समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 23 अप्रैल 2024 मंगलवार

नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत जिला जेल में विशेष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
मंदसौर 22 अप्रैल 24/ माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वार्षिक कार्य योजना
वर्ष 2024-25 के अंतर्गत दिनांक 22 से 26 अप्रैल 2024 तक नशा मुक्ति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा
है। इसी के अनुपालन में तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण मंदसौर श्रीमती रेणुका कंचन महोदया के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक
सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्रीमान सिद्धार्थ तिवारी साहब के निर्देशन में जिला अस्पताल के सहयोग से दिनांक
22 अप्रैल 2024 को जिला जेल मंदसौर में अभियान अंतर्गत विशेष स्वास्थ्य शिविर तथा विधिक साक्षरता
शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए माननीय विशेष न्यायाधीश श्रीमान अजय कुमार सिंह ने नशे से
होने वाले सामाजिक, आर्थिक एवं पारिवारिक दुष्परिणामो पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी बंदियों को
सभी प्रकार के नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया । उन्होंने बताया की जेल कैद नहीं अपितु सुधार गृह है यहां से
आप अपने जीवन को एक नई दिशा एवं दशा प्रदान कर सकते हैं।
माननीय जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्रीमान सिद्धार्थ
तिवारी साहब ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी ।
साथ ही उन्होंने बंदियों को जागरुक किया कि अगर उनके परिवार में किसी भी प्रकार की विधिक जरुरत
महसूस होती है तो वे जेलर महोदय के माध्यम से जिला प्राधिकरण में निसंकोच संपर्क कर सकते हैं । उन्होंने
बताया की जिला अस्पताल के सहयोग से 26 अप्रैल तक जिला जेल में नशे के संबंध में शिविर का आयोजन
किया जाएगा जिसके अंतर्गत मनोचिकित्सक की सुविधा भी उपलब्ध रहेंगी।
शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, जेल अधीक्षक श्री पी के सिंह ,
डॉ नौरीन ताज,डॉ ऋषिकेश्वर त्रिवेदी एवम डॉ वीरेंद्र मीना उपस्थित थे।
========
बड़े बालाजी मंदिर में आज शाही अंदाज में मनेगा श्री हनुमान प्रकटोत्सव
501 कलाकारों के वाद्ययंत्रों के साथ होगी महाआरती, मंदिर परिसर हुआ भगवामय
मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज मंगलवार को हनुमान जयंती के दिन प्रातः से ही मंदिर में बड़े बालाजी के दर्शनार्थ भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। मंदिर समिति द्वारा भक्तों के सुविधा हेतु विशेष प्रबंध किये है। आज सायं 7 बजे 251 दीपक के साथ बालाजी की शाही महाआरती होगी। इस दौरान मंदसौर के 151 ढोल, कोटा बूंदी की शहनाई, अजयमेरू के ढोल, उज्जैन की पुष्प वर्षा व रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी एवं ख्यातनाम 501 कलाकारों द्वारा वाद्य यंत्र पर पर अपनी प्रस्तुति भी दी जायेगी। महाआरती पश्चात प्रसाद वितरण होगा। 5 मई, रविवार प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक मंदिर प्रांगण पर विशाल शाही महाभण्डारा होगा व 18 मई, शनिवार को सायं 7 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन बालाजी मंदिर परिसर पुराना बस स्टैंड पर होगा। जिसके सूत्रधार राष्ट्रीय कवि मुन्ना बैटरी होंगे। इस कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवि काव्य पाठ करेंगे। इस दौरान स्व. श्री रामनारायण शर्मा काव्य अलंकरण सम्मान समारोह भी आयोजित होगा।
इस दौरान मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, सदस्यगण विनय दुबेला, विनोद रूनवाल (ज्योतिष सलाहकार), नरेश चंदवानी, दिनेश जोशी, चौथमल शर्मा, विष्णु शर्मा, जितेन्द्र व्यास, राजाराम तंवर, अनिल सुराह, हेमन्त सुराह, महेंद्रसिंह सिसोदिया, अनूप माहेश्वरी, मुकेश कुमावत, कपिल सौलंकी, सज्जनलाल खमेसरा, शिवशंकर सोलंकी, रवि ग्वाला ने सभी हनुमान भक्तों से महाआरती में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
=========
हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा
श्री पराक्रमी बालाजी मंदिर बी टी आई, जैन महाविद्यालय के सामने महू नीमच रोड मंदसौर पर सांय 4:30 बजे श्री बालाजी की महाआरती होगी। प्रतिवर्षानुसार जैन महाविद्यालय परिसर में महाप्रसादी का आयोजन होगा।श्री बालाजी जन्म उत्सव समिति के सदस्यों व भक्तों के द्वारा जनता से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर श्री बालाजी की आरती एवं प्रसादी का लाभ लेने की अपील की गई।महाप्रसादि सांय5:00 बजे से प्रारंभ होगी जो रात्रि 10:00 बजे तक वितरित की जाएगी।
================
अभिनंदन नगर स्थित बालाजी मंदिर पर आज मनेगा हनुमान जन्मोत्सव
मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अभिनंदन नगर स्थित बालाजी-साईं धाम मंदिर में आज 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
मंदिर समिति अध्यक्ष जगदीशचन्द्र पाटीदार ने बताया कि आज दिनांक 23 अप्रैल मंगलवार को प्रातः 6 बजे आरती, 7 बजे हवन पूजन, शाम 7.30 बजे महाआरती के पश्चात अन्नकूट का भोग एवं प्रसाद वितरण होगा।
मंदिर समिति ने सभी धर्मालुजनों से कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
=================
मतदान दल ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं का भी ख्याल रखें : कलेक्टर
मतदान दलों का प्रशिक्षण संपन्न
मंदसौर 22 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण जिले में
लगातार चल रहा है। प्रशिक्षण के दौरान कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा कहा गया कि सभी मतदान कर्मी ड्यूटी के साथ-साथ अपना भी ख्याल
रखें। कोई भी कार्य जल्दबाजी में ना करें। कार्य को अच्छे से सोच समझकर करें। ड्यूटी के दौरान अधिक चिंता ना
रखें, बल्कि अच्छे से ड्यूटी करें। मतदान केंद्र में मतदाताओं के आने का रास्ता, मतदान करने की पश्चात मतदान
केंद्र से बाहर निकले का रास्ता अच्छा होना चाहिए। आवागमन सुगम तरीके से हो। मतदान केंद्र का कोई भी फेक
वीडियो सोशल मीडिया पर न चले, इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। मतदान केंद्र के अंदर किसी को
भी मोबाइल ले जाने की अनुमति प्रदान न करें।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान दलकर्मियों को सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में बताया कि मतदान में पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है, इसलिए
मतदान दलकर्मी सैद्धांतिक के साथ ही गहनता से प्रशिक्षण लें, ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की परेशानी
न आए। पीठासीन अधिकारी पुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर लें। प्रशिक्षण में मतदान दल कर्मियों को
ईवीएम, वीवीपैट मशीन, वेलिट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट की कार्यप्रणाली, इनमें उत्पन्न होने वाली त्रुटि का
निराकरण एवं इनके संचालन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया की मतदान कराने से पूर्व मॉक पोल कराना अनिवार्य है। पार्टी
प्रत्याशी एजेंटों के सामने मॉक पोल मतदान करवायें । मतदान में लगे सभी कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठा एवं शालीनता,
सुरक्षा और गोपनीयता के साथ मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराये, जिसकी जिम्मेदारी आप की हैं। मतदान बूथ में
पीठासीन अधिकारी अनुशासन बनाये रखें, शालीनता से व्यवहार करें, तांकि शांतिपूर्ण निर्वाध मतदान संपन्न हो
सके। मास्टर ट्रेनर ने मतदान दलकर्मियों को मतदान कराये जाने हेतु सैद्धान्तिक प्रशिक्षण देकर में बारीकियों को
समझाया। उन्होंने प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही वीवीपैट को संयोजित
करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुवे प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ
ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्रवाई, मतदान
शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी । प्रशिक्षण के दौरान
मतदान दल कर्मियों की शंकाओं का निदान भी किया। प्रशिक्षण मे मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया की किसी
विशेष परिस्थितियां आने पर उनका समाधान किस प्रकार किया जा सकता है इस बारे में महत्वपूर्ण नियमो एवं
दिशा निर्देशों से सभी मतदान दल कर्मियो को बताया गया।
==================
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 22 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक
परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते
हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी
निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को
जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर की जा रही है। साथ
मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
==============
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं का घर-घर जाकर किया जा रहा सम्मान
मंदसौर 22 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां के
माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं
का घर-घर जाकर सम्मान किया जा रहा है एवं उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्हें मतदान के
महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। उनको बताया जा रहा है कि वह बिना लाईन में लगे मतदान कर सकते है
उन्हे लाईन में लगने की आवश्यकता नहीं है। मतदान के माध्यम से जितनी अधिक मतदाता की भागीदारी होगी
उतना ही लोकतंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो सकेगा। मतदाता जागरूकता गतिविधियों
अन्तर्गत जिले के ग्रामो में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ
दिलाते हुए कहा कि "हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश
की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को
अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना
अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें ”।
===============
एपिक कार्ड के साथ सेल्फी लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे
मंदसौर 22 अप्रैल 24/ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गांव-गांव में मतदाताओं को जागरूक करने के
लिए हर तरह की गतिविधि का प्रयोग किया जा रहा है। इन गतिविधियों में मतदाताओं द्वारा एपिक कार्ड के
साथ सेल्फी ले कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं में मतदान के प्रति
गहरी रूचि एवं उत्साह देखा गया। नए मतदाताओं का कहना है कि हम इस बार जरूर मतदान करेंगे तथा
देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम अपना अहम योगदान भी देंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को किस
तरह से मतदान करना है। मतदान करने से क्या फायदा है आदि के संबंध विस्तार से बताया। यह सभी
गतिविधियां स्वीप के माध्यम से की जा रही है। स्वीप गतिविधि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा
है।
===================
नामांकन के पाचवे दिन चार अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन प्राप्त हुए
मंदसौर 22 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मंदसौर संसदीय
क्षेत्र 23 के लिए नाम निर्देशन पत्र 25 अप्रैल 2024 तक निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। नामांकन के पाचवे दिन 4
अभ्यथर्यिों ने 4 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। जिसमें श्री सईद अहमद, श्री रण विजय, श्री दिलीप सिंह गुर्जर एवं
श्री अमन अगरवाल द्वारा 1-1 नाम निर्देशन प्रस्तुत किया गया।
नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन
आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। नामांकन पत्र दाखिल
करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। 26 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन
पत्र भर चुके प्रत्याशी 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 13 मई को होगा। मतदान की
मतगणना 4 जून को होगी।
===============
लोकसभा निर्वाचन के लिये प्रस्तावित मदानकर्मियों का प्रशिक्षण 24 व 25 अप्रैल को
मंदसौर 22 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया
मंदसौर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लोकसभा निर्वाचन के मतदान के लिये प्रस्तावित मतदान कर्मियों ( मतदान
अधिकारी क्रं 2 एवं क्रं 3) ईवीएम उन्मुखीकरण एवं ईडीसी के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण
24 एवं 25 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण 24 अप्रैल को शासकीय महाविद्यालय
मंदसौर, कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह, सीएम राइज विद्यालय भानपुरा, शासकीय महाविद्यालय गरोठ, शासकीय
महाविद्यालय सीतामऊ, 25 अप्रैल को शासकीय महाविद्यालय मंदसौर, कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह एवं शासकीय
महाविद्याल गरोठ में आयोजित किया जाएगा।
==================
कलेक्टर श्री यादव ने 22 आदतन अपराधी को किया जिलाबदर
मंदसौर 22 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा राज्य सुरक्षा
अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत 22 आदतन अपराधी- राजु उर्फ बिन्नू उर्फ राजा पिता नन्दलाल
बावरी निवासी हरमाला, अन्सार उर्फ राजा पिता ताहिर निवासी मुल्तानपुरा, बाबु पिता मोहम्मद गुल्ला
निवासी मुल्तानपुरा, इलियास पिता इकबाल कुरैशी निवासी मर्दादिन मोहल्ला किला रोड़, राजाबाबु पिता
सुलेमान मंसूरी निवासी तितरोद, राहुल पिता बाबूलाल नाई निवासी लदूना, नितेश पिता जगदीश बॉछड़ा
निवासी निरधारी थाना नाहरगढ़, अजय पिता प्रभुलाल बॉछड़ा निवासी निरधारी थाना नाहरगढ़, रमेश पिता
वर्दीचंद बागरी निवासी डोरवाड़ा, ओमसिंह पिता विजयसिंह सौधिया राजपूत निवासी सालरिया, रामदेव पिता
बापूलाल मीणा निवासी गांधीसागर नंबर 3, डूंगरसिंह पिता विजय उर्फ वदेसिंह राजपूत निवासी थडौद,
भंवरलाल पिता दरियाब बांछड़ा निवासी बानीखेड़ी, प्रवेश उर्फ कान्हा पिता राधेश्याम पाटीदार निवासी
सुपड़ा, छगनलाल पिता रमेशचंद्र गायरी निवासी जलोदिया, तालिब पिता रशीद घोचा निवासी मुल्तानपुरा,
सादिक उर्फ सिद्दीक पिता कल्लन खां मेवाती निवासी नयापुरा, श्यामलाल पिता बालाराम खाती निवासी
खाती मोहल्ला गरोठ, आरिफ उर्फ हनिसिंह पिता सलीम गुटी निवासी मुल्तानपुरा, नाहरू पिता मोहम्मद खां
निवासी वार्ड क्रं. 02 इन्दिरा कॉलोनी मंदसौर, पियुष पिता सुभाष गुर्जर निवासी दुर्गा चौक पिपलियामंडी एवं
मांगुसिंह पिता भगवानसिंह राजपूत निवासी बरखेड़ाजयसिंह जिला मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश जारी
किया है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की
राजस्व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्व सीमा में बगैर
अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगें ।
=================
मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में एमसीएमसी से पूर्व प्रमाणित राजनैतिक विज्ञापन ही हो सकेंगे प्रकाशित
मंदसौर 22 अप्रैल 24/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश के 29
लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में चार चरणों में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। पहले चरण के छह
लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान सम्पन्न हो चुका है। दूसरे चरण में 6 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 26
अप्रैल को, तीसरे चरण में 9 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 7 मई को और चौथे चरण में 8 लोकसभा संसदीय
क्षेत्रों में 13 मई को मतदान होगा।
श्री राजन ने बताया कि प्रदेश में सभी चरणों के मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले
प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा। एमसीएमसी कमेटी से पूर्व
प्रमाणित विज्ञापन ही प्रिंट मीडिया में प्रकाशित हो सकेंगे। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा
विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। श्री राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिंट
मीडिया में मतदान की तिथि व मतदान से पूर्व दिवस पर प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों के
लिये विशेष व्यवस्था दी गई है। नियमानुसार प्रिंट मीडिया में प्रकाशन के लिए विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणन
के लिए राजनैतिक दल/आवेदकों को मतदान के दिन और मतदान से पूर्व दिवस पर विज्ञापन के प्रकाशित
होने की प्रस्तावित तिथि से दो दिन पहले जिला/राज्यस्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी
(एमसीएमसी) को आवेदन देकर पूर्व प्रमाणन कराना होगा। पूर्व प्रमाणन के पश्चात ही समाचार पत्रों में
ऐसे प्रचार विज्ञापन प्रकाशित किये जा सकेंगे।
श्री राजन ने बताया कि इसी प्रकार चौथे चरण के 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों देवास (अजा), उज्जैन
(अजा), मंदसौर, रतलाम (अजजा), धार (अजजा), इंदौर, खरगौन (अजजा) एवं खंडवा में 12 मई एवं
मतदान तिथि 13 मई को प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा।
=========================
“प्रत्येक वोट जरूरी है” पर राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रविष्टि भेजने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल है
प्रथम 51 हजार, द्वितीय 21 हजार और तृतीय 11 हजार रुपये का होगा पुरस्कार
चयनित 10 प्रतिभागियों को 5100 रुपये का दिया जाएगा विशेष पुरस्कार
मंदसौर 22 अप्रैल 24/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा
निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत बेहतर हो, इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान के
अंतर्गत “प्रत्येक वोट जरूरी है” विषय पर राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा
रहा है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र
एवं पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही 10 प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार
से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्राप्त प्रविष्टियों के मूल्यांकन के लिए एक राज्य स्तरीय
चयन समिति का गठन भी किया गया है। चयन समिति के मूल्यांकन के बाद परिणाम घोषित किये
जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को अपनी प्रविष्टि mp.mygov.in पोर्टल पर भेजनी होगी।
इसके साथ ही प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट
पर भी उपलब्ध रहेगी। गुरूवार 25 अप्रैल तक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि भेज सकेंगे।
विजयी प्रतिभागियों को यह मिलेगी पुरस्कार राशि प्रथम पुरस्कार – ₹51,000, द्वितीय पुरस्कार – ₹21,000, तृतीय पुरस्कार – ₹11,000 एवं 10 प्रतिभागियों को 5,100-5,100 रुपये का विशेष पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
नियम एवं शर्तें
प्रतिभागी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। एक प्रतिभागी की एक प्रविष्टि अधिकतम 25
से 30 शब्दों की मान्य होगी। प्रविष्टि मौलिक, अर्थपूर्ण एवं हिंदी भाषा में होना चाहिए। प्रविष्टि में किसी भी
उत्तेजक या आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग नहीं होना चाहिए। प्रतिभागी प्रविष्टि के साथ अपना नाम, पता,
मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी भी जरूर लिखें। पुरस्कार के लिए श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन मुख्य निर्वाचन
पदाधिकारी कार्यालय द्वारा गठित राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जाएगा। चयन समिति का निर्णय
अंतिम होगा। प्रतियोगिता के लिये प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 है।
=================
केसरिया जागृति मंच ने मतदान की अपील करते हुए दिलाई शपथ
एकत्रित सभी मातृशक्ति को केसरिया जागृति मंच की जिला प्रभारी सुधा फरक्या द्वारा मतदान के लिए जागरूक किया उन्होंने बताया मतदान हमारा सबसे बडा राष्ट्र धर्म है अपने मत का प्रयोग करे यह आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी है।
जिला प्रभारी सुधा फरक्या ने बताया कि नवमतदाता 18 वर्ष से अधिक आयु के वर्ग को बढचढकर मतदान मे सहभागिता करनी चाहिए और सारे काम छोड़कर सर्वप्रथम मतदान को प्रथमिकता दे आप स्वयं तो वोट डालने जाए अपने परिवार सहित आसपास के लोगो को भी प्रेरित करे । इस अवसर पर प्रेमलता आचार्य, रमीला बेन, नीलम कोडा, आशा नागदा, रेखा राठौर सहित अन्य महिलाए उपस्थित रहे।
छात्रों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. निशा महाराणा ने ‘‘जैविक संपदा को बचाने एवम प्रदूषणमुक्त पर्यावरण में हम मनुष्यों की भूमिका’’ विषय पर विस्तारपूर्वक बताते हुए प्रशिक्षणार्थियों को अपने जीवन शैली एवम कार्यशैली में उन आदतों को शामिल करने के लिए प्रेरित किया जिससे हम प्रकृति के मित्र बन सकें।
छात्राध्यापिका रेखा बैरागी ने अपने सहपाठियों को शपथ दिलाई कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे, सब्जियों और फलों के छिलके से जैविक खाद का निर्माण करेंगे, गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए दाना – पानी की व्यवस्था करेंगे, पानी का अपव्यय नहीं करेंगे, फलों के बीजों को संग्रहित कर उसका उचित उपयोग करेंगे, वृक्षारोपण कर पौधों की देखभाल करेंगे, पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिये रासायनिक पदार्थों का उपयोग नहीं करेंगे, अपने घरवालों , दोस्तों, पड़ोसियों और संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को पर्यावरण हितैषी जीवन शैली अपनाने के लिए जागरूक करेंगे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ़ व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।