मंदसौर जिलासीतामऊ
पैरामाउंट एकेडमी सीतामऊ द्वारा मतदान जागरूकता को लेकर किया नुक्कड़ नाटक

सीतामऊ।पैरामाउंट एकेडमी सीतामऊ द्वारा मतदान जागरूकता को लेकर लदूना चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया साथ ही लदुना चौराहे से नगर परिषद तक रैली का आयोजन किया गया जन जागरण हेतु बच्चों द्वारा बैनर पोस्टर और नारे के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया नुक्कड़ नाटक का संचालन श्रीमती मेघा चावड़ा ने इस अवसर पर पैरामाउंट का स्टाफ उपस्थित रहा श्रीमती नीता शर्मा, श्रीमती शालिनी पटवा, श्रीमती शीला चतुर्वेदी, श्रीमती मीनाक्षी बंबोरिया, श्रीमती किरणबाला पुरोहित, श्रीमती मंजू सांखला, श्रीमती आरतीश्रीमती अंकिता , कुमारी रश्मि मावर ,मितेश पेमाननी कुमारी दीक्षा सेन, चयन माली, नानालाल धाकड ,आभार व्यायाम शिक्षक संजय चौहान ने माना।