मल्हारगढ़मंदसौर जिला

ग्राम पिपल्या जोधा मे श्री मंशापूर्ण बाला जी मंदिर पर पाँच दिवसीय विशाल मेला का आयोजन

 

सुरेश डाँगी की कलम✍️

पिपल्याजोधा  से विशाल मेला (दिनांक 22 अप्रैल 2024 से 26 अप्रैल 2024 तक,

प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी जय बजरंग समिति के तत्वाधान मे ग्राम पिपल्या जोधा स्थित बालाजी मंदिर के स्थान पर मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है हनुमान जन्मोत्सव पर बालाजी के दरबार मे दूर- दूर स्थान से हजारो श्रद्वालू दर्शन के लिए आते है एवं सैकड़ो व्यापारी मेले में क्रय विक्रय का लाभ उठाते है श्री मंशापूर्ण हनुमान जी की कृपा से ईस स्थान पर लाईलाज बीमारिया जैसे – हवा का चक्कर, भेडा का पागलपन, एवं जहरीले जानवर के काटने आदि बीमारियों से छुटकारा मिलता है एवं भक्तजनो की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है ईस वर्ष भी जय बजरंग समिति द्वारा व्यापारियों एवं श्रध्दालू की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए मेले की अतिसुंदर व्यवस्था की गई है प्लाट वितरण दिनाँक 17अप्रेल 2024 से प्रारम्भ किये जा रहे

मेले में आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम

दि. 22 अप्रैल 2024, सोमवार से 26 अप्रैल 2024, शुक्रवार रात्रि में महाआरती एवं बुलबुल ग्रुप व बालाजी म्यूजिकल ग्रुप, पिपलियामण्डी द्वारा रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतिः दिनाँक 23 अप्रैल 2024, मंगलवार प्रातः 8.00 बजे महापर्व हनुमान जन्मोत्सव पर महाआरती एवं जलयात्रा, दोपहर 12.00 बजे महाआरती, दोपहर 01.00 बजे हवन प्रारम्भ होकर सायं 04.00 बजे तक, महा आरती पश्चात् प्रसाद वितरण एवं रात्रि में बुलबुल ग्रुप एवं बालाजी म्युकिल ग्रुप, पिपलियामण्डी की प्रस्तुतिः

विशेष नोट व्यापारीगण अनुमति प्राप्त करके निर्धारित दिनाँक को अपना स्थान सुनिशचित करे बिना अनुमति पत्र के दुकान किसी भी स्तिथि मे नही लगाने दी जायेगी दुकान उसी व्यक्ति को लगाने दी जायेगी जिसके नाम की रसीद जारी होगी आदेश का पालन नही करने पर मेला समिति द्वारा तुरंत दुकान हटा दीजायेगी जिसकी समस्त जवाबदारी दुकान दार की ही होगी मेला क्षेत्र मे किसी भी प्रकार का जुआ खेलना, शराब पीकर आना वर्जित है मेले में रिंग अथवा किसी भी प्रकार के जुआ से संब्ंधित दुकान लगाने की अनुमति मेले में नही दी जायेगी

लाईट व्यवस्था मेला प्रागण मे समिति द्वारा की जायेगी मेले मे किसी भी विवादित स्थिति मे मेला समिति का निर्णय अन्तिम व सर्वमान्य होगा,ईश्वर सिंह चन्द्रावत मो. 7617319063,रमेश शर्मा मो. 7049975642,सज्जनसिंह कछावा मो. 8120027967 ,पुजारी भारत सिंह झाला मो. 3285338309 व्यवस्थापक पिपल्या जोधा, आरडी बाहर से पधारे श्रृद्धालुओं एवं व्यापारियों का मेला समिति द्वारा हार्दिक स्वागत मंशापूर्ण बालाजी मंदिर तक आवागमन हेतु मन्दसौर, पिपलियामण्डी, नीमच, जावरा, शामगगढ़ , सुवासरा , मनासा,अफजलपुर, आदि स्थान से यात्री बसों का आवागमन उपलब्ध है। क्षेत्रिय जनता से अपील- ग्राम पिपल्या जोधा एवं आरड़ी द्वारा धर्म प्रेमी जनता से मेले में अधिक से अधिक संख्या मे पधारने की अपील।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}