोपाल पंचारिया, कृष्णवल्लभ व्यास, सुनील सिखवाल, सुरेन्द्र त्रिवेदी, जगदीशचन्द्र शर्मा, पं. सुमित पाण्डेय, पवन उपाध्याय, प्रहलाद शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पं. शिवकरण प्रधान, पं. कृष्णवल्लभ शास्त्री, गुर्जर गोड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, विष्णुनारायण कश्यप, पं. दशरथ भाई जी ,विष्णु शर्मा, जितेंद्र व्यास ,सुरेंद्र दीक्षित, पं. अरूण शर्मा, हरिश दवे, रूपनारायण जोशी, नन्दकिशोर शर्मा, पं. नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, दीपक मिश्रा, राजेश दवे, हितेश शुक्ला, दिनेश नागर, पं. रमेशचन्द्र शर्मा, महेश त्रिवेदी, राजेश पाठक, अजय सिखवाल, पुष्करराज शर्मा, मुकेश आचार्य, राजेश शुक्ला, गोपाल पंचारिया, कृष्णवल्लभ व्यास, सुनील सिखवाल, सुरेन्द्र त्रिवेदी, जगदीशचन्द्र शर्मा, पं. सुमित पाण्डेय, पवन उपाध्याय, प्रहलाद शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।