छतरपुरमध्यप्रदेश

पीएम मोदी ने किया बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन, बोले- ‘कुछ ताकतें देश और धर्म को कमजोर करने में लगीं है

पीएम मोदी ने किया बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन, बोले- ‘कुछ ताकतें देश और धर्म को कमजोर करने में लगीं है

छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन किया। इसके पहले उन्होंने बालाजी मंदिर में पूजन किया। इस दौरान आयोजित सभा में बुंदेलखंड के छतरपुर-टीकमगढ़ के अलावा निवाड़ी, सागर, झांसी आदि जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।

पीएम बोले- इस बार बालाजी का बुलावा आया है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभा में बुंदेली में सभी को राम-राम कर अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बहुत ही कम दिनों में मुझे वीरों की इस धरती पर आने का सौभाग्य मिला। इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। यह हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का यह केंद्र आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है।

कुछ नेता धर्म का मजाक उड़ाते हैं

उन्होंने कहा कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मजाक उड़ाता है। बहुत बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती है। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी ना किसी वेश में रहते रहे हैं।

धीरेंद्र शास्त्री ने एकता का मंत्र दिया

ये लोग हमारे मत, मान्यताओं और मंदिर पर, हमारे संत और संस्कृति पर हमला करते रहते हैं। ये लोग हमारी परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं। हमारे समाज को बांटना, उसकी एकता को तोड़ना ही इनका एजेंडा है। इस माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं।

पीएम ने कहा कि अब उन्होंने मानवता को लेकर एक और संकल्प लिया है। अब बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा। हमारे मंदिर, हमारे मठ ये एक ओर पूजन और साधना के केंद्र रहे हैं। तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चेतना के केंद्र रहे हैं।

महाकुंभ की हर तरफ चर्चा

पीएम ने कहा कि महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई है और संतों के दर्शन किए हैं। यह एकता का महाकुंभ है। आने वाली सदियों तक 144 वर्ष के बाद हुआ महाकुंभ, एकता के महाकुंभ के रूप से प्रेरणा देता रहेगा।

महाकुंभ में चल रहा नेत्र महाकुंभ

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में नेत्र महाकुंभ चल रहा है। यहां देशभर से डॉक्टर पहुंच हैं। जो आंखों की जांच साथ मुफ्त में ऑपरेशन भी कर रहे हैं। इसके कई सामाजिक कार्य एकता के महाकुंभ में चल रहे हैं। हमारे साधु संतों के मार्गदर्शन में हजारों डॉक्टर इसमें लगे हुए हैं।

पीएम मोदी ने निकाली पहली पर्ची

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज मैं सोच रहा था कि हनुमान दादा की मुझ पर कृपा होती है या नहीं। मैंने आज पहली पर्ची निकाली, धीरेंद्र शास्‍त्री की माता जी की। मैंने उनसे कहा कि आप यह सोच रही है कि इनकी शादी जल्दी हो जाए। पीएम ने कहा कि मैं धीरेंद्र जी से वादा करता हूं कि मैं उनकी बरात में भी आऊंगा और अस्पताल के उद्घाटन में भी।

देशभर के बड़े संत शामिल

भव्य आयोजन में देशभर के बड़े संत भी शामिल रहेंगे और सनातन संस्कृति का उद‌्घोष बुंदेलखंड में सुनाई दे रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सहित अन्य मंत्रीगण मौजूद हैं।

250 करोड़ में बनेगा अत्याधुनिक अस्पताल

बागेश्वर धाम पर करीब ढाई सौ करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल करीब सवा दो लाख वर्गफीट में बनेगा। पहले चरण में 100 पलंग का अस्पताल बनेगा। जिसमें 50 मल्टी स्पेशिलिटी, 20 आईसीयू, 10 सिंगल सहित डे केयर बेड आदि रहेंगे।

पांच ऑपरेटिंग रूम, एंडोस्कापी, लैब सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं मरीजों को मिल सकेंगी। अस्पताल में देश विदेश के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं भी ली जाएंगी। अस्पताल का प्रबंधन धाम कमेटी मेदांता ग्रुप को दे सकती है। इस संबंध में सहमति पत्र आ चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}