नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 24 अप्रेल 2024

 

 

==================

आरोपी कमलेश को तीन माह के लिए निरोध में लिये जाने का आदेश
डी.एम.व्‍दारा आरोपी कमलेश के विरूद्ध रा.सु.का. की कार्यवाही

नीमच 23 अप्रैल 2024, जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा राष्‍ट्रीय सुरक्षा अधिनियम
1980 की धारा 3 की उपधारा(2) के अंतर्गत आरोपी कमलेश पिता गुमान निवासी कडी आंत्री
थाना कुकडेश्‍वर जिला नीमच को उक्‍त अधिनियम की धारा 3 की उपधारा(2) के तहत आदेश
दिनांक से तीन माह की अवधि तक निरोध में लिए जाने का आदेश जारी किया है। आरोपी को
केंद्रीय जेल, इंदौर में निरूद्ध रखा जाएगा।
-00-

जिला स्‍तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्‍थापित

नीमच 23 अप्रैल 2024,लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए
नीमच में जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। कंट्रोलरूम का टोल फ्री नम्‍बर-
1950 और दूरभाष नम्‍बर-07423-257566 है।निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्‍त नम्‍बरों पर दर्ज
की जा सकती है।यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम का प्रभारी डिप्‍टी कलेक्‍टर
सुश्री किरण आंजना को बनाया गया है।

-00-

जावद में निर्वाचन कंट्रोल रूम स्‍थापित

नीमच 23 अप्रैल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए
विधानसभा खण्‍ड क्रमांक 230 जावद के लिए कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। कंट्रोल रूम
का टोल फ्री नम्‍बर दूरभाष नम्‍बर-07420-232241 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्‍त
नम्‍बरों पर दर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम के नोडल
अधिकारी तहसीलदार जावद श्री यशपाल मुजाल्‍दा को बनाया गया है।

-00-

मनासा में निर्वाचन कंट्रोल रूम स्‍थापित

नीमच 23 अप्रैल 2024, लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-228 मनासा में तहसील स्‍तरीय कंट्रोल रूम, तहसील कार्यालय मनासा
में स्‍थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक-07421-242058 है। कन्‍ट्रोल रूम नोडल
अधिकारी नायब तहसीलदार कुकडेश्‍वर श्री नवीन छलोत्रे है।

-00-

मनासा क्षेत्र की 102 पंचायतों में 1677 कि.ग्रा.सिंगल यूज प्‍लास्टिक संग्रहित

ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ दिलाई

नीमच 23 अप्रेल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद के निर्देशानुसार
जनपद पंचायत मनासा की सभी 102 ग्राम पंचायत में पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता
अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित कर, स्वच्छता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के लिये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
ग्राम चपलाना में एसडीएम श्री पवन बारिया एवं जनपद सीईओ श्री अरविन्द डामोर की
अध्यक्षता में नवीन मतदाताओ का सम्मान किया, मतदान की शपथ दिलाई। मतदाता
जागरूकता रैली निकालकर, नारे लगवाए, वृद्ध मतदाताओ का सम्मान किया, दिव्यांग
मतदाताओ ने 13 मई, 2024 को मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करने की अपील की। सभी
102 ग्राम पंचायतो में मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में महि‍ला स्व-सहायता समूह
की दीदीयों ने भी सहभागीता की ।
पर्यावरण सरंक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनपद पंचायत मनासा क्षेत्र में
नोडल अधिकारियों ने सभी 102 ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर सिंगल युज प्लास्टिक 1672 कि.ग्रा.
एकत्रित कर मनासा, कुकडेश्वर, रामपुरा के ट्रेचिंग ग्राउन्ड में उपलब्‍ध करवाया गया। यह
जानकारी जनपद सीईओ मनासा श्री अरविन्द डामोर ने दी।

-00-

मानव श्रृंखला बनाकर विद्यार्थियों ने दिया मतदान का संदेश

नीमच 23 अप्रेल 2024, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं जिला
पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान के प्रति
जागरूकता पैदा करने के उद्देश्‍य से मुख्य डाकघर के बाहर हस्ताक्षर  अभियान व सेल्फी पांइट
का शुभारंभ  सीएम राइज प्राचार्य श्री किशोरसिंह  जैन ने किया। साथ ही विद्यार्थियों ने शहर के
मुख्य स्थल दशहरा मैदान पर मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के प्रति नागरिकों को जागरूक
किया। इसके पूर्व विद्यार्थियों ने रैली निकालकर मतदान के नारे लगाते हुए 13 मई 2024 को
मतदान  करने की प्रेरणा दी। मतदाता जागरूकता सेल्फी पाइंट के प्रति अपार उत्साह देखा गया।
मुख्य डाकघर के कर्मचारियों, ग्राहकों और नागरिकों ने हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर करके और
सेल्फी लेकर  मतदान करने की प्रतिज्ञा ली।

==============

तीन आरोपी जिला बदर

नीमच 23 अप्रेल 2024, कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्‍य
सुरक्षा अधिनियम-1990 के तहत दो आरोपियों को तीन माह एवं एक आरोपी को छह माह की
अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है। आरोपी राहुल पिता बाबुलाल
बंजारा निवासी तलाउ थाना कुकडेश्‍वर को 3 माह एवं आरोपी अर्जुन पिता सत्‍यनारायण सेन
निवासी फुलपुरा थाना कुकडेश्‍वर को 3 माह तथा आरोपी दिनेश पिता भगतराम कर्मावत
निवासी तलाउ थाना कुकडेश्‍वर को 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी
किया गया है।
उक्‍त तीनों आरोपी जिला बदर अवधि में नीमच जिले की राजस्‍व सीमा तथा समीपवर्ती
मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्‍जैन, देवास एवं आगर-मालवा जिले की राजस्‍व सीमा में जिला
बदर अवधि में प्रवेश नहीं कर सकेगें।

-00-

दो आरोपियों को तीन माह तक थाना हाजरी का आदेश

नीमच 23 अप्रेल 2024, कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्‍य
सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा-5(क,ख) के तहत आरोपी नाहरसिह पिता दुलेसिह निवासी
चल्‍दु, पुलिस थाना जीरन एवं आरोपी मदनलाल पिता सोजीराम निवासी भगवानपुरा पुलिस
थाना रतनगढ को तीन-तीन माह के लिए सदाचार बनाये रखने के लिए पुलिस थाना जीरन एवं
रतनगढ में सप्‍ताह में एक दिन थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है।

-00-

लोकसभा निर्वाचन में सभी विभाग मतदान प्रतिशत बढ़ाने गंभीरता से करें प्रयास – श्री जैन

गत विधानसभा चुनाव से कम नहीं हो मतदान प्रतिशत

नीमच 23 अप्रैल 2024, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने लोकसभा
निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये पूरी गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश सभी
जिला अधिकारियों को दिए। कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा,कि मतदाता जागरूकता दल घर-घर
जाकर मतदाता को प्रेरित करें एवं सभी मतदाताओं के घर पर मतदाता सूचना पर्ची पहुँच जायें।
बी.एल.ओ. द्वारा दी गई वितरण जानकारी का सत्यापन भी करायें। मतदाता सूचना पर्ची देते
समय मतदाताओं को बतायें, कि मतदान करने जाते समय मतदाता पर्ची के साथ ही फोटोयुक्त
वोटर आईडी कार्ड अथवा अन्य 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड,
दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित),
पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक, डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र,
राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम,पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक और
विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई
द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी)
में से कोई भी एक दस्तावेज लेकर जरूर जायें।
कलेक्‍टर श्री जैन ने प्रशिक्षण स्थल और मतदान केन्द्रों पर जरूरी दवाईयाँ उपलब्ध
कराने तथा स्‍वच्‍छ एवं शीतल पेयजल की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के निर्देश स्‍वास्‍थ
एवं लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग को दिए। समस्‍त विभाग प्रमुख अपने कर्मचारियों को
मतदान दिवस पर मुख्‍यालय पर रहने और अनिवार्यत: मतदान करने के निर्देश जारी करें साथ
ही समस्‍त फील्‍ड लेवल के कर्मचारी भी अपने मताधिकार का उपयोग करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला पंचायत सीईओं श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त
कलेक्‍टर श्री राजेश साह, सुश्री प्रिती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, सुश्री
मयूरी जोक, श्री चन्‍द्रसिंह धार्वे, सभी एसडीएम, जनपद सीईओं एवं सीएमओं एवं जिला
अधिकारी उपस्थित थे।

-00-

आबकारी दल ने की कार्यवाही-2200 कि.ग्रा.लहान नष्‍ट

तीन प्रकरण किए कायम

नीमच 23 अप्रैल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टि गत रखते हुए कलेक्टर श्री दिनेश
जैन के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी आर.एन.व्यास एवं सहायक जिला आबकारी
अधिकारी श्री बी.एल.सिंघाड़ा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के आसवन परिवहन एवं विक्रय पर
आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में 23 अप्रैल 2024 को आबकारी विभाग नीमच के मनासा की टीम द्वारा
आबकारी उप निरीक्षक सर्वश्री संजय कुमार कवारे, पंकज राठौर,दीपक आंजना के नेतृत्व में ग्राम
मोया, भांडिया, में लगभग 2200 कि.ग्रा.महुआ लहान नष्ट किया गया और 80 लीटर हाथ
भट्टी जब्त की एवं 7 चालू भट्ठी जब्त की। उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक श्री विष्णुसिंह
यादव,विजय सिंह सोलंकी, बलवंत भाटी, दीपक पाटीदार, निशा कुंवर, विलास शामिल थे। इस
प्रकार आबकारी दल ने कुल 3 प्रकरण कायम किए गए। विशेष प्रवर्तन अभियान आगे भी जारी
रहेगा।
-00-

जिले की 243 ग्राम पंचायतों और 12 नगरीय क्षेत्रों में स्‍वच्‍छता के माध्‍यम से किया

मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक

कलेक्‍टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने गिरदौडा में दुकान-दुकान जाकर संग्रहित किया प्‍लास्टिक का कचरा
गांव-गांव में सिंगल यूज प्‍लास्टिक संग्रहित-मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई
नीमच 23 अप्रेल 2024, जिले में मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत
मंगलवार को नीमच जिले की सभी 243 ग्राम पंचायतों एवं 12 नगरीय क्षेत्रों में स्‍वच्‍छता के
माध्‍यम से मतदाताओं को जागरूक कर, लोकसभा निर्वाचन 2024 में 13 मई को मतदान केंद्र
जाकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई और मतदाताओं को हर हाल में मतदान करने के
लिए जागरूक किया गया।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने ग्राम पंचायत गिरदौडा
में आयोजित पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सभी मतदाताओं को 13 मई
को मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्‍य करने के लिए शपथ दिलाई। कलेक्‍टर ने उपस्थित
ग्रामीणों को स्‍वच्‍छता की शपथ भी दिलाई।
पर्यावरण संरक्षण एवं स्‍वच्‍छता अभियान के तहत गिरदौडा में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन,
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, जनपद सीईओ श्री राजेन्‍द्र पालनपुरे ने ग्रामीण अमले और
ग्रामीणों के साथ दुकान-दुकान, घर-घर जाकर, पोलिथीन और कचरा एकत्रित कर स्‍वच्‍छता का
संदेश दिया और दुकानदारों, ग्रामीणों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा कि सभी ग्रामीणजन 13 मई को मतदान केंद्र पहुंचकर, मतदान
अवश्‍य करे। मतदान केंद्र पर मतदान के लिए जाए, तो मतदाता पर्ची के साथ ही पहचान के
लिए फोटोयुक्‍त एक पहचान पत्र अवश्‍य साथ ले जाएं।
प्रारंभ में ग्रामीणों ने कलेक्‍टर एवं जिला पंचायत सीईओ का पुष्‍पहारों एवं साफा बांधकर
स्‍वागत किया। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता
जागरूकता की रूपरेखा पर विस्‍तार से प्रकाश डाला।

-00-

लोकसभा निर्वाचन में सभी जिले मतदान प्रतिशत बढ़ाने गंभीरता से करें प्रयास – श्री राजन

गत लोकसभा चुनाव से कम नहीं हो मतदान प्रतिशत

नीमच : 23 अप्रैल, 2024, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने लोकसभा निर्वाचन-2024 के
दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये पूरी गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने पहले चरण से संबंधित लोकसभा क्षेत्रों के
जिला निर्वाचन अधिकारियों से चर्चा कर मतदान की समीक्षा की। उन्होंने कम वोटिंग पर अप्रसन्नता
व्यक्त करते हुए कहा है कि अगले चरणों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये कलेक्टर्स स्वयं लीड लें।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय कलेक्टर्स की भरपूर मदद के लिये सदैव तत्पर है। श्री राजन ने
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संसदीय क्षेत्रवार निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की।

=================

घर-घर पहुँचायें मतदाता सूचना पर्ची

श्री राजन ने कहा कि कलेक्टर्स यह सुनिश्चित करें कि सभी मतदाताओं के घर में मतदाता सूचना
पर्ची पहुँच जायें। बीएलओ द्वारा दी गई वितरण जानकारी का सत्यापन भी करायें। मतदाता सूचना पर्ची
देते समय मतदाताओं को बतायें कि मतदान करने जाते समय मतदाता पर्ची के साथ ही फोटोयुक्त वोटर
आईडी कार्ड अथवा अन्य 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक
आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट, पासबुक (फोटो
सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक
उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी
आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट
कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज लेकर जरूर जायें।
श्री राजन ने कहा कि जहाँ पर एक से अधिक बैलेट यूनिट लगनी है, वहां पर इसके संचालन की
पूरी ट्रेनिंग दें। जिन मतदान केन्द्रों में ज्यादा मतदाता है, वहां अतिरिक्त कर्मचारी लगायें, जिससे
मतदान के लिये लम्बी कतारें न लगें। प्रशिक्षण स्थल और मतदान केन्द्रों पर जरूरी दवाईयाँ उपलब्ध
करायें। मतदान केन्द्रों के वेबकास्टिंग की लगातार मॉनिटरिंग करें। स्ट्राँग रूम में सीसीटीव्ही कवरेज के
साथ ही अन्य सभी मापदण्डों का पूरी तरीके से पालन करने के निर्देश दिये। स्ट्राँग रूम में निर्बाध
विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। वेयरहाउस और सामग्री का भण्डारण की जाने वाली जगहों का निरीक्षण
करें। बॉउंड ओवर की पुख्ता कार्रवाई करें। मतदान के दिन अच्छी क्वालिटी के फोटोग्रॉफ अपलोड करें।
मतदान प्रतिशत की हर दो घण्टे की जानकारी मत प्रतिशत एप के माध्यम से उपलब्ध करायें।
इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन
पदाधिकारी श्री बसंत कुर्रे, श्री तरूण राठी एवं नीमच के एनआईसी कक्ष में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन,
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू एवं अन्य अधिकारी
उपस्थित थे।
-00-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}