गरोठमंदसौर जिला
स्वीप प्लान अंतर्गत गतिविधियां आयोजित

गरोठ–सहायक निर्वाचन अधिकारी चन्दरसिंह सोलंकी के निर्देशानुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी वीरेंद्र मेहता एवं महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती राखी बारिया के नेतृत्व में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप प्लान अंतर्गत प्रतिदिन हर वार्डो में मतदाताओं कों जागरूक किया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत वार्ड 8 गरोठ में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सुनीता गुप्ता एवं वार्ड प्रभारी के साथ सगोरिया, गुराडिया माता, शादी समारोह,पावटी, मतदान केंद्र,190, 194,195, में मतदाताओं कों शपथ दिलवाई गयी एवं गतिविधिया आयोजित की गई।