
////////////////////////////////
ताल –शिवशक्ति शर्मा
ताल नगर परिषद के वार्ड नंबर ग्यारह पुराना पोस्ट आफिस मार्ग पर निवासरत 90 वर्षीय वृद्ध महिला अनुसुइया देवी मनोहर लाल शर्मा बीएलओ अब्दुल राशिद खान शिक्षक प्राथमिक विद्यालय क्रमांक एक ताल की लापरवाही से लोकसभा निर्वाचन 24 के मतदान से वंचित रह गई। जबकि निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है,जिसकी खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई।अनुसुइया देवी की तबीयत खराब होने के कारण वह अपने ज्येष्ठ पुत्र सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक शिवशक्ति शर्मा के पास रह रही है जो वार्ड नंबर एक राजेन्द्र वार्ड ताल पर निवासरत है।उनका शेष परिवार वार्ड नंबर ग्यारह पुराना पोस्ट आफिस मार्ग पर ही निवासरत है। अफसोस कि बीएलओ अब्दुल राशिद खान द्वारा परिवार के किसी सदस्य से उनके संबंध में कोई पूछताछ व जानकारी नहीं ली गई। परिणाम स्वरूप वृद्ध महिला लोकसभा निर्वाचन- 24 के मतदान से वंचित-रह गई।अब मजबूरन 13 मई को मतदान केंद्र पर लेजाकर मतदान कराना पड़ेगा।
बीएलओ की ऐसी लापरवाही से हो सकता है और भी कोई वंचित रहने का संदेह है।
स्मरण रहे विधानसभा निर्वाचन में भी इनको वंचित किया गया परिणामस्वरूप मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करना पड़ा था।
क्या जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधीश रतलाम इस प्रकरण में संज्ञान लेकर बीएलओ की गंभीर लापरवाही पर योग्य कार्रवाई करेंगे?