कार्रवाईमंदसौरमध्यप्रदेश

आचार संहिता में नई आबादी पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1 करोड 3 लाख नगदी एवं 4 किलो चांदी की जप्त

 

मंदसोर पुलिस की सराहनीय कार्यवाही,आचार संहिता के दोरान थाना नई आबादी मंदसौर पुलिस ने की 1 करोड 3 लाख नगदी एवं 4 किलो चांदी जप्त

पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में पुलिस थाना ऩई आबादी के द्वारा श्री गोतम सोंलकी, अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सतनाम सिह, नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथा श्री वरुण तिवारी, थाना प्रभारी थाना ऩई आबादी के कुषल नेतृत्व में थाना ऩई आबादी पुलिस के द्वारा नयाखेडा हाईवे रोड से एक लग्झरी कार क्र एमएच 47 बीपी 4087 की ड्रायवर सीट एवं पास की सीट के नीचे बनी स्कीम के अंदर से 1 करोड 3 लाख रुपये नगदी एवं 4 किलो चांदी मिली जिसके संबध मे पुछताछ करने कोई दस्तावेज प्राप्त नही होने पर थाना नई आबादी मंदसौर पर जप्त की जाकर आयकर विभाग को सुचना दी गयी है जो आगामी कार्यवाही की जावेगी । वाहन स्वामी जिससे उक्त नगदी एवं चांदी जप्त की गयी – विशाल पिता मनोहर लाल सोनी उम्र 37 निवासी सराफा बाजार मंदसौर ,वाहन का ड्रायवर -मुकेश पिता ओंकारलाल घनगर उम्र 32 निवासी कचनारा थाना दलोदा जिला मंदसौर ,जप्त सामग्री- 1 करोड 3 लाख रुपये नगदी एवं 4 किलो चांदी पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में श्री वरुण तिवारी थाना प्रभारी ऩई आबादी, सउनि सुनील तोमर प्रआर 102,जितेन्द्र सिंह प्रआर 653 गगन राठोर आर 807 कन्हैयालाल मीणा आर 747 विशाल सिंह,आर 926 अनिल का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}