*घाणावार तेली समाज का महाकुंभ सामुहिक विवाह सम्मेलन आज* *तुलसी विवाह एवं 18वा सामुहिक विवाह सम्मेलन में 26 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे

*घाणावार तेली समाज का महाकुंभ सामुहिक विवाह सम्मेलन आज*
- *तुलसी विवाह एवं 18वा सामुहिक विवाह सम्मेलन में 26 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे*
*पालसोड़ा- मालवा मेवाड घाणावार तेली समाज द्वारा आयोजित 18 वा आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम आज 23 अप्रैल मगंलवार को नीमच जिले से लगभग 18किलो मीटर दूर स्थिति महामाया भादवामाता की पावन धरा पर सामुहिक विवाह सम्मेलन होने जा रहा है विवाह समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण पंडियार पालसोड़ा सचिव प्रकाश दशौरा बड़कुआ ,कोषाध्यक्ष सत्यनारायण गुणेरिया नलखेड़ा उपाध्यक्ष नाथूलाल पंचोली मोरवन मोडीराम पंडियार(पूर्व अध्यक्ष पालसोड़ा )मीडिया प्रमुख निर्मल राठौर दीपक राठौर (गुंदारिया ) पालसोड़ा ने बताया की समाज के इस 18वा महाकुंभ सामुहिक विवाह सम्मेलन के इस महाकुंभ में मध्यप्रदेश एवम् राजस्थान के हजारों स्जाति बंधु किस पुनीत अयोजन में अपनी सह भागिता करेगे जिसमे में 26 कन्याओं का विवाह विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित आचार्य विकास जी शर्मा द्वारा विवाह सम्मेलन सम्पन्न करवाया जाएगा भादवामाता में घाणावार तेली समाज विवाह सम्मेलन में तुलसी विवाह में भगवान चारभुजा मंदिर निंबाहेड़ा बारात आयेगी जिसके बाद बैंड बाजे साथ पुष्प वर्षा से स्वागत किया जायेगा गणपति स्थापना प्राप्त 7:00 बजे, पंजीकृत वर – वधु आगमन 8:बजे, अतिथियों का सम्मान 11बजे तोरण कार्यक्रम, 12: 15 बजे सामुहिक स्नेहभोज 10:00 बजे बिदाई 3:30 बजे उसके समिति द्वारा उपहार स्वरूप दी पलंग लकड़ी का,अलमारी , 21नग बर्तन, मंगलसूत्र सोने (6 पक्के मोती सहित ) पायजेब बिछुड़ी चांदी की, बिस्तर सेट का पोषक वर – वधु की आदि उपहार स्वरूप दिया जायेगा I कायर्कम मुख्य अतिथि
विधायक दिलीप सिंह परिहार नीमच ओमप्रकाश सकलेचा जावद माधव मारू मनासा
विधायक विपिन जैन मंदसौर शमिल होंगे।