ताल –शिवशक्ति शर्मा
मंदसौर जावरा लोक-सभा चुनाव क्षेत्र की कार्य व्यवस्था को लेकर विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ जावरा के नीम चोक में विधायक डॉ.राजेन्द्र पाण्डेय व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के के सिंह कालू खेड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल जैन ने बताया- विधायक डॉ. पाण्डेय ने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली थी लोकसभा के चुनाव में भी निश्चित ही 50 हजार से ज्यादा की बढत विधानसभा से प्राप्त करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग की चिंता करते हुए अंतिम व्यक्ति तक सभी योजनाओ का लाभ पहुचाया है आज हर वर्ग भाजपा की योजनाओं से खुश है व अबकी बार 400 पार के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के. के. सिह कालूखेड़ा ने कहा कि पुनः इस बार कार्यकर्ताओं की ताकत से ऐतिहासिक बढत के साथ लोकसभा में कमल खिलेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि मंदसौर लोकसभा में पुनः कमल खिलाकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करते हुए पुनः प्रधानमंत्री बनने में अपना भी देश के विकास में योगदान दे। अतिथियों का स्वागत मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री दिनेश पाटीदार, सोनू यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह, भाजपा जिला मंत्री रतनलाल लाकड़, धर्मचंद्र चपडोद, अभय कोठारी, दिलीप शाकल्य, कीर्ति शरण सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम पटवा, पूर्व नपा अध्यक्ष निर्मला हाड़ा, सुमन मेहता, मधुबाला राठौर, किरण सोनी , अजय सिंह भाटी, मुकेश प्रजापत, घनश्याम सोलंकी, सैय्यद अमजद अली, वीरेंद्र सिसोदिया, रजत सोनी, आदि उपस्थित थे।