मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 अप्रैल 2024 शुक्रवार

=================

 

इंटरनेशनल मूटकोर्ट कॉम्पिटिशन विएना में आयोजित
वात्सल्य की पूर्व छात्रा राशि सहित छह ने लिया हिस्सा
मंदसौर। 31वां विलियम सी विस इंटरनेशनल कॉमर्शियल आर्बिटरेशन मूट में एनएलआईयू से 6 स्टूडेंट्स शिवांग बेरी, विभु पाहुजा, राशि उपाध्याय, विदूषी जयसवाल, देवांश दुबे और दिव्यांशी शुक्ला ने हिस्सा लिया। आपको बता दे कि राशि उपाध्याय मंदसौर के वात्सल्य पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत थी। वात्सल्य पब्किल स्कूल से ही उन्होने बारहवीं तक शिक्षा ग्रहण की। इस मूट में 89 देशों की 373 टीमों के 2500 से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए। कॉम्पिटिशन में भोपाल की टीम टॉप-64 तक पहुंची और टीम को एरिक ई बर्गस्टन फॉर बेस्ट टीम ओरल्स का अवॉर्ड मिला। टीम में रिसर्चर की जिम्मेदारी निभाने वाली राशि उपाध्याय ने बताया- यह कॉम्पिटिशन ऑस्ट्रिया के विएना शहर में हुआ। इसमें हमें कॉमर्शियल आर्बिटरेशन से जुड़े केस को सॉल्व करना था। इस मूटकोर्ट को अक्सर यूरोपियन जजेज ही ज्यूरी करते हैं, ऐसे में किसी इंडियन टीम का वहां क्वालिफाई करना अपने-आप में बड़ा अचीवमेंट है। कई बार इंडियन एक्सेंट की वजह से और यूरोपियन जजेज का व्हाइट पीपल की तरफ झुकाव से भारतीय इस तरह की प्रतियोगिताओं में सिलेक्ट नहीं हो पाते। हम इस कॉम्पिटिशन से बाहर न हों, इसके लिए हमने पिछले सालों में इस मूट के जज रह चुके यूरोपियन जज और लॉयर्स को तलाशा और उनके साथ 2 महीने तक 70 से 80 प्रैक्टिस सेशन किए। तीन साल एनएलआईयू के खाते में इस प्रेस्टीजियस मूट का अवॉर्ड आया है।

=====================

निर्वाचन सामान्य प्रेक्षक ने किया एमसीएमसी कक्ष एवं मीडिया सेंटर का निरीक्षण

मंदसौर 25 अप्रैल 24/ लोक सभा निर्वाचन के लिए नियुक्त निर्वाचन सामान्य प्रेक्षक श्री अबूबक्कर सि‌द्दीकी पी. द्वारा
शाम 4 बजे जिला पंचायत स्थित एमसीएमसी कक्ष एवं मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रॉनिक
मीडिया पर नजर रखने के लिए टीवी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका अवलोकन किया। इसके पश्चात प्रिंट मीडिया पर
नजर रखने के लिए प्रतिदिन समाचार पत्रों से पैड न्यूज़ एवं विज्ञापनों की पेपर कटिंग की जाती है। जिसकी सूचना एमसीएमसी
समिति के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी तक पहुंचयी जाती है, जिसका अवलोकन किया गया। इसके पश्चात एफएम रेडियो
पर पैड न्यूज एवं विज्ञापनो पर नजर रखने के लिए गठित निगरानी दल का अवलोकन किया। एमसीएमसी समिति के नोडल
अधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोक सभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही एम.सी.एम.सी
कक्ष क्रियाशील हो गया है। मीडिया मानीटरिंग और सर्टिफिकेशन कमेटी एम.सी.एम.सी कक्ष जिला पंचायत कार्यालय में 24 घण्टे
कार्य कर रहा है।
निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एम.सी.एम.सी कक्ष में जनसंपर्क अधिकारी श्री चौहान को सहायक नोडल अधिकारी
बनाया गया है। उनके साथ 27 अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत है। इसमें केबल नेटवर्क सहित 3 टी.व्ही. चैनलों की 24 घण्टे मानीटरिंग
की जा रही है। प्रति दिन की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी जा रही है। एम.सी.एम.सी कक्ष में समाचार पत्र-पत्रिकाओं की
भी मानीटरिंग कर पेड न्यूज संबंधी समाचारों और विज्ञापनों का संकलन भी किया जा रहा है। निर्वाचन सामान्य प्रेक्षक ने निर्देश
देते हुए कहा कि टीव्ही चैनल निगरानी दल के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे टीव्ही पर प्रसारित प्रत्येक खबर/ विज्ञापन पर कडी
निगरानी रखे। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, व्यय लेखा के नोडल अधिकारी, जिला स्तरीय
एमसीएमसी समिति के सदस्य/ सचिव तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री चौहान सहित पेड न्यूज एवं विज्ञापन पर निगरानी के लिए
गठित दलों के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

===============

मतदाता जागरूकता का चुनावी चौपाल अलावदाखेड़ी में आयोजित किया गया

मंदसौर 25 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार स्वीप की गतिविधियां
आयोजित की जा रही है। इन्हीं गतिविधियों के अंतर्गत में अलावदाखेड़ी में चुनावी चौपाल आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक
किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के अंतर्गत 85 वर्ष से अधिक उम्र के
बुजुर्ग मतदाता, दिव्यांग मतदाता जो घर से बाहर नहीं आ सकते। जिनको चलने फिरने में दिक्कत होती है। ऐसे मतदाताओं को
होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है। इसके साथ ही हम सभी को बिना किसी प्रलोभन में आकर निष्पक्ष होकर मतदान करना
चाहिए। बच्चियों द्वारा मतदान गीत पर गरबा किया गया

इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी गर्म ने नए युवा मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है तथा जो पहली बार
मतदान करेंगे। उनका सम्मान किया गया। साथ ही बुजुर्ग मतदाता, दिव्यांग मतदाताओं का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के
अंत में डिप्टी कलेक्टर ने सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्रीमती
शिवानी गर्ग डिप्टी कलेक्टर श्री शुभम पाटीदार, तहसीलदार मंदसौर श्री रमेश मसारे, मतदाता उपस्थित थे।

======

मतदान दलों के लिए सलग्‍न अधिकारी एवं अन्‍य सहायक अधिकारीयों का प्रशिक्षण सम्पन्न
मंदसौर 25 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान सम्‍पन्‍न कराये जाने के लिए मतदान दल अधिकारियों
एवं अन्‍य सहायक अधिकारीयों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित प्रशिक्षण स्थल – कुशाभाउ ठाकरे ऑडिटोरियम एवं
शासकीय महाविद्यालय मन्दसौर में क्रमश: प्रथम सत्र एवं द्वितीय सत्र में प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में आए सभी प्रशिक्षणार्थियों
ने डाक मतपत्र हेतु फार्म 12 (क) अनिवार्य रूप से भरकर आवश्‍यक दस्‍तावेज सलग्‍न कर जमा किये।
प्रशिक्षण में मास्‍टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण को गंभीरता ले एवं अपने सभी संदेहों का
निवारण कर लेवे। मन में कोई शंका या संकोच न रखें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान दल कर्मियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी
किये गये दिशा-निर्देशों के आवश्यक महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में मतदान दल कर्मियों को
मॉक पोल एवं वास्तविक मतदान के समय की जाने वाली प्रक्रिया, मतदान दलों को मतदान सामग्री प्राप्त करने, मतदान केंद्र की
सुरक्षा व्यवस्था, मतदाता की पहचान का सत्यापन, अमिट स्याही लगाने एवं मतदान की गोपनीयता की जानकारी इत्यादि महत्वपूर्ण
पहलुओं के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों की प्रविष्टि, संबंधित लिफाफों, मतों की
गिनती, मतदान समाप्ति के पश्चात ईवीएम एवं मतदाता रजिस्टर के मतों का मिलान, ईवीएम सीलिंग के बारे में विस्‍तार से
अवगत कराया गया । उन्होंने मतदान दल कर्मियों को निर्देशिका पुस्तिका के मुख्‍य बिन्‍दुओ एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों
का भलींभाति सूक्ष्मता से अध्ययन कराया।
मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण में बताया कि मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी सबसे अहम हैं। वह मतदान केन्द्र का
प्रभारी होगा। किसी भी विषम परिस्थिति में कार्यवाही पर उसको निर्णय लेना होगा। पीठासीन अधिकारी केन्द्र प्रभारी होने के अलावा
निर्वाचन संचालन दल का मुखिया भी होगा। वह मतदान सामग्री प्राप्त करने से लेकर सामग्री जमा करने के लिए उत्तरदायी होगा।
सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया के त्रुटिरहित संचालन स्वतंत्र-निष्पक्ष मतदान के लिए पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी रहेगी। मतदान
अधिकारी क्रमांक 1 चिन्हित प्रति का प्रभारी होगा। वह निर्वाचक की पहचान सुनिश्चित करने के साथ ही निर्वाचक नामावली में
चिन्हांकन करेगा। बताया गया कि मतदान अधिकारी क्रमांक 2 अमिट स्याही का प्रभारी होगा। मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी पर
अमिट स्याही लगाएगा। मतदान अधिकारी क्रमांक 3 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट का प्रभारी होगा। वह मतदाता को मतदान कक्ष में
जाने, मत अंकित करने की अनुमति देने व प्राप्त मतदान पर्ची को क्रमानुसार रखने का कार्य करेगा। प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर्स ने
प्रशिक्षण देते हुए सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया व ईवीएम, वीवीपैट की कार्यप्रणाली समझाई। प्रशिक्षण में मतदान दलों को मतदान केन्द्र
तैयार करने के बारे में समझाया गया। मतदान केन्द्र निरीक्षण, सामग्री निरीक्षण, 100 मीटर के घेरे का निरीक्षण कर प्रचार-प्रसार
संबंधित सामग्री हटाने, मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी को चिन्हित कर इसके बाहर ही राजनीतिक पार्टियों के पण्डाल होने,
नोटिस बोर्ड में मतदान संबंधी आवश्यक निर्देश, मतदान केन्द्र क्रमांक एवं नाम, मतदाता की सूची, मतदान का समय, दिनांक आदि
जानकारी चस्पा करने, विभिन्न प्रपत्रों को संबंधित लिफाफों में आवश्यक जानकारी प्रविष्ट करने के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
मतदान चालू होने पर दल द्वारा की जाने वाली कार्यवाही, अमिट स्याही लगाने के तरीके, मतदान प्रक्रिया के दौरान विशेष
परिस्थितियों जैसे अभ्याक्षेपित मत, निविदत मत, टेस्टिंग मत, प्राक्सी वोटर, दिव्यांग मतदाता, मशीन की खराबी, मतदाता की
आयु कम परिलक्षित होने, अंधे एवं शिथिलांग मतदाता, मतदान केन्द्र पर प्राकृतिक आपदा, बूथ कब्जा आदि विशेष परिस्थितियों पर
की जाने वाली कार्यवाहियों संबंधी नियमों की जाकनारी देते हुए अन्‍य सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की
गई

======================

बस के ब्रेक फेल हुए, बड़ा हादसा टला

गाँधीसागर- नीमच से भैसोदा मण्डी चलने वाली निजी ट्रेवल्स की यात्री बस गाँधीसागर चम्बल माता बेरियल से चलकर फर्स्ट ट्रन क्रेन हाउस के पास बस के ब्रेक फैल हो गए बस के वाहन चालक (ड्राईव्हर ) ने सुझबूझ एवं साहसिक प्रयास कर बस को ट्रन लेने से पहले ही सामने गेट एवं दिवाल से टकराकर बस को नियंत्रित कर लिया अन्यथा किसी भी प्रकार की बडी अनहोनी हो सकती थी यह दुर्घटना गाँधीसागर बांध के फर्स्ट टर्न पर है । बस तथा सवार यात्री सभी सुरक्षित है ऐसा प्रत्यक्षदर्शी ने बताया दुर्घटना अभी रात्री 7:30 बजे की है।

=================

जन्मदिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर पक्षियों के लिये सकोरे लगवाएं
मंदसौर। वन रोपणी मंदसौर होमगार्ड लाइन के पास कृषि उपज मंडी मंदसौर में संजय नीमा द्वारा अपनी बिटिया के जन्म दिवस के अवसर पर पाम के पौधे लगवाए गए। कार्यक्रम में वन विस्तार अधिकारी अमित खन्ना के मार्गदर्शन में रोपणी प्रभारी दीपक माली एवं राजकुमार सोनी सेवा संस्थान एनजीओ के अध्यक्ष नितिन सोनी सहित शहर के अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

============

पेंशनर महासंघ का नगर इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न
निवृत्तमान अध्यक्ष/सचिवों को स्मृति चिन्ह भेंटकर किया सम्मान

मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर्स नागरिक महासंघ जिला मंदसौर की नगर इकाईयों की मासिक बैठक महासंघ जिलाध्यक्ष श्री श्रवण कुमार त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य, जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर के विशेष आतिथ्य एवं नगर अध्यक्ष अशोक रामावत की अध्यक्षता में डे केअर सेंटर मंदसौर पर आयोजित हुई।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के भारत माता एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिलीप काले के प्रेरणा गीत ‘‘जीवन में कुछ पाना है तो मन को मारे मत बैठो’’ से हुई।
इस अवसर पर नगर इकाईयों के अध्यक्ष सचिव श्री राजेन्द्र पोरवाल, कोमल वाणवार, सुरेश कुलकर्णी, बसंत हुपेले, अश्विन कुमार जैन, संजय महाराणा, अजीजुल्लाह खान, शिवनारायण व्यास, अशोक पंवार, घनश्याम व्यास, गोवर्धनदास बैरागी, किशनदास चौहान, दिलीप कुमार तलेरा, प्रहलाद सोनी, संतोषकुमार जैन, भूपेन्द्र तिवारी, अशोक नागदा, अमृतलाल पाण्डे, दिनेश खत्री, श्यामलाल सोनी, कैलाश उपाध्याय, जी.डी. यादव, एम.के. नागर, सुरेश पाठक, प्रकाश जैन, गोपालदास रामावत, महावीर रघुवंशी, सी.एस. नारानिया, धर्मेन्द्र शर्मा, रमेशचन्द्र सोनी ने नगर इकाइयों की बैठकों से प्राप्त समस्याओं पर विचार विमर्श किया।
जिसमें प्रमुख रूप से 30 जून एवं 31 दिसम्बर वाले प्रकरणों में न्यायालयीन उद्भूत प्रकरणों को ही हल करने की शासन की मंशा पर बोलते हुए जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर ने कहा कि ऐसे समान प्रकरण को भी हल किया जाना चाहिये। यह बाध्यता न्यायालयों में कार्य का बोझ बढ़ाने के साथ पेंशनरों के 10 से 20 हजार रू. खर्च कराना ही है।
जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि, पंजीकृत संगठन की अनिवार्य कार्य करने के तहत संस्था का आडिट कार्य चल रहा है। जिसके पूर्ण होते ही साधारण सभा का आयोजन तिथि एवं त्रैवार्षिक जिला कार्यकारिणी पुनर्गठन किया जाएगा। नगर की कार्यकारिणी मई माह में गठित कर ली जावेगी।
अध्यक्षता के रूप में नगर अध्यक्ष श्री रामावत ने कहा कि नगर की सभी इकाइयों का पुनर्गठन हो चुका है। जो निवृत्तमान अध्यक्ष एवं सचिव है उन्होंने अच्छा कार्य कर सहयोग दिया अतः उपस्थित अध्यक्ष सचिवों को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।
अंत में खानपुरा की श्रीमती जसवंतबाई के दिवंगत होने पर दो मिनिट का मौन रखा गया। बैठक का संचालक चन्द्रकांत शर्मा ने किया एवं आभार कोमल वाणवार ने माना।

==============

वोटर इनफॉरमेशन स्लीप, प्रत्येक मतदाता को जरूर प्राप्त हो, यह सुनिश्चित करें : कलेक्टर

मतदाता जागरूकता संबंधित प्रशिक्षण संपन्न
कलेक्टर ने वोटर भैया, वोटर दीदी मैस्कॉट का किया लोकार्पण

मंदसौर 25 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने मतदाता
जागरूकता अंतर्गत वोटर भैया, वोटर दीदी मैस्कॉट का लोकार्पण कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में किया
गया। प्रशिक्षण के दौरान किस तरह से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके मतदान प्रतिशत
बढ़ाया जा सकता है, इस पर गहन जानकारी प्रदान की गई। जानकारी देते हुए कलेक्टर ने कहा कि वोटर
इनफॉरमेशन स्लिप प्रत्येक मतदाता को प्राप्त होनी चाहिए, वितरण करते समय इसका एक रजिस्टर मेंटेन
किया जाए। जिसको वोटर इनफॉरमेशन स्लिप दी जा रही है उसके हस्ताक्षर एवं मोबाइल नंबर जरूर
लिखवाए। वोटर इनफॉरमेशन स्लिप वितरण की क्रास चेकिंग भी की जाएगी। इसके साथ ही स्कूल चलो
अभियान के तहत शिक्षा विभाग घर-घर मतदाता जागरूकता का भी प्रचार प्रसार करें। ऐसे मतदान केंद्र जहां
पर मतदान प्रतिशत कम हुआ है, उन मतदान केंद्रों पर विशेष मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित
की जाए। मतदान केंद्र के बाहर मतदान दिवस के दिन सेल्फी प्वाइंट भी लगाए, जिससे मतदाता मतदान के
बाद अपनी फोटो लेकर सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड कर सके। मतदान केंद्र के बाहर लाइन लगने के
दौरान मतदान केंद्र के अंदर दो महिला एवं एक पुरुष को मतदान के लिए बुलाए, इस बात का अच्छे से
ध्यान रखे। वोटर इनफॉरमेशन स्लिप देते हुए फोटोस वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाए।
मतदान दिवस एवं मतदान के समय का व्यापक प्रचार प्रसार करें। इसके साथ ही मतदान के लिए 12
दस्तावेजों की जानकारी भी मतदान केंद्रों के बाहर लगाई जाए। साथ ही इसका भी व्यापक प्रचार प्रसार हो।
अगर कोई मतदाता आईडी कार्ड के कारण मतदान से वंचित रहता है, तो मतदाता की आईडी कार्ड घर से
लाने में बीएलओ मदद करें। जिससे वह भी मतदान कर सके। सभी कर्मचारी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के कार्य
को ड्यूटी न समझ कर जिम्मेदारी समझकर कार्य करें।

==================

कलेक्‍टर श्री यादव ने मतदान करने जाएंगे-अपनी सरकार बनाएंगे गीत का पोस्टर अनावरण किया
मंदसौर 25 अप्रैल 24/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया
गया सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता अर्थात स्वीप योजना के तहत मतदाताओं को
मतदान हेतु प्रोत्साहित करना वर्तमान समय में निर्वाचन आयोग की प्रथम प्राथमिकता है। आगामी लोकसभा
निर्वाचन में मतदान शत प्रतिशत हो इस हेतु अनेक योजनाओं पर कार्य कर निर्वाचन आयोग वोटर्स को
मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रयासरत है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिये कुशाभाऊ ठाकरे
ऑडिटोरियम, मंदसौर में मतदाता जागरूकता गीत मतदान करने जाएंगे-अपनी सरकार बनाएंगे  का
पोस्टर विमोचन कर वीडियो लॉन्च किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री रवीन्द्र परमार, मंदसौर
एसडीओ श्री एसएल शाक्य एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस गीत के रचनाकार केंद्रीय विद्यालय शामगढ़ के संगीत शिक्षक श्री विजय चौधरी भी उपस्थित रहे।
श्री चौधरी ने बताया कि इस गीत को उन्होंने अपने भाई श्री अजय चौधरी के साथ मिलकर देश हित में तैयार
किया है। यह गीत विजय अजय म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है।

=================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 25 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

=================

मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक

मंदसौर 25 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्‍वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव- गांव
में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाएं
हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे।
इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी
कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली
जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।

====================

पोषण आहार पैकेट पर नारे लिखकर मतदाता को किया जागरूक

मंदसौर 25 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में स्‍वीप गतिविधियों का संचालन
जोरो से चल रहा हैं जिसके के तहत मतदाताओं द्वारा पोषण आहार पैकेट पर नारे लिखकर मतदाताओं
को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं में मतदान के प्रति गहरी रूचि एवं उत्साह
देखा गया। नए मतदाताओं का कहना है कि हम इस बार जरूर मतदान करेंगे तथा देश के लोकतंत्र को
मजबूत बनाने में हम अपना अहम योगदान भी देंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को किस तरह से
मतदान करना है। मतदान करने से क्या फायदा है आदि के संबंध विस्तार से बताया। यह सभी
गतिविधियां स्वीप के माध्यम से की जा रही है। स्वीप गतिविधि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया
जा रहा है।

==================
लोक सभा क्षेत्र मंदसौर के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री दास से मोबाइल 9993400843 पर कर सकते हैं संपर्क

मंदसौर 25 अप्रैल 24/ लोकसभा-2024 निर्वाचन के अंतर्गत 23 मन्दसौर लोकसभा क्षेत्र के लिए व्यय
प्रेक्षक श्री एसएस दास को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल नंबर
9993400843, ई-मेल soumendu.s.das@incometax.gov.in यह है। व्यय प्रेक्षक मन्दसौर सर्किट
हाऊस में रुके हुवे है, जिनसे मिलने का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रहेगा।

==============
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत मानव श्रृंखला का आयोजन आज

मंदसौर 25 अप्रैल 24/ उप‍ जिला निर्वाचन अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि लोकसभा
निर्वाचन 2024 के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया
है। मानव श्रृंखला का आयोजन 26 अप्रैल को प्रात: 8 पीजी कॉलेज ग्राउण्‍ड मंदसौर में आयोजित किया
जायेगा।

==============

नामांकन के आठवे दिन पांच अभ्‍यर्थियों का नाम निर्देशन प्राप्‍त हुए
18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक कुल 10 अभ्‍यर्थियों ने प्रस्‍तुत किये नाम निर्देशन
मंदसौर 25 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मंदसौर
संसदीय क्षेत्र 23 के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये गए। नामांकन के आठवे दिन पांच अभ्‍यर्थियों ने
नाम निर्देशन पत्र प्रस्‍तुत किया। जिसमें श्री दिलीप सिंह गुर्जर ने 2 नाम निर्देशन, श्री नंदकिशोर, श्री
कन्‍हैयालाल, श्री सुशील एवं श्री इस्‍माइल ने 1-1 नाम निर्देशन प्रस्‍तुत किया गया।
नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। 26
अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी 29 अप्रैल तक
अपने नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 13 मई को होगा। मतदान की मतगणना 4 जून को होगी।
18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक कुल 10 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन प्रस्‍तुत किये है। जिसमें श्री
दिलीप सिंह गुर्जर (इंडियन नेशनल कांग्रेस), श्री सुधीर गुप्‍ता (भारतीय जनता पार्टी), श्री सईद
अहमद (निर्दलीय), श्री रण विजय (निर्दलीय), श्री अमन अगरवाल (अखिल भारतीय परिवार पार्टी),
श्री कन्‍हैयालाल (बहुजन समाज पार्टी), श्री मुरलीधर चिचानी (निर्दलीय), श्री नंदकिशोर (इंडियन
नेशनल कांग्रेस), श्री सुशील (निर्दलीय) एवं श्री इस्‍माइल (निर्दलीय) ने नाम निर्देशन प्रस्‍तुत किये है।

==================

मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जायेगा

मंदसौर 25 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने लोक
प्रतिनिधित्‍व अधिनियम, 1951 की धारा 135-ख की उप धारा (1) अनुसार किसी कारोबार, व्‍यवसाय,
औघोगिक उप क्रम या किसी अन्‍य स्‍थापना में नियोजित प्रत्‍येक व्‍यक्ति को, जो लोकसभा या किसी राज्‍य
की विधानसभा के लिये निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, मतदान के दिन अवकाश मंजूर किया
जाएगा। यदि कोई नियोजक उप धारा (1) या उप धारा (2) के उपबंधों का उल्‍लंघन करेगा, तो ऐसा
नियोजक जुर्माने से, जो पांच यौ रूपये तक का दंडनीय होगा।
अत: जिले में निजी या सार्वजनिक/कार्यरत प्रत्‍येक कामगार को 13 मई 2024 को सवैतनिक अवकाश
दिया जाने हेतु कारखाना/ व्‍यपारियों/ प्रतिष्‍ठान/ संस्‍थान स्‍वामियें को आदेशित किया जाता है। अवकाश
के दिन किसी व्‍यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती या उसमें कोई कमी नहीं की जाएगी।

==============

वोटर इनफॉरमेशन स्लीप, प्रत्येक मतदाता को जरूर प्राप्त हो, यह सुनिश्चित करें : कलेक्टर

मतदाता जागरूकता संबंधित प्रशिक्षण संपन्न
कलेक्टर ने वोटर भैया, वोटर दीदी मैस्कॉट का किया लोकार्पण

मंदसौर- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने मतदाता जागरूकता अंतर्गत वोटर भैया,
वोटर दीदी मैस्कॉट का आज लोकार्पण कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में किया गया। प्रशिक्षण के दौरान किस तरह से मतदाता
जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है, इस पर गहन जानकारी प्रदान की गई। जानकारी देते
हुए कलेक्टर ने कहा कि वोटर इनफॉरमेशन स्लिप प्रत्येक मतदाता को प्राप्त होनी चाहिए, वितरण करते समय इसका एक रजिस्टर
मेंटेन किया जाए। जिसको वोटर इनफॉरमेशन स्लिप दी जा रही है उसके हस्ताक्षर एवं मोबाइल नंबर जरूर लिखवाए। वोटर
इनफॉरमेशन स्लिप वितरण की क्रास चेकिंग भी की जाएगी। इसके साथ ही स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षा विभाग घर-घर
मतदाता जागरूकता का भी प्रचार प्रसार करें। ऐसे मतदान केंद्र जहां पर मतदान प्रतिशत कम हुआ है, उन मतदान केंद्रों पर विशेष
मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाए। मतदान केंद्र के बाहर मतदान दिवस के दिन सेल्फी प्वाइंट भी लगाए, जिससे
मतदाता मतदान के बाद अपनी फोटो लेकर सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड कर सके। मतदान केंद्र के बाहर लाइन लगने के
दौरान मतदान केंद्र के अंदर दो महिला एवं एक पुरुष को मतदान के लिए बुलाए, इस बात का अच्छे से ध्यान रखे। वोटर
इनफॉरमेशन स्लिप देते हुए फोटोस वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाए। मतदान दिवस एवं मतदान के समय का
व्यापक प्रचार प्रसार करें। इसके साथ ही मतदान के लिए 12 दस्तावेजों की जानकारी भी मतदान केंद्रों के बाहर लगाई जाए। साथ
ही इसका भी व्यापक प्रचार प्रसार हो। अगर कोई मतदाता आईडी कार्ड के कारण मतदान से वंचित रहता है, तो मतदाता की आईडी
कार्ड घर से लाने में बीएलओ मदद करें। जिससे वह भी मतदान कर सके। सभी कर्मचारी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के कार्य को ड्यूटी
न समझ कर जिम्मेदारी समझकर कार्य करें।

==

मतदान के दिन समय का विशेष ध्यान रखें कलेक्टर श्री यादव

मतदान दलों का प्रशिक्षण संपन्न

मंदसौर 24 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण जिले में
लगातार चल रहा है। प्रशिक्षण के दौरान कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा कहा गया कि मतदान के दिन समय का विशेष ध्यान रखें । मतदान
केंद्र में मतदाता आने के बाद बिना मतदान के न जाएं इस बात का विशेष ध्यान रखें । मतदान केंद्र के अंदर
किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति प्रदान न करें। बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता को किसी भी प्रकार की
परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखें एवं सबसे पहले उनको मतदान करवाएं । प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के
प्रशिक्षित मास्‍टर ट्रेनर द्वारा दिया गया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान दल कर्मियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों के
आवश्यक सभी एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में मतदान दल कर्मियों
को मॉक पोल एवं वास्तविक मतदान के समय की जाने वाली प्रक्रिया, मतदान दलों को मतदान सामग्री प्राप्त
करने, मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, मतदाता की पहचान का सत्यापन, अमिट स्याही लगाने एवं मतदान
की गोपनीयता की जानकारी इत्यादि महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन
आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों की प्रविष्टि, संबंधित लिफाफों, मतों की गिनती, मतदान समाप्ति के पश्चात
ईवीएम एवं मतदाता रजिस्टर के मतों का मिलान, ईवीएम सीलिंग के बारे में विस्‍तार से अवगत कराया
गया । उन्होंने मतदान दल कर्मियों को निर्देशिका पुस्तिका के मुख्‍य बिन्‍दुओ एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-
निर्देशों का भलींभाति सूक्ष्मता से अध्ययन कराया।
प्रशिक्षण में मतदान दल कर्मियों को मतदान हेतु उपयोग में आने वाली मशीन कंट्रोल यूनिट, बैलेट
यूनिट व वीवीपेट मशीन का हैंड आन प्रशिक्षण दिया गया एवं उनसे संबंधित प्रपत्रों की पूर्ति, मतपत्र लेखा
तैयार करने, मतदान उपरांत निर्वाचन सामग्री जमा करने की प्रक्रिया आदि के संबंध में विस्तार से अवगत
कराया गया। मास्‍टर ट्रेनर्स द्वारा मॉकपोल ईवीएम, वीवीपेट के संचालन एवं रख रखाव के संबंध में विस्‍तार
से अवगत कराया गया।

=================
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं का घर-घर जाकर किया जा रहा सम्‍मान
मंदसौर 24 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां
के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्ग
मतदाताओं का घर-घर जाकर सम्‍मान किया जा रहा है एवं उन्‍हे मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा
है। उन्‍हें मतदान के महत्‍व के बारे में जानकारी दी जा रही है। उनको बताया जा रहा है कि वह बिना लाईन
में लगे मतदान कर सकते है उन्‍हे लाईन में लगने की आवश्‍यकता नहीं है। मतदान के माध्यम से जितनी
अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोकतंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो
सकेगा। मतदाता जागरूकता गतिविधियों अन्‍तर्गत जिले के ग्रामो में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ
दिलाई गई। सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि  हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में
अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को
बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म
व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग
करेगें ”।

=================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 24 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं।  हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

========================
मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक

मंदसौर 24 अप्रैल 24/ भारत निर्वाचन आयोन के तहत जिले में स्‍वीप गतिविधियों का संचालन
जोरो से चल रहा हैं जिसके के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूकता किया जा रहा है। साथ ही सभी लोग आपस में
जागरूक हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी मतदान के लिये अपील कर रहें हैं।

========================

नामांकन के सातवें दिन एक अभ्‍यर्थी का नाम निर्देशन प्राप्‍त हुए

मंदसौर – लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मंदसौर
संसदीय क्षेत्र 23 के लिए नाम निर्देशन पत्र 25 अप्रैल 2024 तक निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। नामांकन
के सातवें दिन 1 अभ्‍यर्थी ने 1 नाम निर्देशन पत्र प्रस्‍तुत किया। जिसमें श्री मुरलीधर चिचानी ने नाम
निर्देशन प्रस्‍तुत किया गया।
नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। 26 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा
की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 13
मई को होगा। मतदान की मतगणना 4 जून को होगी।

===================

ग्रीष्‍म ऋतु में पशुपालक पशुओं में हिट स्‍ट्रोक से करें बचाव

मंदसौर – उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि ग्रीष्‍म ऋतु में
माह अप्रैल, मई एवं जून में अत्‍यधिक तापमान होने से पशुओं पर इसका सीधा असर होता है। जिससे पशुओं
में हिट स्‍ट्रोक होने पर पशु सुस्‍त हो जाते, पशु सिर नीचे रखते हुये मुँह खोल कर सॉस लेते, पशु का तापमान
बढ़ जाता, पशु के मुँह से लार गिरती, श्‍वान गति बढ़ जाती, नाक व नथुने सुख जाते एवं पशु का दुग्‍ध
उत्‍पादन अचानक कम हो जाता है।
हिट स्‍ट्रोक से बचाव हेतु पशुओं को चारा दाना सुबह जल्‍दी एवं देर शाम को दे क्‍योंकि इनके पाचन
से शरीर में उष्‍मा पैदा होती है। दिन में पशुओं को हरा चारा एवं आवश्‍यक खनिज तत्‍व देवें। पशुओं को पुरे
दिन में ठंडा जल चार से पॉच बार पिलाए। पशुओं को रखने का स्‍थान साफ एवं खुला हवादार होना चाहिये।
पशुशाला में टाट बोरिया आदि भिगोकर लगा सकते है। शेड में पंखे एवं पानी के फव्‍वारे भी उपयोग कर
सकते है। पशुओं को सुबह एवं शाम ठंडे पानी से नहलाये ।

==================

मतदाता जागरूकता के अंतर्गत सफाई मित्र रैली का आयोजन आज

मंदसौर- उप‍ जिला निर्वाचन अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि लोकसभा
निर्वाचन 2024 के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत सफाई मित्र रैली का आयोजन किया
गया है। सफाई मित्र रैली का आयोजन 25 अप्रैल को अपरान्‍ह 4.30 बजे नगरपालिका मंदसौर से
नरसिंहपुरा मांगलिक भवन तक आयोजित कि जाएगी।

=============

पेंशनर्स सहकारी साख संस्था द्वारा कुटुम्ब सहायता राशि का भुगतान

मन्दसौर । म.प्र. विद्युत मंडल पेंशनर्स सहकारी साख संस्था मंदसौर के विगत दिनों निम्न सदस्यों के दिवंगत हो जाने से उनके द्वारा नामिनी को संस्था अध्यक्ष श्री अर्जुन झलोया द्वारा उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, संचालक सर्व श्री राजेन्द्रसिंह चौधरी, गुलाबचन्द कछावा एवं सदस्य सोहनलाल सोनी, मानमल खिचावल, हाजी रफीक मोहम्मद के समक्ष चैक द्वारा दिवंगत सदस्य के निवास स्थान पर जाकर भुगतान किया गया।
परसराम शंकरलाल गेहलोत गरोठ के नॉमिनी श्रीमती सोहनबाई को 86 हजार 371 रू., श्रीमती कौशल्यादेवी रामचन्द्र लोहार के उत्तराधिकारी पुत्र कुलदीप लोहार को 74 हजार 397 रू. का भुगतान किया गया। इसी प्रकार मेहमूद खां अहमद खां भानपुरा के नामिनी पुत्र अब्दुल रसीद को 92 हजार 143 रू., श्री निसार मोहम्मद हाजी मोहम्मद इब्राहिम बोतलगंज की उत्तराधिकारी पत्नी श्रीमती अनिसा बी को 55 हजार 431 रू. का भुगतान किया। आसीन मोहम्मद गनी मोहम्मद शेख मोतीपुरा झार्ड़ा की उत्तराधिकारी पत्नी श्रीमती सकीना बी को 85 हजार 733 रू. का भुगतान किया। इस अवसर पर श्रीमती आसमा बी पति रसीद खां पंच पहाड़, श्रीमती सोहनबाई पति परसराम गरोठ, श्रीमती अनीसा बी पति निसार मोहम्मद बोतलगंज, श्रीमती जमीला बी पति यासिन मोहम्मद झार्ड़ा के द्वारा संस्था की सदस्यता ग्रहण की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}