कार्रवाईमंदसौरमध्यप्रदेश

30 आदतन अपराधियो जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिला मन्दसौर से किया जिला बदर

 

आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के उद़देश्य से जिला मजिस्ट्रेट जिला मन्दसौर द्वारा कुल 30 आदतन अपराधियो के विरूद्ध राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत जिलाबदर के आदेश पारित किये गये।

ऽ मंदसौर पुलिस की आम जनता से अपील यदि क्षेत्र मे दिखे तो तत्काल संबंधित थाना/चौकी अथवा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे ताकि इनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके,

पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया, भापुसे द्वारा जिले मे अपराध एवं अपराधियो की गतिविधियो पर नियंत्रण रखने, आगामी लोकसभा निर्वाचन शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिले के ऐसे सक्रिय आदतन अपराधियो के आपराधि रिकार्ड के आधार पर चिन्हित कर जिला मजिस्ट्रेट, जिला मन्दसौर के न्यायालय मे मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अन्तर्गत जिला बदर की कार्यवाही किये जाने हेतु प्रकरण प्रस्तुत किये गये है ।

जिला मजिस्ट्रेट जिला मन्दसौर द्वारा कुल 30 आदतन अपराधियो के जिला बदर प्रकरण की सुनवाई पश्चात जिलाबदर के आदेश पारित किये गये जिनमें से 23 को तीन माह के लिये जिला बदर किया गया एवं अन्य 07 बदमाशो को तीन माह के लिये थाना हाजरी( प्रत्येक माह की 1 व 16 तारीख ) देने हेतु आदेशित किया गया है। आदतन अपराधी थाने पर उपस्थिति देकर यह सुनिश्चित करायेगें कि वह किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियो मे संलग्न नहीं है एवं इसी के साथ निकट भविष्य में भी किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियो मे संलग्न नहीं रहेंगें ।

जिला मजिस्ट्रेट जिला मन्दसौर के आदेश का उल्लंन किये जाना पाया जाने पर उनके विरूद्ध तत्काल मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धाराओ के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

जिलाबदर किये गये आरोपियों की सूची :-

क्र थाना नाम अवधि

1- कोतवाली इलियास पिता इकबाल कुरैशी उम्र 27 साल निवासी मर्दादिन मोहल्ला मन्दसौर 3 माह जिला बदर

2- कोतवाली सादिक उर्फ सिद्दीक पिता कल्लन खॉ मेवाती उम्र 40 साल निवासी नयापुरा मन्दसौर 3 माह जिला बदर

3- वायडीनगर अंसार उर्फ राजा पिता ताहिर सोडा उम्र 32 साल नि0 मुल्तानपुरा थाना वायडीनगर 3 माह जिला बदर

4- वायडीनगर बाबु पिता मोहम्मद गुल्ला उम्र 32 साल नि0 ग्राम मुल्तानपुरा थाना वायडीनगर 3 माह जिला बदर

5- वायडीनगर आरिफ उर्फ हनीसिंह पिता सलीम गुटी उम्र 28 साल निवासी ग्राम मुल्तानपुरा 3 माह जिला बदर

6- वायडीनगर नाहरु पिता मोहम्मद खां उम्र 39 साल निवासी वार्ड क्र02 इन्द्रा कालोनी मन्दसौर 3 माह जिला बदर

7- वायडीनगर तालिब पिता रशीद घोचा उम्र 28 साल मुल्तानपुरा थाना वायडीनगर 3 माह जिला बदर

8- पिपलियामण्डी पियुष पिता सुभाष गुर्जर उम्र 24 साल निवासी दुर्गा चौक पिपलियामण्डी 3 माह जिला बदर

9- पिपलियामण्डी मांगुसिंह पिता भगवानिंसह राजपूत उम्र 35 साल निवासी बरखेडा जयसिंह थाना पिपलियामण्डी 3 माह जिला बदर

10- पिपलियामण्डी रामप्रसाद पिता शंकरलाल महाजन उम्र 58 साल जाति पोरवाल निवासी पिपलियामण्डी 3 माह जिला बदर

11- पिपलियामण्डी प्रवेश उर्फ कान्हा पिता राधेश्याम पाटीदार उम्र 27 साल निवासी ग्राम सुपडा थाना पिपलियामण्डी 3 माह जिला बदर

12- पिपलियामण्डी छगनलाल पिता रमेशचन्द्र गायरी उम्र 35 साल निवासी जलोदिया थाना पिपलियामण्डी 3 माह जिला बदर

13- पिपलियामण्डी डुंगर सिंह पिता विजय उर्फ वदेसिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी थडोद पिपलियामण्डी 3 माह जिला बदर

14- नारायणगढ राजु उर्फ बिन्नु उर्फ राजा पिता नंदलाल बावरी उम्र 30 साल निवासी हरमाला नारायणगढ 3 माह जिला बदर

15- नारायणगढ रमेश पिता वर्दीचन्द्र बागरी उम्र 42 साल निवासी डोरवाडा नारायणगढ 3 माह जिला बदर

16- दलोदा भंवरलाल पिता दरियाब जाति बाछडा उम्र 27 साल निवासी बानीखेडी दलोदा 3 माह जिला बदर

17- नाहरगढ अजय पिता प्रभुलाल बाछडा उम्र 25 साल निवासी निरधारी थाना नाहरगढ 3 माह जिला बदर

18- नाहरगढ नितेश पिता जगदीश बाछडा उम्र 34 साल निवासी निरधारी थाना नाहरगढ 3 माह जिला बदर

19- सीतामऊ राजाबाबु पिता सुलेमान मंसूरी उम्र 48 साल नि0 तितरोद थाना सीतामऊ 3 माह जिला बदर

20- सीतामउ ओमसिंह पिता विजयसिंह सौधिया राजपूत उम्र 29 साल निवासी सालरिया थाना सीतामउ 3 माह जिला बदर

21- सीतामउ राहुल पिता बाबुलाल नाई उम्र 24 साल निवासी लदुना 3 माह जिला बदर

22- गरोठ श्यामलाल पिता बालाराम खाती उम्र 34 साल निवासी खाती मोहल्ला गरोठ 3 माह जिला बदर

23- गांधीसागर रामदेव पिता बापूलाल मीणा उम्र 40 साल निवासी गांधीसागर नंबर 03 थाना गांधीसागर जिला मन्दसौर 3 माह जिला बदर

जिला मन्दसौर के समस्त गणमान्य आम नागरिको से अपील की जाती है कि जिला बदर किये गये 30 आरोपी यदि जिले एवं थानो की सीमा मे पाये जाते है तो उनकी गतिविधिया/उपस्थिति की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम मन्दसौर के फोन नम्बर 07422-220500, मोबाईल नम्बर 7049101039 तथा सम्बंधित थाने पर देवे ।

इसी प्रकार थाना हाजिरी हेतु उक्त 07 आरोपी पुनः आपके थाना क्षेत्र मे किसी आपराधिक गतिविधि मे संलिप्त पाये जाते है तो उनके अपराध के सम्बंध मे भी पुलिस कंट्रोल रूम एवं थाने पर सूचना देवे ।

आपके द्वारा दी गई सूचना पर आपकी पहचान को गोपनीय रखा जाएगा व सम्बंधित बदमाश के विरूद्ध तत्काल मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}