हनुमान जन्मोत्सव पर छोटी काशी नगरी में निकाला विशाल चल समारोह एवं शोभायात्रा
सीतामऊ। छोटी काशी की नगरी में हनुमान जन्मोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इसी कड़ी में परंपरागत श्री हनुमान झंडा समिति पंच तीर्थ बालाजी मंदिर मंदसौर दरवाजा के तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हनुमान प्रकट उत्सव के उपलक्ष में विशाल चल समारोह एवं शोभा यात्रा का आयोजन किया गया विशाल चल समारोह शोभा यात्रा मंगलवार को शाम को 5 बजे नगर की आराध्य देवी मां मोडी माता जी मंदिर से धूमधाम से प्रारंभ हुआ जो कि नगर के गणपति चौक होते हुए सदर बाजार महावीर चौक लोहारी चौक आजाद चौक होते हुए भगोर गेट पर रात्रि करीबन 12 बजे तक समापन किया गया यात्रा के मुख्य आकर्षित का केंद्र बग्गी पर सवार बालाजी के आकर्षित श्रृंगार प्रतिमा एवं महावीर व्यायाम शाला मनासा का अखाड़ा प्रदर्शन किया गया राम मंदिर का नक्शा वहीं बाबा श्री डीजे की धुन में युवाओं जमकर किया राम धुन में मस्त नेत्र करते हुए चल रहे थे इसी दौरान बड़ी संख्या में युवा समाजजन नगर वासी शामिल हुए पुरी यात्रा में पर एसडीओपी निकिता सिंह नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला थाना प्रभारी मोहन मालवीय पुलिस प्रशासन और नगर के सम्मानित गण समिति के सदस्यो ने अपनी कला का अदा बताने वाला है मेहमानों का सम्मान स्वागत संस्कार उपस्थित मा अनुभव साथ उपस्थित किया गया।