बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया

===============
गरोठ- समीप ग्राम खजूरी पंथ हाई स्कूल में महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक गरोठ की रीना झिंजोरिया एवं उनकी सहायक रूकमण शर्मा द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की थीम पर कार्यक्रम रखा गया । जिसमें उन्होंने छात्राओं को जानकारी दी कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का मुख्य उद्देश्य लिंगानुपात में सुधार करना एवं बेटी के माता-पिता को बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है । इस योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रयास किया जा रहे हैं,देश के नागरिकों की सोच में बेटियों के प्रति सुधार किया जा रहा है । यह योजना भ्रूण हत्या रोकने में भी कारगर सिद्ध हो रही है । इसके अलावा इस योजना के माध्यम से बेटियों का भविष्य भी उज्जवल बनेगा एवं वह शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगी,इस बीच उन्होंने बेटियों को उम्र के हारमोंस अनुसार जो परिवर्तन होते हैं उनके विषय में तथा आत्मरक्षा हेतु जूडो कराटे एवं बेड टच-गुड टच के संबंध में भी संक्षिप्त जानकारी दी,इसी बीच संचालन कर रहे हैं वरिष्ठ शिक्षक जी.एल भावसार ने बताया कि छात्र-छात्राओं को अपने माता-पिता,अपने गुरु,तथा अपने चिकित्सक से कोई भी बात नहीं छिपानी चाहिए । इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका नेहा शर्मा,प्रभारी प्राचार्य प्रकाशचंद शर्मा, धर्मेंद्र परिहार,किशोर कुमार डारिया,मनोहरलाल कारपेंटर तथा आशा कार्यकर्ता पदमा बामनिया,प्रेम बाई बामनिया आदि उपस्थित रहे।