प्रेरणा/बधाईयांमंदसौर जिलासीतामऊ
गुराडिया गौड की होनहार बालिका गुणबाला (खुशी) ने कक्षा 5 वी में प्राप्त किए इतने अंक,पढे ख़बर”

सीतामऊ। गांव गुराडिया गौड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय स्कूल के होनहार बालिका गुणबाला (खुशी )पिता देवीलाल विश्वकर्मा ने कक्षा 5 वी में 400में 333 अंक प्राप्त किया और 83.25% बने स्कूली प्राचार्य दिनेश सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा घोषित रिजल्ट में शासकीय प्राथमिक विद्यालय का रिजल्ट 100% रहा इसमें गुणबाल (खुशी) ने अच्छे अंक प्राप्त किए कक्षा पांचवी में बालिका के लिए ईस्ट मित्रों व स्कूली प्राचार्य के द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना की