संक्रमण बीमारीझारखंडदेश

झारखंड होटवार फॉर्म में फैला बर्ड फ्लू, 4000 से अधिक मुर्गियों-बतख को मारा गया

 

राजधानी रांची के होटवार स्थित कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू फैल गया है  इस कारण यहां पहले से मौजूद सभी 2100 से अधिक कुक्कुट (1700 मुर्गे-मुर्गियां और करीब 400 बतख) को मार कर सुरक्षित स्थान पर डिस्पोज कर दिया गया है. राजधानी रांची के होटवार स्थित कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू फैल गया है. इस कारण यहां पहले से मौजूद सभी 2100 से अधिक कुक्कुट (1700 मुर्गे-मुर्गियां और करीब 400 बतख) को मार कर सुरक्षित स्थान पर डिस्पोज कर दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा गठित रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) की देखरेख में कुक्कुटों की कलिंग की गयी. इसके बाद वैज्ञानिक विधि से पूरे इलाके की सफाई की गयी और संक्रमण रहित बनाया गया. कुछ दिन पहले यहां के मुर्गे-मुर्गियों और बतखों बर्ड फ्लू के लक्षण मिले थे. इस पर कुक्कुटों के सैंपल जांच के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइ सिक्युरिटी एनिमल डिजीज लैब में भेजे गये थे. जांच रिपोर्ट में इन कुक्कुटों में ए-5एन-1 एवियन इंफ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) होने की पुष्टि की गयी है. इसके बाद जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक के लिए होटवार के आसपास के एक वर्ग किलोमीटर के दायरे में अंडा और कुक्कुट की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी है. पूरे इलाके को सर्विलांस पर डाल दिया गया है. पशुपालन विभाग की टीम पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. अब हर दिन की रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जायेगी. एक माह के बाद निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद इलाके को बर्ड फ्लू मुक्त घोषित किया जायेगा.

जिला प्रशासन ने गठित की आरआरटी बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद एक्शन प्लान के तहत उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा के आदेश पर रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) का गठन किया गया है. हर टीम में पशु चिकित्सा पदाधिकारी और कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों को जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक, कुक्कुट, क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार रांची से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निदेश दिया गया है. एक्शन प्लान के आलोक में एपिसेंटर से एक किमी की परिधि में कुक्कुट पालन से संबंधित सर्वेक्षण कार्य किया जायेगा. एपिसेंटर की 10 किमी की परिधि के क्षेत्र का मानचित्र बनाकर सर्विलांस जोन के रूप में चिह्नित करते हुए इस क्षेत्र में एवियन इंफ्लुएंजा की सघन निगरानी भी की जायेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}