मंदसौरमंदसौर जिला
जेएसजी मेन द्वारा आयोजित किया गया वृहद रक्तदान शिविर, 57 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक दिवस
मन्दसौर। सकल जैन समाज मंदसौर के नेतृत्व में जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा जिला चिकित्सालय के सहयोग से श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान एवं रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम चंद्रपुरा मंदसौर पर किया गया।
ग्रुप अध्यक्ष संजय दोशी ने बताया कि इस वृहद रक्तदान शिविर में 57 रक्तवीरों ने अपना रक्तदान कर भगवान महावीर के जियो और जीने दो के संदेश को आत्मसात किया। ग्रुप द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जैन सोश्यल ग्रुप मेन द्वारा किये गये पुनीत कार्य के लिये जिला चिकित्सालय की ओर से भी प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
विधायक श्री जैन दम्पत्ति ने भी पुत्र सहित किया रक्तदान- ग्रुप सचिव राजेश सिंघवी ने बताया कि भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में विधायक विपिन जैन व उनकी पत्नी सोनाली जैन व पुत्र अमन जैन ने रक्तदान कर सभी को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में ग्रुप अध्यक्ष संजय दोशी, उनके पुत्र सम्यक दोशी, निवृत्तमान अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ,संचालक मंडल सदस्य मयूर सुराणा, गौरव मेहता, ग्रुप सदस्य अंकित कीमती व अमीषी कीमती , कपिल नाहटा ,संदीप बाफना, शैलेंद्र जैन, अमन जैन, डॉ अभिजीत जैन, अनिल चौधरी, अनिल डांगी, संदीप ओस्तवाल सहित 57 ने रक्तदान किया।
विधायक श्री जैन दम्पत्ति ने भी पुत्र सहित किया रक्तदान- ग्रुप सचिव राजेश सिंघवी ने बताया कि भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में विधायक विपिन जैन व उनकी पत्नी सोनाली जैन व पुत्र अमन जैन ने रक्तदान कर सभी को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में ग्रुप अध्यक्ष संजय दोशी, उनके पुत्र सम्यक दोशी, निवृत्तमान अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ,संचालक मंडल सदस्य मयूर सुराणा, गौरव मेहता, ग्रुप सदस्य अंकित कीमती व अमीषी कीमती , कपिल नाहटा ,संदीप बाफना, शैलेंद्र जैन, अमन जैन, डॉ अभिजीत जैन, अनिल चौधरी, अनिल डांगी, संदीप ओस्तवाल सहित 57 ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंदसौर विधायक विपिन जैन, सकल जैन समाज के अध्यक्ष दिलीप लोढ़ा, सकल जैन समाज के निवृत्तमान अध्यक्ष प्रदीप कीमती, सकल जैन समाज के संयोजक सुरेंद्र लोढ़ा ,महामंत्री प्रताप कोठारी, कोषाध्यक्ष विकास भंडारी सीए, मंदसौर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दिलीपसिंह गुर्जर , जैन सोशल ग्रुप के संरक्षक विजेंद्र सेठी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सुराणा, हिम्मत डांगी सहित बड़ी संख्या में ग्रुंप के सदस्यों ने उपस्थत रहकर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया।