घटनामध्यप्रदेशमैहर
घुनवारा में शॉर्ट सर्किट से फसल जली, ट्राली में लाद कर जा रहे थे

मैहर। ग्राम घुनवारा में मक्खन साहू अपने खेत में ट्रेक्टर ट्राली में फसल लाद कर ला रहा था,तभी अचानक ट्रॉली में रखा अनाज धू धू कर जल उठा। तुरंत ही किसान ने ट्रॉली रोक कर देखा तो अनाज में तब तक आग लग गई।
ग्रामीणों की आग को बुझाने की पूरी कोशिश नाकामयाब रही
आग को बुझाने की खूब कोशिश की,किंतु उसकी एवं ग्रामीणों की पूरी कोशिश नाकामयाब रही। फसल पूरी तरह से पकी एवं सूखी थी,जिसके कारण पलक झपकते ही पूरी फसल जलकर खाक हो गई।
शॉर्ट सर्किट बना कारण
किसान के अनुसार रास्ते में एक बिजली की तार झूल रही थी। जब वह ट्रॉली लेकर घर जा रहा था तो वह तार ट्रॉली से टकरा गई। ट्रॉली से टकराते ही उसमे तेज चिंगारी निकली जिससे फसल में आग लग गई।