मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने सांसद के खिलाफ खुलकर खोला मोर्चा कहा मैहर किसी की जागीर नही

***********************
सांसद जी आदतों से बाज नही आये तो मैहर में घुसना होगा बंद
मैहर में प्रशासन द्वारा प्रोटोकॉल का पालन न किये जाने से नाराज होकर विधायक ने सांसद के खिलाफ खोला मोर्चा
मैहर । सिविल अस्पताल में आगमन निर्गमन द्वार, ट्रामा सेंटर के लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद के हस्तक्षेप पर बिफरे नारायण त्रिपाठी बोले सांसद जी पहले बताए कि केंद्र की कौन सी योजना मैहर में लाये। मैहर के विकास के लिए चार बार की सांसदी के दौरान क्या दिए है। मैहर ही नही जिले में बताए केंद्र सरकार की क्या सौगात दिलाये बताए जिले की जनता को। राज्य सरकार की योजनाओं विधायको के कार्यो का भूमि पूजन लोकार्पण कर विकास पुरुष बनने का दिखावा करना उचित नही।
घमंड तो रावण का नही रहा तो सांसद क्या चीज है मैं हाथ न लगाता तो तीसरी बार ही गुम गए होते। सम्मान के खिलाफ प्रोटोकॉल के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नही । राक्षसों के अंत के लिए ही नारायण का अवतार हुआ है। किसी को डरने की जरूरत नही हर स्तर पर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी।