भोपालमध्यप्रदेश

27 जून को दो वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, आयुष्मान कार्ड वितरण का शुभारंभ करेंगे

**********************

भोपाल। वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर निकलने वाली पांच गौरव यात्राओं का समापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को शहडोल में करेंगे। वे यहां लखपति महिलाओं (एक लाख से अधिक आय वाली स्व-सहायता समूहों की सदस्य), फुटबाल क्लब के खिलाड़ियों, जनजातीय समाज के मुखिया और भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। वहीं, इसी दिन भोपाल में दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही सिकलसेल एनीमिया मिशन एवं आयुष्मान कार्डों का वितरण का शुभारंभ करेंगे। भोपाल में लाल परेड ग्राउंड पर होने वाली इस आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है।

यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी। उन्होंने मीडिया से चर्चा में बताया कि ये गौरवशाली, वैभवशाली और शक्तिशाली भारत निर्माण के नौ वर्ष हैं। वीरांगना रानी दुर्गावती भारत के स्वाभिमान की प्रतीक हैं, उन्होंने पराधीनता स्वीकार नहीं की, अकबर और उसके सेनापति आसफ खां से लड़ीं और बलिदान दिया।

वे सुशासन की सूत्रधार थीं, वीरता और शौर्य की प्रतीक थीं, उनको पूरा देश और विशेषकर मध्य प्रदेश देवी की तरह देखता है। उन्होंने कहा कि रानी का बलिदान दिवस 24 जून को है, हम गुरुवार से पांच यात्राएं प्रारंभ कर रहे हैं, जो छिंदवाड़ा, सिंगरामपुर (जबेरा-दमोह), कालिंजर किला उत्तर प्रदेश (जन्मस्थली) और धौहनी (सीधी) तक जाएंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि भोपाल में पीएम मोदी दो वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे इसके बाद प्रधानमंत्री  शहडोल जाएंगे, जहां गौरव यात्राओं का समापन करेंगे और रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से सिकलसेल एनीमिया मिशन और एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड का वितरण प्रतीकात्मक रूप से प्रारंभ करेंगे।

इसके अलावा पीएम मोदी उन पंचायतों के प्रतिनिधियों से भी संवाद करेंगे, जिन्होंने पेसा एक्ट लागू होने के बाद तेंदूपत्ता तोड़ने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री का आना हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है। मध्य प्रदेश में वे फिर सौगातें लेकर आ रहे हैं

उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पिछले सारे रिकार्ड तोड़ कर भारी बहुमत से नरेंद्र मोदी जी फिर सरकार बनाएंगे और प्रधानमंत्री बनेंगे। मोदीजी की लोकप्रियता और उनके प्रति जनता के प्यार को देख कर विपक्ष घबरा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
12:06