मंदसौरमंदसौर जिला

तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर सकल जैन समाज का विशाल चल समारोह निकला, जगह-जगह हुआ स्वागत


मंदसौर। सकल जैन समाज मंदसौर के द्वारा कल रविवार को तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में विशाल चल समारोह निकाला गया। भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत रविवार को सकल जैन समाज के तत्वावधान में विशाल समारोह निकाला गया। बीपीएल चौराहा स्थित श्री शांतिनाथ जिनालय दिगंबर जैन मंदिर तार बंगला से चल समारोह प्रारंभ हुआ यह चल समारोह हॉस्पिटल रोड, गांधी चौराहा, पंडित नेहरू बस स्टैंड, भंडारी ब्रदर्स होता हुआ कलाखेत, घंटाघर, सदर बाजार, मंडी गेट, प्रतापगढ़ पुलिया, पशुपतिनाथ नई पुलिया होते हुए यह चल समारोह चंद्रपुरा में मेनरोड स्थित श्री आर्यरक्षित जैन तीर्थ धाम पहुंचा। यहां सकल जैन समाज की गौतम प्रसादी का आयोजन भी किया गया। सकल जैन समाज नवमनोनीत अध्यक्ष श्री दिलीप लोढ़ा, निर्वत्तमान अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती, संयोजक श्री सुरेंद्र लोढा, कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ प्रतिनिधि सभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री पदम कुमार टाटिया एवं कोटा विश्वविद्यालय की उप कुल सचिव डॉक्टर जोली भंडारी का पूरे चल समारोह के मार्ग में जैन समाज की कई इकाइयों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों  द्वारा माला पहननाकर स्वागत किया गया।
चल समारोह के मार्ग में नव मनोनीत महामंत्री प्रताप सिंह कोठारी, कोषाध्यक्ष विकास भंडारी सीए, महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री श्रीमती चंचल अभय चोरड़िया, युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री रितेश पोखरना, उपाध्यक्ष अभिनव जैन, सकल जैन समाज के महामंत्री सुनील तलेरा, गोपी अग्रवाल, उप संयोजक अरविंद मेहता, संजय मुरडिया, अशोक मारु का भी माला पहनाकर कई संस्थाओं ने स्वागत किया। बैंड बाजे  के साथ निकले इस जुलूस के मार्ग में युवक युवतियों ने नृत्य कर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। पूरे चल समारोह के मार्ग में जैन समाज के धर्मालुजनों  ने त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की जैसे ओजस्वी नारे लगाकर अपने भाव की अभिव्यक्ति की। महिला प्रकोष्ठ की बहनों ने कतारबद्ध होकर अहिंसा परमोधर्म के संदेश देने वाली तख्तियां हाथों में लेकर चल समारोह में भागीदारी की।
 उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा सहित कई जनप्रतिनिधि हुए जुलूस में शामिल- सकल जैन समाज के आमंत्रण पर मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद बंशीलाल गुर्जर, विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, मध्य प्रदेश के शासन के पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा, नपा अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, लोकसभा चुनाव प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत सहित कई जनप्रतिनिधियों ने इस चल समारोह में सहभागिता की । चल समारोह में जैन समाज की कई संस्थाओं ने उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा, सांसद श्री गुर्जर, विधायक श्री जैन का भी माला पहनाकर स्वागत किया।
 इन्होंने की चल समारोह में सहभागिता- चल समारोह में सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष कमल बाफना, राजेंद्र अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल हक्कू भाई , नरेंद्र नाहटा,  राजमल गर्ग अंकित, मंगेश भाचावत, डॉ. राजकुमार बाकलीवाल, ओसवाल लोढेसाथ समाज अध्यक्ष सुरेंद्र नलवाया, शांतक्रांति जैन श्रावक संघ अध्यक्ष विमल पामेचा, सकल दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष अजय बाकलीवाल, श्रमण संघ नई आबादी अध्यक्ष अशोक उकावत, महामंत्री मनोहर नाहटा, नवयुवक परिषद अध्यक्ष अशोक झेलावत, आराधना भवन श्री संघ अध्यक्ष दिलीप राका, रूपचाँद आराधना भवन अध्यक्ष दिलीप डांगी, हस्तीमल जैन, प्रकाश रातडिया,  समाजसेवी नरेन्द्र मेहता, निर्विकार रातड़िया, कमल कोठारी, श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष अरविन्द बोथरा, युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री रितेश पोखरना, उपाध्यक्ष अभिनव जैन. म.प्र. युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा, भाजपा नेता हिम्मत डांगी, समाजसेवी कांतिलाल रातड़िया, नरेन्द्र रांका, राजकुमार चपरोत, अशोक झेलावत, विजय सुराना, अशोक उकावत, सुनील मारू, गौरव मित्तल, हेमंत चण्डालिया, नवीन सखलेचा, शिखर धींग, प्रणय धाकड़, अंकित कीमती, जितेन्द्र लोढ़ा, राकेश दुग्गड़, अक्षय मारू, इशान जैन, दीपक लोढ़ा, अमन सखलेचा, जयेश डांगी, अंशुल कोठारी, अभय श्रीमाल, अंकित छाजेड़, अनिकेत जैन, शैलेन्द्र जैन, अभिषेक जैन, जय नाहर, चिराग जेतावत, अक्षय जैन, पिंकेश चौरड़िया, सिद्धार्थ पामेचा, दिशांत डांगी, संदीप जैन, रिंकेश पाटनी, अर्पित कुदार, प्रियांश डूंगरवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

सकल जैन समाज के चल समारोह का जेएसजी गोल्ड संगिनी ने किया भव्य स्वागत
मन्दसौर। भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में रविवार को निकले चल समारोह में जैन सोश्यल गोल्ड संगिनी द्वारा सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री दिलीप  लोढा, सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्री अजय बाकलीवाल, सकल दिगंबर जैन समाज महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री श्रीमती चंचल चौरडिया एवं समस्त पदाधिकारियों का  का मोतियों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
साथ ही सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री बनी निकिता कियावत एवं सह मंत्री श्रीमती रश्मि जैन का स्वागत भी संगिनी सखियों द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर संगिनी गोल्ड की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती राखी गांधी, अध्यक्ष अनीता मिण्डा, उपाध्यक्ष संगीता खाबिया, सचिव रश्मि जैन, सहसचिव शैलू जैन, कोषाध्यक्ष निकिता कियावत एवं सदस्य ज्योति मेहता, रंजना जैन, माया गांधी, कीर्ति मिंडा एवं समस्त सदस्यताएं उपस्थिति रही। कार्यक्रम की जानकारी जैन सोशल ग्रुप गोल्ड  संगिनी अध्यक्ष श्रीमती अनीता अरविंद मिंडा द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}