भानपुरामंदसौर जिला

गांधी सागर में तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन , महायज्ञ, नगर भ्रमण देवसभा का हुआ आयोजन

गाँधीसागर ।बंगाली कॉलोनी श्री राधा गोविन्दो मंदिर समिति द्वारा तीन दिवसीय 24 प्रहर संकीर्तन हरे राम हरे कृष्णा अखण्ड संकीर्तन के साथ देवसभा का आयोजन समापन 25 अप्रैल तडके प्रातः 6:00बजे हुआ ।

समिती अध्यक्ष अनुप सरदार द्वारा मिली जानकारी अनुसार समिति की ओर से यह कार्यक्रम44 वर्षो से अनवरत अखंड हरिकीर्तन का आयोजन प्रतिवर्ष कराया जा रहा है जो 22 अप्रैल सोमवार को अनुष्ठान प्रारम्भ हुआ । जिसमें गाँधीसागर सहित कोटा , बेतुल , ऋषिकेश की हरिनाम संकीर्तन सभी पार्टीयो ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन , महायज्ञ, नगर भ्रमण, दधी मंगल, आदि धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए । कार्यक्रम में बंगाली समाज द्वारा तीन दिवसीय प्रातः एवं सायं भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ नगर के सभी धर्म प्रेमियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया स्मरण रहे इस धार्मिक कार्य के दौरान मत्स्याखेट पर पूर्णतया सामाजिक तौर पर प्रतिबंध रहता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}