धाकड़ समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न

गरोठ 26 अप्रेल2024 / धाकड़ समाज सेवा संगठन के तत्वावधान में ग्राम कुंतलखेड़ी में धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ। समाज के इस आयोजन में राजा इंद्र के गाजे बाजे के साथ 18 जोड़ों के युवाओ ने परिणय सूत्र में बंधकर अपने नवीन जीवन का शुभारंभ किया।विद्वान आचार्य गणों के सानिध्य में शास्त्र विधि से मंत्रोच्चार की ध्वनि में पाणिग्रहण संस्कार अंगीकार किया। सम्मेलन समिति के सदस्यों, कार्यकर्ताओ के अथक प्रयासों एवं कड़ी मेहनत के परिणास्वरूप आयोजन ऐतिहासिक रहा। इसमें क्षेत्र के कई सामाजिक बंधुओ ने आर्थिक रूप से दान राशि की घोषणा करके एवं कन्यादान करके आयोजन को सफल बनाया।आयोजन के दौरान आई बारिश को भी जांबाज कार्यकर्ताओ ने नतमस्तक कर दिया।इसके लिए सम्मेलन आयोजित करने वाले ग्राम कुंतलखेड़ी के सभी कार्यकर्ता बधाई एवं धन्यवाद के पात्र है।
इस अवसर पर अथितियों की श्रेणी में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री चन्दर सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक एवं समाज के गौरव देवीलाल धाकड़, दुर्गाप्रसाद धाकड़ पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत, ग्राम पंचायत के सरपंच यशवंत सिंह सहित समाज के कई वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष भरत धाकड़ खजुरीपंथ, जिला सचिव श्रीलाल धाकड़, सम्मेलन समिति के अध्यक्ष कारूलाल धाकड़ ,सचिव शंभूलाल धाकड़ ,अशोक पटेल, श्रीलाल, समरथ, पवन बग्गड़,संतोष, रामदयाल, रामेश्वर, सीताराम,सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। विशेष सहयोग भेरूलाल अध्यापक खात्याखेड़ी, मुकेश अध्यापक गोपाल पूरा का रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन भरत पोपण्डिया अध्यापक देथलीखुर्द ने किया।