गरोठमंदसौर जिला
महिला बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में, स्वीप प्लान अंतर्गत गतिविधियां आयोजित

*******************************
रैली, शपथ मानव श्रृंखला का आयोजन
गरोठ—आगामी लोकसभा चुनाव के तहत शत प्रतिशत मतदान को लेकर एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी एवं महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती राखी बारिया के नेतृत्व में स्वीप प्लान अंतर्गत गरोठ जनपद पंचायत ,नगर परिषद गरोठ शामगढ़ में गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
जिसके तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों गोपालपुरा, सेक्टर खड़ावदा,बरामा, कानपुर,सगोरिया,सुरंजना में मतदाता जागरूकता रैली शपथ, एवं मानव श्रृंखला बनाकर आगामी 13 मई 2024 को मतदान शत प्रतिशत किए जाने का संकल्प लिया गया। जिसके लिए महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती राखी बारिया द्वारा निरंतर क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से संपर्क किया जा रहा है।