गरोठमंदसौर जिला
विधायक सिसौदिया ने प्रजापति समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन दूधाखेड़ी माताजी में सहभागिता की

गरोठ– गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र विधायक चंदर सिंह सिसौदिया ने गांव दुधाखेड़ी माताजी प्रांगण में प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में सहभागिता की। और सभी 11नवयुगल जोड़ो को आशीर्वाद दिया। अध्यक्ष मांगीलाल प्रजापत, हीरालाल प्रजापत, कैलाश प्रजापत, मुकेश प्रजापत, कमलेश प्रजापत द्वारा विधायक चंदर सिंह सिसौदिया का जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया गया। विधायक चंदर सिंह सिसौदिया ने सम्मेलन में समाज बंधुओ से निवेदन किया गया कि शादी समारोह सामूहिक सम्मेलन में किया जाए, गरीब अमीर सब एक सम्मान, पैसे का खर्चे कम होगा, और इसका बोझ किसी गरीब के ऊपर ना पड़ेगा। इस अवसर पर रामगोपाल पाटीदार कालाखेड़ा, गोपाल सिंह सिसोदिया, सुंदरलाल परमार आदि उपस्थित रहे।